काफी लोग नहीं पहचान पाए होंगे। निर्देशक नीरज पांडेय की फिल्म ऐय्यारी में मनोज बाजपेयी की बीवी का एक किरदार है। वह वर्किंग वुमन है। लेकिन, अपने पति के ज़्यादातर बाहर रहने के बावजूद, उससे नाराज होने के बजाय, अपना घर बखूबी सम्हाले रखती है। यह किरदार काफी छोटा है। मगर अपनी मौजूदगी जताता है। क्या आप जानते हैं इस भूमिका को परदे पर किसने किया है ? अगर नहीं तो बताये देते हैं। यह अभिनेत्री और कोई नहीं अभिनेता राज बब्बर और नाट्यकर्मी और फिल्म अभिनेत्री नादिरा ज़हीर बब्बर की बेटी जूही बब्बर हैं। जूही, २००३ में रिलीज़ फिल्म काश आप हमारे होते में गायक से अभिनेता बने सोनू निगम की नायिका के बतौर फिल्म डेब्यू किया था। फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई। इस असफलता का खामियाज़ा सबसे ज़्यादा जूही बब्बर को भुगतना पड़ा। सोनू निगम तो फिर गीत गाने में मगन हो गए। लेकिन, जूही एक बार जो उखड़ी तो जम नहीं सकी। उन्होंने जिमी शेरगिल के साथ एक पंजाबी फिल्म के अलावा फिल्म अंस लव फॉरएवर भी की। इसके बाद वह थिएटर में व्यस्त हो गई। इस बीच जूही की ज़िन्दगी में कई उतार चढ़ाव आये। उनका विवाह फिल्म डायरेक्टर बिजॉय नाम्बियार से हुआ, जो तलाक़ पर ख़त्म हो गया। इसके बाद , उन्होंने अपने नाटकों के एक्टर अनूप सोनी से विवाह कर लिया। अब यह जोड़ा काफी खुश है। अब वह कोई १२ साल बाद कैमरे के सामने हैं। क्या चरित्र भूमिका से जूही की वापसी बॉलीवुड को महका पाएगी ? जवाब तो वक़्त के घेरे में है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 16 February 2018
क्या फिर महकेगी जुही बब्बर सोनी !
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment