फिल्म रेड के राहत फ़तेह अली खान के गाये तनिष्क बागची द्वारा रिक्रिएट गीत सानू एक पल चैन न आये के इस विडियो में रेड की कहानी की ओर संकेत दिया गया है। अजय देवगन एक इनकम टैक्स ऑफिसर हैं। इलीना डिक्रूज़ उनकी पत्नी बनी हैं। इस गीत में पति पत्नी के सम्बन्ध का महत्त्व बताने के साथ रेड पर गए पति के लिए चिंतित पत्नी की चिंता का चित्रण भी हुआ है। लेकिन, यह गीत बहुत प्रभावशाली नहीं बन पड़ा है। राहत फ़तेह अली खान आपने चच्चू नुसरत फ़तेह अली खान के गीतों के रिमिक्स गा गा कर बॉलीवुड से बिना टैक्स दिए नोट बटोर रहे हैं। यह गीत अजय देवगन की पिछले साल रिलीज़ फिल्म बादशाओ के राहत द्वारा ही गाये गए तेरे रश्क ए कमर गीत जैसा है। फिल्मांकन भी काफी कुछ वैसा ही हुआ है। वैसे इस फिल्म का ट्रेलर उम्मीद पैदा करता है। इस फिल्म का निर्देशन उन राजकुमार गुप्ता ने किया है, जो आमिर और नो वन किल्ड जेसिका का निर्देशन कर चुके हैं। रेड में सौरभ शुक्ल अपनी भूमिका से सब पर भारी नज़र आते हैं। ऊपर देखिये इस गीत को।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 13 February 2018
चच्चू नुसरत के गीतों पर राहत की 'रेड'
Labels:
Ajay Devgan,
Ileana D'Cruz,
अजय देवगन,
इलीना डिक्रूज़,
वीडियो
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment