जिम सरभ और
सलमान खान ! जिम सरभ ने अभी तक सलमान खान
के साथ कोई फिल्म नहीं की है। लेकिन, वह परदे पर सलमान खान को करने जा रहे हैं। राजकुमार हिरानी निर्देशित संजय दत्त बायोपिक
में जिम सरभ के सलमान खान की भूमिका करने की खबर है। मुंबई के एक अख़बार के अनुसार संजय दत्त बायोपिक
में शुरूआती दौर के संजय दत्त का ज़िक्र है। बताते चलें कि संजय दत्त और सलमान खान आपस में अच्छे दोस्त थे और हैं भी। इसे दिखाने के लिए जिम सरभ को सबसे
उपयुक्त चेहरा माना गया है। जिम सरभ की
शक्ल शुरूआती दौर के सलमान खान जैसी लगती है।
इसलिए,
जिम सरभ
बायोपिक फिल्म में संजय दत्त बने नज़र आएंगे।
यह देखना दिलचस्प होगा कि हिंदुस्तान के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक
सलमान खान के रील किरदार को हिंदी फिल्मों का एक खतरनाक खलनायक कर रहा है। जिम सरभ
के हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत नीरजा फिल्म से हुई थी। इस रियल घटना वाली फिल्म में जिम सरभ ने एक आतंकवादी खलील की
भूमिका की थी। इस भूमिका से जिम ने खुद की
पहचान बना ली। इस फिल्म के बाद जिम सरभ की
अ डेथ इन द गंज,
राब्ता और
पद्मावत जैसी फ़िल्में कर चुके हैं। ख़ास
बात यह है कि इन सभी फिल्मों में उनकी
भूमिका खल चरित्र वाली थी। पद्मावत ने वह
खलनायक खिलजी के आकर्षण मलिक कफूर बने थे।
अब वह बायोपिक में सलमान खान का किरदार कर रहे हैं तो यह एक खलनायक के नायक बनने जैसा प्रतीत होता
है। इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार
रणबीर कपूर कर रहे हैं। ख़ास बात यह है कि बायोपिक फिल्म में नीरजा वाली सोनम कपूर
भी हैं। फिल्म में सोनम टीना मुनीम
का किरदार कर रही हैं। ध्यान रहे कि संजय दत्त की डेब्यू हिंदी फिल्म
रॉकी की नायिका टीना मुनीम ही थी। संजय
दत्त और टीना मुनीम का रोमांस काफी मशहूर
हुआ था।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 17 February 2018
हिंदी फिल्मों का खलनायक जिम सरभ बन रहे सलमान खान
Labels:
खबर है,
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment