Tuesday 27 February 2018

एफिसिएंट इंश्योरेंस ब्रोकर्स एप की लॉन्चिंग पर जेनिफर विंगेट

इंश्योरेंस कारोबार से जुड़ी कंपनी इंश्योर एफीसेंट जल्द अपनी एप लॉन्च करने जा रही है। इस ऍप के जरिए बेहद आसानी से इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदी जा सकती है। आपको बता दें कि इस कंपनी ने जुलाई २०१७ से कारोबार शुरू किया है। इस समय कंपनी के कारोबार का विस्तार ७ राज्यों के ९ शहरों में हो चुका है। कंपनी अगले १२ महीने में ९ और जगहों पर अपने ऑफिस खोलने जा रही है। इसके अलावा कंपनी विदेशों में भी विस्तार करेगी। कंपनी की योजना सिंगापुर और लंदन में नए ऑफिस खोलने की है। पिछले दिनों, टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विनगेट ने कंपनी की नई एप को मुंबई में लॉन्च लांच किया । कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोई भी अब बेहद आसानी से इंश्योरेंस प्लान खरीद सकता है। इसके अलावा कंपनी ऑफलाइन सपोर्ट भी मुहैया कराएगी।  कंपनी का कहना है कि उनकी समर्पित टीम ग्राहकों की सभी समस्याओं का समधान करने में सक्षम है। कंपनी के निदेशक राकेश राठी ने बताया, "बीमा को हर जगह प्रक्रिया में आखिरी चीज के रूप में देखा जा रहा है। मैं लंबे समय से पहले महसूस करता रहा हूँ कि हमें अपने ग्राहकों के लिए सलाहकार होना।"



No comments: