भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 18 February 2018
मालाबार गोल्ड एंड डायमंडस के लिए अनिल कपूर
नॉएडा में अनिल कपूर
एक तरफ, जहाँ नीरव मोदी भारतीय बैंकों को ११ हजार करोड़ से ज्यादा का चूना
लगा कर, विदेश में ऐश कर रहा है, वहीँ देश में ज्वेलरी का बाज़ार उतनी ही तेज़ी से
फूलफल रहा है। बॉलीवुड और दक्षिण की फिल्मों के तमाम सितारे इनके आभूषणों की चमक से चौंधियाए और सजे हुए हैं। अब यह बात दीगर है कि कभी अनिल कपूर की तरह गीतांजलि ज्वैलरस के लिए सक्रीय रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा गीतांजलि ज्वेल्स से कथित रूप से
धोखा खाती हैं और पुलिस कंप्लेंट लिखवाती हैं, वहीँ दूसरी बॉलीवुड और दक्षिण के
सितारे ज्वैलरस पर फ़िदा हुए जा रहे हैं। अब मालाबार गोल्ड एंड डायमंडस को ही लीजिये। आजकल, अभिनेता अनिल कपूर इस ब्रांड के लिए सक्रिय हैं। करीना कपूर इस ब्रांड की एम्बेसडर हैं। पिछले साल इस ज्वैलर का एक शोरूम दुबई में खोला गया था। इसकी शुरुआत
अनिल कपूर ने की थी। इस साल, अनिल कपूर जनवरी में ब्रांड के राजकोट शोरूम का
उद्घाटन कर आये हैं। जनवरी में ही साउथ की बड़ी अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने
हैदराबाद में दो शोरूम का उद्घाटन किया था। आज अनिल कपूर ने नॉएडा में इस ब्रांड के
नए शोरूम का उद्घाटन किया। यानि कि फिलहाल यह सितारे प्रियंका चोपड़ा की तरह इस ब्रांड से अभी तक धोखा नहीं खाए हैं। प्रियंका चोपड़ा को भी गीतांजलि ज्वैलरस के
धोखे की भनक तब लगी, जब नीरव मोदी हजारों करोड़ लपेट कर विदेश भाग गया। इसे खुद का दामन साफ़ दिखाने की कोशिश भी कही जा सकती है। साफ है कि जब तक नगदी मिलेगी, नहीं सुधरेंगे यह फिल्म सितारे !
No comments:
Post a Comment