क्या,
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की जोड़ी फिर बनेगी ? शैलेश आर सिंह एक स्वतंत्र
फिल्म निर्माता हैं. उन्होंने, बस एक पल, दिल कबड्डी और तनु वेड्स मनु के अलावा
अलीगढ, मदारी और सिमरन जैसी फिल्मों का निर्माण भी किया है . वह ऐश्वर्या राय
बच्चन और अभिषेक बच्चन की पति-पत्नी जोड़ी को लेकर कोप फिल्म बनाना चाहते हैं. यह
फिल्म उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर होगी. इस फिल्म में ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों
ही पुलिस किरदार करेंगे. इस जोड़ी ने अब तक, ढाई अक्षर प्रेम के, कुछ न कहो, उमराव
जान, धूम २, गुरु, सरकार राज और रावण जैसी फ़िल्में एक साथ की हैं. कुछ फिल्मों में
यह नायक नायिका थे. धूम २ और गुरु की बात न की जाए तो यह जोड़ी अभी तक दर्शकों को
आकर्षित नहीं कर सके हैं. इसके बावजूद इन दोनों को जोड़ी में लेने की कोशिश की जाती
रही है. अब शैलेश ऐसा ही एक प्रयास कर रहे हैं. लेकिन, कुछ समय पहले यह खबर थी कि बजट
के झंझटों के कारण इस जोड़ी की फिल्म को बंद कर दिया गया है. यह भी कहा गया कि
ऐश्वर्या राय फिल्म की स्क्रिप्ट में काफी बदलाव चाहती थी. बहरहाल, अब कहा जा रहा
है कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को लेकर यह फिल्म बनाई जाएगी. ज़ल्द ही इस फिल्म
की दूसरी महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया जायेगा. यह भी खबर है कि शैलेश इस
फिल्म के निर्देशन के लिए किसी नए निर्देशक की तलाश में हैं. अगर यह फिल्म बनाई
जाती है तो फिल्म की तुलना बेशरम से होगी . रणबीर कपूर अभिनीत बेशरम में रणबीर के
माँ-पिता नीतू सिंह और ऋषि कपूर ने पुलिस किरदार किये थे, जो एक ही थाने में तैनात
थे. बेशरम के निर्देशक अभिनय कश्यप ने
अपनी फिल्म में रियल लाइफ पति-पत्नी और माँ-पिता को इसी लिए लिया था कि दर्शकों का
फिल्म के प्रति कौतूहल बढेगा. लेकिन, दबंग जैसी फिल्म के निर्देशक की बेशरम बॉक्स
ऑफिस पर धुल चाट गई थी.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday 28 February 2018
क्या फिर बनेगी अभिषेक-ऐश्वर्या जोड़ी ?
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment