Thursday, 15 February 2018

आल ब्लैक स्टार कास्ट फिल्म ब्लैक पैंथर

कल (शुक्रवार १६ फरवरी को) रिलीज़ हो रही ब्लैक पैंथर, मार्वल सिनैमेटिक यूनिवर्स की पहली अश्वेत सुपर हीरो फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन रयान कूगलर ने किया है। इस फिल्म को सर्व अश्वेत फिल्म कहा जा रहा है, क्योंकि फिल्म के निर्देशक रयान कूगलर अश्वेत हैं। फिल्म में ब्लैक पैंथर यानि टीछल्ला का किरदार करने वाले अभिनेता चैडविक बोसमैन भी अश्वेत है। इनके अलावा माइकल बी जॉर्डन, लुपिता न्योंग, डनाई गुरिरा, मार्टिन फ्रीमैन, डेनियल कालूया, लेटिटिआ राइट, विंस्टन ड्यूक, एंजेला बासेट, फारेस्ट व्हिटकर और एंडी सर्किस भी अश्वेत एक्टर हैं। वाकंदा का राजा टी’छल्ला वापस आता है तो पाता है कि उसके लिए चुनौती गंभीर है । यह चुनौती दुनिया के अस्तित्व के लिए खतरनाक है । इस पर वह अपनी सुपर पॉवर को प्राप्त कर ब्लैक पैंथर के रूप में चुनौती का सामना करने निकल पड़ता है । यह फिल्म प्रेसिडेंट डे वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है । अब तक इस फिल्म को पूरी दुनिया में, जैसी एडवांस बुकिंग मिली है, उससे यह फिल्म सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली सुपर हीरो फिल्मों में शुमार हो जायेगी । यह श्वेत प्रधान अमेरिका में अश्वेत शक्ति का प्रदर्शन भी होगा ।  



No comments: