Showing posts with label Ileana D'Cruz. Show all posts
Showing posts with label Ileana D'Cruz. Show all posts

Wednesday, 31 October 2018

अनीस बज्मी की चार फ़िल्में


अनीस बज़्मी की पिछली फिल्म मुबारकां २८ जुलाई २०१७ को रिलीज़ हुई थी। अनीस बज़्मी ने अपने २३ साल लम्बे फिल्म करियर में केवल १२ फ़िल्में ही निर्देशित की हैं।  इस लिहाज़ से, उनकी किसी फिल्म का २०१८ में रिलीज़ न होना, स्वाभाविक था।

देर आये, लेकिन क्या खूब आये 
लेकिन, ख़ास बात यह रही कि इस दौरान अनीस बज़्मी किस फिल्म में काम कर रहे हैं, उसकी भी कोई खबर नहीं थी।  लेकिन, अब देर आयद, दुरुस्त आयद। देर से आये अनीस बज़्मी की तीन फिल्मों की आयद होगी।

पागलपंथी 
पहली फिल्म पागलपंथी होगी।  इस फिल्म में, वेलकम बैक (२०१५) के अनिल कपूर और जॉन अब्राहम होंगे।  इस फिल्म के निर्माता कुमार मंगत के पैनोरमा स्टूडियोज के साथ जॉन अब्राहम होंगे।

नो एंट्री में एंट्री 
दूसरी फिल्म नो एंट्री में एंट्री होगी। जैसा कि काफी समय से सुनते आ रहे हैं, यह फिल्म अनीस बज़्मी की २००५ में रिलीज़ फिल्म नो एंट्री की सीक्वल फिल्म होगी।  लेकिन, इस सीक्वल फिल्म में मूल फिल्म के एक्टरों में सिर्फ अनिल कपूर ही होंगे । फिल्म में उनके साथ एंट्री अर्जुन कपूर करेंगे।


बोनी कपूर की फिल्म में चाचा भतीजा ! 
यह चाचा भतीजा जोड़ी मुबारकां में भी बनी थी। इस फिल्म से एक बड़े सितारे को अभी जोड़ा जाना बाकी है। अलबत्ता, नो एंट्री में एंट्री के प्रोडूसर नो एंट्री के बोनी कपूर ही होंगे।  यानि फिल्म में निर्माता के भाई और बेटे को देखा जा सकेगा।

तीसरी भी सीक्वल फिल्म 
एक तीसरी फिल्म भी सीक्वल फिल्म है।  यह फिल्म, २००२ में रिलीज़ अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, परेश रावल और सुष्मिता सेन की फिल्म आँखे की सीक्वल फिल्म है।  लेकिन, अभी इस फिल्म की कोई भी तैयारी नहीं है। स्क्रिप्ट को तैयार होने के बाद ही, सितारों पर काम किया जा सकेगा।

और चौथी फिल्म भी
अनीस बज़्मी, अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ तीसरी फिल्म भी बनाने जा रहे हैं। अनीस और जॉन ने पहली बार फिल्म वेलकम बैक में साथ काम किया था। जॉन अब्राहम, अनीस के साथ अब दूसरी बार  फिल्म पागलपंथी में काम कर रहे हैं।  अब उन्होंने, अनीस बज़्मी की छह महीने की मेहनत से तैयार की गये स्क्रिप्ट को भी मंज़ूरी दे दी है।  इस पर फिल्म का टाइटल साढ़े साती होगा।  इस फिल्म में इलीना डिक्रूज़ को नायिका के तौर पर लिया गया है। इलीना की, अनीस के साथ यह दूसरी फिल्म है।  

आज फिर जीने के तमन्ना है ! - देखने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 23 August 2018

इलीना डिक्रूज़ का बिकिनी अवतार !


इस साल, १६ मार्च को दर्शकों ने, इलीना डिक्रूज़ को गृहणी के अवतार में देखा था।

इन्कमटैक्स अफसर बने अजय देवगन की समर्पित पत्नी की भूमिका में इलीना आकर्षक लग रही थी।

२०१७ में, इलीना की दो हिंदी फ़िल्में, जुलाई में मुबारकां और सितम्बर में बादशाओ रिलीज़ हुई थी।मुबारकां में वह एक पंजाबी लड़की और बादशाओ में रानी गायत्री देवी की राजसी भूमिका में थी।  दोनों ही फिल्मों में, उनका  ग्लैमर निखर कर आया था।

वास्तविकता तो यह है कि अपनी ज़्यादा फिल्मों रुस्तम, हैप्पी एंडिंग, मैं तेरा हीरो और फटा पोस्टर निकला हीरो की इलीना अपनी ग्लैमर अपील पुख्ता करती थी।

लेकिन, उनके प्रशंसकों की कल्पना से परे का साबित हुआ इलीना का एक फोटोशूट।

यह फोटोशूट फिजी में किया गया है, जहाँ वह छुट्टियां बिताने गई हुई थी। इस फोटोशूट में वह बिकिनी अवतार में नज़र आती हैं।

यह फोटोशूट, उनके पुरुष मित्र द्वारा किये गए हैं।  जिनके साथ ही, इलीना फिजी में मौज़ मज़ा करने गई हैं। 

उनका बिकिनी फोटोशूट लाजवाब है।  ख़ास तौर पर, सफ़ेद जालीदार बिकिनी सूट में, इलीना काफी हॉट लग रही हैं।  आम तौर पर, इलीना इतने हॉट अवतार में नज़र नहीं आती।

जहाँ तक फिल्मों की बात है इलीना इस समय एक तेलुगु फिल्म अमर अकबर अन्थोनी में ही अभिनय कर रही है।  इस फिल्म में इलीना के हीरो रवि तेजा हैं। रवि तेजा की तीन तीन भूमिकाओं के बीच इलीना को कितना फुटेज मिला होगा !

जहाँ तक हिंदी फिल्मों का सवाल है, रेड की सफलता के बावजूद, इलीना के पास कोई हिंदी फिल्म नहीं है। 


प्राची तहलान और निहारिका रायजादा की दोस्ती की मिसाल - क्लिक करें 

Saturday, 10 March 2018

आइनॉक्स में अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की रेड

अजय देवगन अपनी थ्रिलर फिल्म रेड के प्रचार में लगे हुए हैं । इसी सिलसिले में वह फिल्म की लीड एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज के साथ दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित आइनॉक्स पहुंचे। इनके साथ फिल्म निर्माता भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक और फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता,  आइनॉक्स समूह के निदेशक सिद्धार्थ जैन और सीईओ आलोक टंडन भी मौजूद थे। इस मौके पर रेडकी टीम ने आइनॉक्स इनसिग्निया को भी भी लॉन्च किया, जिसे दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत का पहला लेसरप्लेक्स के रूप में जाना जाता है। मीडिया से बातचीत करते हुए अजय और इलियाना ने फिल्म के बारे में अपने अनुभव और विशिष्टता साझा की। सामाजिक रूप से गंभीर फिल्मों का हिस्सा होने पर और राजनीतिज्ञों के विरोधी मुद्दों को उठाने पर अजय ने कहा, ‘केवल राजनीतिज्ञ नहीं, बल्कि आप और हम, मीडिया वाले, सब कहीं आसमान से नहीं आते हैं, बल्कि हम एक ही समाज से आते हैं। हम उसी समाज का हिस्सा हैं, जो अच्छे लोगों और बुरे, दोनों तरह के लोगों से बना है। स्वाभाविक तौर पर यहां भ्रष्ट लोग भी हैं। और राजनीतिज्ञ विरोधी होने का मतलब यह नहीं है कि देश का हर राजनीतिज्ञ भ्रष्ट है। इस फिल्म में हम कुछ भ्रष्टाचार के बारे में बात कर रहे हैं, हम कुछ भ्रष्टाचार दिखा रहे हैं।अजय ने अपने किरदार के बारे में बताया, ‘इस फिल्म में मैं इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर अमय पटनायक का किरदार निभा रहा हूं। फिल्म की कहानी लखनऊ पर आधारित है। यह फिल्म लखनऊ एवं रायबरेली में ही शूट की गई है और इसकी कहानी के केंद्र में १९८० के दशक का उत्तर प्रदेश है। इसकी कहानी उस दौर में हुई एक हाई प्रोफाइल इनकम टैक्स रेडपर आधारित है। फिल्म के टाइटल को पंचलाइन हीरो हमेशा यूनिफॉर्म पहन कर नहीं आते दी गई है । फिल्म में इलियाना का रोल भी काफी स्ट्रॉन्ग है। अपने रोल के बारे में इलियाना बताती हैं, ‘भले ही मेरा किरदार बहुत लंबा नहीं है, लेकिन काफी इंट्रस्टिंग है। इसमें मेरा किरदार एक इनकम टैक्स ऑफिसर की पत्नी का है, जो समझदार है, अपने दिल से बात करती है और अजय की ताकत है।बकौल इलियाना, ‘इस कपल की ताकत फिल्म के गीतों और भावनात्मक दृश्यों में नजर आती है, जहां आपको यह महसूस होता है कि ऑफिसर की पत्नी उसके लिए कितनी चिंतित रहती है।अपने साथी कलाकार अजय देवगन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘अजय काफी अच्छे और पॉजिटिव व्यक्ति हैं। रितेश शाह की लिखी और राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म रेडटी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले बनाई गई है। फिल्म में अजय देवगन एवं इलियाना डी क्रूज के अलावा सानंद वर्मा और सौरभ शुक्ला की भी अहम भूमिका है। फिल्म १६ मार्च को रिलीज होगी।

बीस दिन में श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री’ ख़त्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 13 February 2018

चच्चू नुसरत के गीतों पर राहत की 'रेड'

फिल्म रेड के राहत फ़तेह अली खान के गाये तनिष्क बागची द्वारा रिक्रिएट गीत  सानू एक पल चैन न आये के इस विडियो में रेड की कहानी की ओर संकेत दिया गया है।  अजय देवगन एक इनकम टैक्स ऑफिसर हैं। इलीना डिक्रूज़ उनकी पत्नी बनी हैं। इस गीत में पति पत्नी के सम्बन्ध का महत्त्व बताने के साथ रेड पर गए पति के लिए चिंतित पत्नी की चिंता का चित्रण भी हुआ है।  लेकिन, यह गीत बहुत प्रभावशाली नहीं बन पड़ा है।  राहत फ़तेह अली खान आपने चच्चू नुसरत फ़तेह अली खान के गीतों के रिमिक्स गा गा कर  बॉलीवुड से बिना टैक्स दिए नोट बटोर रहे हैं।  यह गीत अजय देवगन की पिछले साल रिलीज़ फिल्म बादशाओ के राहत द्वारा ही गाये गए तेरे रश्क ए कमर गीत जैसा है।  फिल्मांकन भी काफी कुछ वैसा ही हुआ है। वैसे इस फिल्म का ट्रेलर उम्मीद पैदा करता है।  इस फिल्म का निर्देशन उन राजकुमार गुप्ता ने किया है, जो आमिर और नो वन किल्ड जेसिका का निर्देशन कर चुके हैं।  रेड में  सौरभ शुक्ल अपनी भूमिका से सब पर भारी  नज़र आते हैं।  ऊपर देखिये इस गीत को।