Showing posts with label फिल्म प्रमोशन. Show all posts
Showing posts with label फिल्म प्रमोशन. Show all posts

Tuesday, 31 May 2022

Akshay Kumar and Manushi Chhillar pay tribute to Samrat Prithviraj at Somnath Temple!




Akshay Kumar, Manushi Chhillar and filmmaker Dr Chandraprakash Dwivedi paid their respects at the historic Somnath temple today as a sign of salute to Samrat Prithviraj Chauhan’s spirit, bravery and sacrifice to protect India’s freedom. Carrying Samrat Prithviraj Chauhan’s flag, they honoured the brave warrior who happens to be the last Hindu samrat of India.

 

Samrat Prithviraj, is based on the glorious life of the brave king Prithviraj Chauhan and features Akshay Kumar in the titular role. He plays the legendary warrior who fought valiantly to protect India from the merciless invader Muhammad of Ghor in this visual spectacle. As a part of a run up to the film’s release, director Dr Chandraprakash Dwivedi is honouring his life and self-less contribution by carrying his flag to historic spots of India.

 

Dr Chandraprakash Dwivedi said, “Somnath Temple is embedded in the microcosm of Hinduism in India and is of remarkable significance as it was plundered for generations by merciless invaders of our country. We brought Samrat Prithviraj’s flag to the temple and sought blessings at this holy and pure place. Samrat Prithviraj Chauhan was the last Hindu Samrat who stood up to protect Bharatmata’s freedom and dignity from invaders and plunderers. We have made this film to salute his glorious spirit. After doing the Ganga puja with the flag at Varanasi, we are now paying a tribute to the brave warrior at Somnath Temple. It is an incredible moment for us as a team that wanted to bring the samrat’s life come alive on the big screen.”

 

The Somnath temple is one of the most sacred pilgrimage sites for Hindus and is believed to be first among the twelve Jyotirlinga shrines of Lord Shiva. The temple was reconstructed several times in the past after repeated destruction by multiple Muslim invaders and rulers, including Mahmud of Ghazni, who reportedly attacked the temple 17 times. Incidentally, Prithviraj’s arch enemy Mohammad of Ghor also ruled over Ghazni. He laid the foundation of Muslim rule in the Indian subcontinent which lasted for several centuries.

 

The ethereally gorgeous Manushi Chhillar plays the role of King Prithviraj’s beloved princess Sanyogita in Samrat Prithviraj and her launch is definitely one of the most awaited debuts of 2022. The film is set to release on June 3 in Hindi, Tamil and Telugu.

Thursday, 30 January 2020

ख्वाब सारे झूटे की तूलिका सिंह क्यों है प्रमोशन से दूर?


पिछले दिनों मुम्बई के अंधेरी पश्चिम में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्टिंग गुरु फेमस अब बॉलीवुड फिल्म निर्देशक बने दीपक बलदेव ठाकुर ने ग्लिटर फिल्म अकादमी और एजी एंटरटेनमेंट के द्वारा निर्मित रोमांटिक ड्रामा फिल्म "ख्वाब सारे झूटे" के स्टार कास्ट के साथ प्रेसवार्ता का आयोजन किया। यह फिल्म 7 फरवरी 2020 को होगी सिनेमाघरों में रिलीज और अब तक के फिल्म के प्रचार में नायिका तूलिका सिंह का न होना, एक सवाल पैद  करता है।यहाँ भी मीडिया को यह बात खटकी। आखिर फिल्म की नायिका तूलिका सिंह क्यों प्रमोशन और पब्लिसिटी से दूर हैं? जबकि यह उनकी डेब्यू फिल्म है। निर्माता- निर्देशक उनकी तारीफों के पुल बांधते रहते हैं और कोस्टार भी उनकी प्रशंसा करते हैं। नायक हर्ष कुमार बढ़-चढ़कर प्रचार में हिस्सा ले रहे हैं। खलनायक हिमायत खान भी प्रचार के दौरान निर्देशक के साथ रहते हैं। फिल्म बाहुबली में बाहुबली का टाइटल रोल करने वाले अदाकार प्रभास की पहली फिल्म के कैमरामैन रह चुके जवाहर रेड्डी साहेब निर्देशक दीपक बलदेव ठाकुर की अपकमिंग फिल्म ख्वाब सारे झूठेके सिनेमाटोग्राफर हैं। वह भी हैदराबाद से अजमेर, जयपुर और दिल्ली प्रमोशन के लिए जा चुके हैं। फिल्म "ख्वाब सारे झूठे" के निर्देशक दीपक बलदेव ठाकुर का कहना है कि इस फिल्म में कलाकार भले ही नए हैं मगर इसके सभी टेक्नीशियन दिग्गज लोग हैं।

दीपक बलदेव ठाकुर कहते हैं कि, ''जैसा कि टाइटल है रियल जीवन में भी 'ख्वाब सारे झूठे' होते हैं। ऐसा नहीं है कि सपने पूरे नहीं होते, लेकिन उसका एक प्रोसेस होता है। उसमे वर्षों लग जाते है। जैसे मैंने एक हिंदी फिल्म डायरेक्ट करने का ख्वाब देखा था लेकिन इस सपने को पूरे होने में पन्दरह साल लग गए। काफी मेहनत और चुनौतियों के बाद यह मुकाम हासिल किया। इस फिल्म में यह बताने की कोशिश की गई है कि, सपने देखिये मगर उसकी राहों में आने वाली दिक्कतों के लिए भी तैयार रहिये वरना सपने के साथ साथ जिंदगी भी बिखर के रह जाती है. आजकल युवा लोग कहते हैं कि उन्हें कैरियर सबसे अहम है. और इसी कैरियर के चक्कर में वह रिश्ते, नाते, रिलेशनशिप, एथिक्स और मोरल्स सबसे दूर चले जाते हैं। अंत में न तो उन्हें कैरियर में कामयाबी मिलती है और न ही रिश्ते निभा पाते हैं।"

बता दें कि, फिल्म के निर्देशक दीपक बलदेव ठाकुर खुद एक अच्छे अभिनेता हैं और वह सालों से साउथ में एक्टिंग गुरु के रूप में भी जाने जाते हैं। उनकी हैदराबाद में एक्टिंग अकैडमी है। जहां से बहुत से कलाकार एक्टिंग सीखकर साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा भी उन्हीं की देन है। एक्टिंग गुरु दीपक बलदेव ठाकुर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग सिखाने के साथ-साथ कास्टिंग का भी कार्य करते हैं। वह कई बड़े निर्देशकों के साथ साउथ में एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। वह बतौर निर्माता भी एक फिल्म का निर्माण कर चुके हैं। उनके डायरेक्शन में बनी यह पहली फिल्म है।



निर्देशक दीपक बलदेव ठाकुर का आगे कहना है कि, यह प्रोजेक्ट मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में सालों काम करने के बाद मुझे यह मौक़ा मिला, इसलिए मुझे बहुत ही बारीकी के साथ अच्छी तरीके से काम को अंजाम देना था। जब मैं कहानी लिख रहा था, तो मुझे इस बात का अंदाजा था कि चीजों को कैसे बनाया जाए।

युवा निर्माता अजय गौतम अपने बैनर एजी एंटरटेनमेंट के तहत दर्शकों को फिल्म पेश करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। यह उनकी पहली फिल्म नहीं है। इस फिल्म से पहले भी निर्माता अजय गौतम एक बॉलीवुड हिंदी फिल्म "नंबर गेम" का निर्माण कर चुके हैं। युवा निर्माता के पास नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की योजना है। उन्होंने कहा, मुख्य जोड़ी हर्ष और तूलिका ने चरित्र बखूबी निभाया है और मुझे विश्वास है कि, फिल्म को दर्शकों द्वारा सराहा जाएगा।

अभिनेता हर्ष कुमार का कहना है कि, हालांकि मैं इस फिल्म से डेब्यू कर रहा हूं. लेकिन मेरे निर्देशक ने मुझे कभी महसूस नहीं होने दिया कि मैं नया हूं। दरअसल मैं हैदराबाद में उनसे ही एक्टिंग सीख रहा था और उन्होंने मुझे ऑडिशन के बाद अपनी फिल्म में कास्ट कर लिया। माहौल बहुत सहज था और मैंने शूटिंग की हर प्रक्रिया का आनंद लिया है. इस फिल्म में मैंने व्यवसायी व्यक्ति का किरदार किया है, जो अपने व्यस्त जीवन से एक विराम चाहता है। इस प्रक्रिया में उसे एक लड़की से प्यार हो  प्यार हो जाता है। आगे क्या होता है, यह आप फ़िल्म में देखिएगा आगामी 7 फरवरी को।

इस फिल्म में संगीत संजीव कुमार का है। संजीव कुमार ने इस फिल्म में गाने भी लिखे हैं। कंपोज भी किया है और एक सॉन्ग को अपना स्वर भी दिया है। संजीव कुमार की बतौर संगीतकार और गीतकार 'ख्वाब सारे झूठे' पहली फिल्म है और इस फिल्म के शीर्षक गीत को स्वर दिया है शाहिद माल्या ने। 

फिल्म युवा महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने कार्यों के प्रभाव को जाने बिना अपने सपनों को हासिल करना चाहती हैं। दीपक बलदेव ठाकुर का कहना है कि, अभिनेत्री तूलिका सिंह ने किरदार निभाने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, जिससे उन्हें कई पुरस्कार मिलेंगे। लेकिन तूलिका की गैरमौजूदगी पर उनका सिर्फ इतना कहना है कि, शायद वह वर्क में बिजी हैं, इस लिए नहीं आयीं। अगले प्रमोशन में जरूर साथ होगी। फिल्म को अनामिका स्टूडियोज द्वारा 7 फरवरी 2020 को रिलीज़ किया जाएगा।

Saturday, 18 January 2020

फिल्म ख्वाब सारे झूटे का प्रमोशन



अजमेर शरीफ में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में 'ख्वाब सारे झूटे' फिल्म की स्टारकास्ट ने निर्देशक दीपक बलदेव ठाकुर के साथ हाजिरी दी। फिल्म ख्वाब सारे झूटे के टेकनीशियनो कलाकारों ने ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में अकीदत के फूल चढ़ाये और फिल्म की कामयाबी के लिए दुआएं मांगी।

जयपुर में फिल्म का प्रमोशन व प्रेस वार्ता करके फिल्म प्रोडक्शन की टीम सुबह अजमेर शरीफ पहुंची। फिल्म की टीम में नामचीन सिनेमैटोग्राफर जवाहर रेड्डी साहब भी हैं, जो बाहुबली फिल्म फेम अभिनेता प्रभास की पहली फिल्म के कैमरामैन रह चुके हैं । उन्होंने अब तक पचासों फिल्मों में सिनेमाटोग्राफी की है । फिल्म के निर्माता अजय गौतम है, जो इससे पूर्व भी एक फिल्म "नंबर गेम" का निर्माण कर चुके हैं। सिनेमाघरों में ७ फरवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म 'ख्वाब सारे झूटेे' में हर्ष कुमार और तूलिका सिंह की मुख्य जोड़ी है। 

फिल्म के निर्देशक दीपक बलदेव ठाकुर भी साउथ के जाने माने ऐक्टिंग गुरू हैं। बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म है । उनका कहना है कि, फिल्म के कलाकार भले ही नए हैं, मगर उन्होंने अपने किरदार को बहुत बढ़िया निभाया है । मेरे सारे टेक्नीशियन अपने फन के दिग्गज लोग हैं। सभी ने अपने काम के न्याय किया है । हमको विश्वास है कि,  ख्वाजा गरीब नवाज़ की बारगाह में हम सब की दुआ जरूर क़ुबूल होगी और सिनेमाघरों में फिल्म को दर्शको का आशीर्वाद मिलेगा ।

Sunday, 6 October 2019

अहमदाबाद में फिल्म यारम के सितारे



पिछले दिनों, फिल्म यारम के सितारे सिद्धांत कपूर ,इशिता राज शर्मा ,सुभा राजपूत और यशवी मूलचंदानी अपनी फ़िल्म को प्रमोट करने के लिए अहमदाबाद गए । फ़िल्म के निर्देशक विज्ञापन और फैशन के जानेमाने सिनेमेटोग्राफर ओवैस ख़ान हैं । इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार हैं प्रतिक बब्बर ,सिद्धांत कपूर ,ईशिता राज शर्मा ,अनीता राज ,सुभा राजपूत और दिलीप ताहिल। फ़िल्म को यशवी फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है । फिल्म की पूरी शूटिंग मॉरिशस में की गई है। याराम फ़िल्म का संगीत दिया है सोहेल सेन ,जीत गांगुली ,रोचक कोहली और नईम शाबिर ने गीत लिखे हैं कुमार ने। ये फ़िल्म ऐ डी फिल्म्स के हरेश पटेल १८ अक्टूबर को रिलीज़ करेंगे। 

Friday, 7 December 2018

दुबई में शाहरुख़ खान के एक लाख प्रशंसकों ने किया बऊआ सिंह का स्वागत


बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान, अपनी २१ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म जीरो के प्रमोशन में जोर शोर से लगे हुए हैं। 

पिछले दिनों, वह फिल्म के प्रमोशन में दुबई में थे। दुबई के प्रतिष्ठित ग्लोबल विलेज में शाहरुख़ खान का यह प्रमोशनल शो आयोजित था। शानदार ढंग से सजेरंगीन रोशनी में जगमगाते स्टेडियम मे, शाहरुख़ खान के एक लाख प्रशंसक मौजूद थे।  यह सभी अपने जीरो हीरो बऊआ सिंह को देखने पहुंचे थे।

शाहरुख़ खान ने, दुबई के अपने प्रशंसकों का स्वागत करते हुएअपना चित्र ट्विटर पर अपलोड करते हुए लिखा, "जीरो को इतना ज़्यादा प्यार दुबई में ही संभव था।  धन्यवाद ग्लोबल विलेज बऊआ, आफिया और बबिता के लिए धड़कते एक लाख दिलों के लिए।  मैं भारत में बताऊंगा इनके लिए आपकी इश्कबाज़ी को। लव यू दुबई वालों, यह देखो बऊआ की सेल्फी।"

निर्माता शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है।  इस फिल्म में, शाहरुख़ खान ने बौने बऊआ की भूमिका की है।  नासा वैज्ञानिक और विकलांग आफिया  की भूमिका अनुष्का शर्मा और प्रेम में धोखा खाने के बाद नशे में डूब गई एक्ट्रेस बबिता की भूमिका कैटरीना कैफ कर रही हैं।

फिल्म में दूसरी भूमिकाओं में अभय देओल, तिग्मांशु धुलिया, शीबा चड्डा, बृजेन्द्र काला, मोहम्मद ज़ीशान अयूब  अयूब भी है।इस फिल्म का बजट २०० करोड़ बताया जा रहा है।  इस लिहाज़ से इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त ओपनिंग लेनी होगी।  क्या इतनी बड़ी ओपनिंग मिल पाएगी इस जीरो को ?


सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म सोन चिड़िया का पोस्टर रिलीज - क्लिक करें 

Thursday, 11 October 2018

ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान की दो जहाज़ों से युद्ध की शूटिंग कैसे हुई ?




फिल्म जैक एंड दिल की कहानी चित्रों में - देखने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 10 October 2018

JACK & DIL TRAILER RELEASES


The trailer of Sachin Karande’s film Jack & Dil released today and has met with stupendous response from the viewers. Calls have been pouring in from unsolicited quarters express their love for the trailer. Launching today the trailer packs in absolutely fascinating characters found chasing each other in a madcap investigation. The makers have revealed the four characters and a teaser poster earlier which met with a tremendous response.  Excited with the interest in the movie JACK & DIL has now released the trailer which shows Jack ( Amit sadh) a wanna be detective is hired by Walia     ( Arbaaz Khan) to spy on his wife Shilpa ( Sonal Chauhan). The trailer looks very promising and touted as the next sleeper hit of the year with its fresh & humorous treatment to a love triangle.


Jack and Dil is scrumptious romantic comedy that will make you fall in love with its characters and the stupid loveable Jack is the high point in the film. Arbaaz Khan an ever doubting husband who typically is in daily rigger mole of today’s wants and needs. Shilpa who is neglected painter wife wants nothing but love.  The Amit Sadh Arbaaz Khan Sonal Chauhan starrer investigates the cute love triangle that leaves behind a few heartbreaks. Evelyn Sharma as Lara is a model & is in love with this wanna be detective. She mesmerises the audience with her sheer presence on screen.


A slice of life films that looks into the intricacies of a married life in the urban world. The busy time schedule that take its toll on the young marriage and the lurking  temptations  for a young fun life once again. Jack & Dil is Produced by Balcony Cinemas & Rock and Rolla Films is directed by Sachin Karande. The film is  set to release on 2nd Nov. 2018 all over India.


DIRECTED BY SACHIN P KARANDE 
STAR CAST:, AMIT SADH, ARBAAZ KHAN SONAL CHAUHAN, EVLYN SHARMA ETC. 
WRITER: SANJEEV DUTTA, 
MUSIC BY: ARKO  MUKHERJEE, RAMJI GULATI & ARGHA BANERJEE,
SINGERS : ARKO MUKERJEE, RAMJI GULATI, ASH KING ,PAYAL, SONU KAKAD,SURAJ JAGAN, 
GENRE: ROMANTIC COMEDY 
Music on ZEE MUSIC

Synopsis : Jack and Dil 
Jack is young new age man with no fixed income, address, carefree & no material ambition except one, he has to write a detective novel as he has great passion for reading for detective novel. Story starts when a penniless Jack falls in love with an idea of buying a dog & he gets to know that Mr. Walia, a famous businessman manufacturer of Pressure cooker, has a dog of that breed & looking to sell it. Mr. Walia is stressed because of having a heavy workload & other main thing is that his wife Shilpa has affaire. Walia strikes a deal with Jack as he is interested in detective field. Jack accept the offer & starts following Shilpa. Jack finds that Shilpa almost daily meets a handsome man & goes with him visiting various flats in different building. Jack is unable to solve this mystery - Who is that man & why she visits different flats in different buildings? Suddenly Shilpa finds Jack is following her & she finds that Jack is too innocent & amateur. A friendship grows between them. Shilpa gets to know that he has a girlfriend named Lara-a small model & wants to concentrate on her modelling career, & their relationship is again-off again type. Shilpa gives him some few tips on what women want in a relationship. The deal is on deadline, there is no another option for Jack to find out the mystery that Does Shilpa having an affair or not? Innocently he asks Shilpa, Do you have an affair with someone?


And short story is described by Shilpa is that she is not having any affair with anyone. Yet Shilpa had an love marriage with Walia. Jack realise that Shilpa is an innocent, kind, lovable girl but neglected in her own house & Walia is an ill person, he doesn't have importance of his wife. Jack tells Walia that “it's me that Shilpa is having affair”. Walia refuses to believe initially but finally he realized that he has lost Shilpa. Jack challenges Walia to woo her back once again. And what's that challenge? Do jack & Shilpa have affair? Does Walia gets his wife back or goes for his big business? Do Shilpa takes a divorce or wins Walia back? Do Jack gets the dog & his girlfriend back? 


Sachin Karande an FTII graduate has earlier made two films Payback and Vikalp which were received very well and received rave reviews.



Story of JACK & DIL is by Sachin Karande and screenplay & Dialogue  is by Sanjeev Dutta of Barfi,Yaariyan heropanti,  fame, Music is by the most talented Arko  Mukherjee of yaariyan & Rustom fame, Ranji Gulati & Argha Banerjee, DOP-Duleep Regmi,Editor – Mukesh Thakur,Art Direction by Bhagshree & Satish, Background Music – Parivesh Singh and Executive Producer –Yogesh Singh.


किसी एक भाषा तक सीमित नहीं है सिनेमा - शाहनाब आलम- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 11 September 2018

बैंगलोर में अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल का 'मनमर्ज़ियाँ कंसर्ट्स'








मुंबई में लॉन्च हुई ‘नोवालैश’-   पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 20 August 2018

The Manmarziyaan concert tour flags off in Mumbai

The music of Dev D went on to win composer Amit Trivedi a National award and the maverick now reunites with director Anurag Kashyap for Manmarziyaan.

Anurag Kashyap is back with his rendition of a musical love story, this time around revisiting romance in the bylanes of Amritsar with colors, emotions, and music pulsating through his story.

Already touted to be the album of the year , the music of the film now comes live to a city near you with “Manmarziyaan concerts” as the star cast of the film Abhishek Bachchan, Taapsee Pannu & Vicky Kausal, director Anurag Kashyap, music director Amit Trivedi & his band and over 20 singers will tour across metro cities in India.

The tour flagged off today at Mumbai’s Narsee Monjee College, and will soon be followed by other cities like Nagpur, Hyderabad, Indore, Delhi, and Chandigarh over every weekend leading to the film’s big theatrical release on 14th September.

Amit Trivedi and his band put up a spectacular show at Umang and received a warm reception from college students across the city. The concert opened to a packed house at the popular festival and just as promised, was truly a musical night to remember.
Says music director Amit Trivedi,  “Working on the music of this film has been a rollercoaster ride. I'm happy that Aanand L Rai and Anurag Kashyap gave me the creative freedom and allowed me to take risks with this versatile album. I can't wait to see the feedback we receive from young audiences across the country”

Says producer Sunil Lulla, Managing Director Eros International, “Manmarziyaan boasts of 14 unforgettable compositions by Amit Trivedi, sung by some of the country’s best voice talents. It’s truly the album of the year and the concerts shall bring out its magic to a live audience and present a musical extravaganza like never seen before”.

Adds producer Aanand L Rai, “Anurag Kashyap & Amit Trivedi are an explosive combination when it comes to music. We want young audiences to experience these amazing compositions live. As producers, we believe that this album deserves a platform of this stature”.

Director Anurag Kashyap adds, ” It's always special collaborating with Amit Trivedi. We have a great creative synergy. He understands me and creates fearlessly. Throw Shellee paa ji in the mix and it flows. It’s taken two years on this album and it’s been worth it”.


Manmarziyaan is presented by Eros International and Aanand L Rai. Produced by Aanand L Rai and Phantom Films, this Colour Yellow Production hits the theatres on 14th September.


राल्फ ब्रेक्स द इंटरनेट की शैंक को गाल गैडोट की आवाज़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 9 August 2018

सोनाक्षी सिन्हा ने इंडियन आइडल में खोला एक पारिवारिक राज

हम सभी अपने परिवारों से प्यार करते हैं और हर परिवार में खुशी, हंसी और कुछ नज़दीकी राजों का एक बंधन होता है। इस वीकेंड इंडियन आइडल १० में परिवार विशेष एपिसोड था, जिसमें पूर्व इंडियन आइडल जूनियर जज सोनाक्षी सिन्हा आईं और उन्होंने परिवार के कुछ राज़ बांटे। प्रतिभाशाली अभिनेता जैसी गिल के साथ खूबसूरत अभिनेत्री भारत के सबसे बड़े गायन रियलिटी शो - इंडियन आइडल १० में अपनी आने वाली फिल्म 'हैप्पी फ़िर से भाग जायगी' के प्रमोशन के लिए आई थीं।

फोटोोजेनिक ख़ूबसूरती सोनाक्षी सिन्हा इंडियन आइडल १० में टॉप १३ प्रतियोगीओं के गाने से बहुत  प्रभावित थीं। इंदिरा दास के द्वारा चोरी किया रे जिया के शानदार प्रदर्शन के बाद सोनाक्षी ने गाने की खुलकर तारीफ़ की। इंदिरा की मां जिनके पास हमेशा ही अभिनेताओं के लिए काफी सवाल होते थे, उन्होंने सोनाक्षी से उनके बंगले के रामायण नाम रखने के बारे में एक दिलचस्प सवाल पूछा। सोनाक्षी ने खुशी से यह बताया कि यह उनके पिता और उनके भाइयों के नाम महाकाव्य रामायण के केंद्रीय पात्रों के नाम पर रखा गया है।  

सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, "मुझे इंडियन आइडल में इंदिरा का गाना पसंद आया। वह बहुत प्यारी है और एक सपने की तरह गाती है। और अब उनकी मां के सवाल पर आते हैं, कई लोगों ने मुझसे एक ही सवाल पूछा है, लेकिन पहली बार मैं बात बता रही हूं। मेरे और मेरी मां ही अपने घर में बाहरी हैं क्योंकि मेरे पिता और उनके  भाइयों का नाम है - राम, लक्ष्मण, भारत और मेरे पिता शत्रुघ्न। इसके अलावा, मेरे दो भाई लव और कुश हैं। तो, रामायण हमारे घर के लिए एक एकदम सटीक नाम था लेकिन कभी-कभी हम रामायण के अंदर महाभारत को भी देख सकते थे। "


सोनाक्षी सिन्हा और जस्सी गिल को इंडियन आइडल १० के टॉप १३ कंटेस्टेंट के साथ देखें, शनिवार और रविवार, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 8 बजे रात!


बत्ती गुल मीटर चालू - दो पोस्टर, कल ट्रेलर - क्लिक करें 

Saturday, 4 August 2018

मानव तस्करी पर मार्मिक फिल्म है पाखी !

थ्रिलर फिल्म पाखी, सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फ़िल्म की कहानी एक १० साल की लड़की के आसपास घूमती है, जिसे 60 वर्षीय व्यक्ति से शादी करने के लिए मजबूर किया जाता है।

फिल्म की स्टार कास्ट सचिन गुप्ता, अनमिका शुक्ला, सुमित कंट कौल और अनमोल गोस्वामी के नाम शामिल हैं। फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लेखक-निर्देशक सचिन गुप्ता द्वारा निर्देशित और निर्मित  किया गया है।

सचिन गुप्ता बताते हैं, "असल में, हमारी टीम ने मानव तस्करी और अन्य संबंधित सामाजिक मुद्दों के बारे में बहुत सारे शोध किए हैं। प्रारंभ में यह वास्तव में मुश्किल था क्योंकि यह बाल तस्करी पर आधारित है और छोटे बच्चों को हार्मोनल इंजेक्शन बलपूर्वक दिया जाता है।

सचिन आगे बताते हैं, "यह मुद्दा वास्तव में मेरे दिल को छूने वाला था । हमारी टीम ने मानव तस्करी के पीड़ितों के बारे में शोध करने के लिए मुंबई, यूपी और दिल्ली का दौरा किया। हम उनके  अनुभव सुनने के बाद वास्तव में चौंक गए। हमें पता चला कि छोटी लड़कियों को हार्मोनल इंजेक्शन दिया जाता है, जो उनके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाला हैं। "

अभिनेत्री अनामिका शुक्ला इस फिल्म में पाखी की भूमिका निभा रही हैं।

अपनी भूमिका और अनुभव के बारे में उन्होंने कहा, "यह एक एक्टर के रूप में बहुत ही रोचक यात्रा थी। यह एक चुनौतीपूर्ण भूमिका है। मैं फिल्म में पीड़ित की भूमिका निभा रहा हूं। यह एक बहुत दर्दनाक और भावनात्मक चरित्र है। मुझ पर इस फिल्म में अत्याचार हो रहे है ताकि इस भावना और दर्द को चित्रित किया जा सके, यह वास्तव में मेरे लिए एक चुनौती थी। सचिन ने वास्तव में मुझे बहुत मदद की। मैं कई सालों से उनके साथ काम कर रही हूं।"

चिलसग एंटरटेनमेंट नेटवर्क के बैनर के तहत विशेष रुप से प्रदर्शित, इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में की गई है।  यह फिल्म १० अगस्त को रिलीज हो रही है।

भागते रहो का संगीत हुआ रिलीज़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 24 July 2018

देश के ५० शहरों में हैप्पी फिर भाग जाएगी !

कलर येल्लो प्रोडक्शंस और इरोस इंटरनेशनल की २०१६ में रिलीज़ फिल्म हैप्पी भाग जाएगी की कहानी दिलचस्प थी, जिसमे फिल्म की नायिका हैप्पी (डायना पेंटी) ऐन शादी के दिन घर से भाग जाती है। वह भागते भागते पहुँच जाती है पाकिस्तान।

हालाँकि, पाकिस्तान से वह बाखुशी  हिंदुस्तान वापस आ जाती है, लेकिन इस बार हैप्पी फिर भाग जाएगी।

लेकिन, यह हैप्पी भाग कर कहाँ जाएगी ?

आनंद एल राज और कृषिका लुल्ला इस सवाल का जवाब बता रहे हैं। निर्देशक मुदस्सर अज़ीज़ एक बार फिर हैप्पी को फिर भगाने में जुटे हैं। उनकी इस जुगत में दोनों प्रोडक्शन हाउस की टीमें शामिल हैं।

इस बार हैप्पी देश के पचास शहर जाएगी।

डायना पेंटी के साथ सोनाक्षी सिन्हा की हैप्पी भूमिका वाली इस फिल्म के प्रचार में एक हैप्पी वैन ख़ास तौर पर तैयार की गई है।

इस वैन में हैप्पी की खोज करने के लिए फिल्म के निर्माता और कास्ट तो होगी ही, कुछ पत्रकार भी शामिल हो सकते हैं।

वक़्त बताएगा कि यह हैप्पी वैन भारत के किन किन शहरों से गुजरती है।

क्या इन्हे हैप्पी मिल पाएगी ?

अख़बारों के ज़रिये समय समय पर इसकी खबर मिलती रहेगी।

लेकिन, अगर हैप्पी न मिल पाए तो उसे खोजने के लिए अपने नज़दीकी सिनेमाघर तक ज़रूर जाइये।

इससे होगा यह कि आपको हैप्पी भी मिल जाएगी।  वह कहाँ और क्यों भागी?, का जवाब भी मिल जाएगा।  

रेखा  की फेन है  नेत्रहीन  नीलिमा  सुर्वे - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

दिल्ली में 'मुल्क'

अनुभव सिन्हा की फिल्म मुल्कआजकल सुर्खियों में है और इसी के साथ इसका प्रमोशन भी जोर-शोर से जारी है।

इसी सिलसिले में ऋषि कपूर, तापसी पन्नू, नीना गुप्ता और प्रतीक बब्बर, प्राची शाह पांड्या, अशरत जैन, वर्तिका सिंह जैसे इस फिल्म के प्रतिभाशाली कलाकारों ने इंडिया हैबिबेट सेंटर के मीडिया हाउसिंग सेंटर में मीडिया के साथ खुलकर बात की और अपनी आने वाली फिल्म के सर्वेक्षण को लॉन्च किया।

बता दें कि बॉलीवुड में कानूनी नाटक शैली पर बेस्ड, यानी कोर्टरूम ड्रामा मुल्क’ 3 अगस्त को रिलीज होगी।

फिल्म अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित और दीपक मुकुट द्वारा निर्मित है।

इस मौके पर फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने कहा, ‘‘मुल्कएक कोर्टरूम ड्रामा है, एक मुस्लिम परिवार की कहानी है, जो अपने गौरव की रक्षा करता है।

यह फिल्म उन प्रश्नों का जवाब तलाशने की कोशिश करती है, जिन्हें हम आमतौर पर खुले में उल्लखित नहीं करते हैं। इसलिए हम इसे एक सामाजिक थ्रिलर कहना ज्यादा पसंद करते हैं।

यह राजनीतिक नहीं है, बल्कि यह आपके और मेरे बारे में एक कहानी है, जो हमारे आचरण, हमारे पूर्वाग्रह, हमारी पूर्वकल्पनाओं की कहानी है।

हम एक दूसरे से बात नहीं करते हैं, क्योंकि हमारी आपस की समस्याएं हैं। लेकिन, मुझे लगता है कि जीवन में सबकुछ राजनीतिक हो गया है।

फिल्म किसी खास सवाल का जवाब देने का दावा नहीं करती है, लेकिन वहां कुछ ढूंढना असंभव भी नहीं है।

यह हमारे समय की, यानी आज की कहानी है।

यह आपको कुछ भी सिखाने की कोशिश नहीं करती है, लेकिन यह आपको भारत के लोगों के बारे में एक आकर्षक कहानी जरूर बताती है।

इस फिल्म में एक वकील का किरदार निभा रही तापसी पन्नू ने कहा, ‘शूटिंग के दौरान वास्तव में भूमिका मेरे लिए तनावपूर्ण हो गई, क्योंकि यदि आप फिल्म के स्टार कलाकारों की ओर देखते हैं, तो मेरे लिए ऋषि कपूर, आशुतोष राणा और इनके जैसे अन्य जैसे प्रसिद्ध कलाकारों के साथ परफॉर्म करना वास्तव में मुश्किल हो गया था।

इसके बावजूद मैं बिना किसी गलती के एक शॉट में अपना बेहतरीन देने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया।

उन्होंने विवादास्पद मुद्दे पर पूछने पर कहा, ‘मैं नियमित रूप से समाचार पत्र नहीं देखती हूं और मैं राजनीतिक रूप से सक्रिय भी नहीं हूं, लेकिन मुझे सही या गलत के बारे में पता है। और, मैं हिंदू-मुस्लिम मुद्दे धारणा के बारे में वास्तव में दुखी महसूस करती हूं।

बॉलीवुड के प्रमुख अभिनेता में से एक ऋषि कपूर, जो फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, ने कहा, ‘मुझे राजनीति और उनकी नीतियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी, तो मुझे वास्तव में अच्छा लगा और मेरे चरित्र का आनंद लिया।

उन्होंने कहा, ‘हमें हिंदू-मुसलमानों के बारे में कोई गलत भावना नहीं पालनी चाहिए। यह मुद्दा बहुत पुराना है, लेकिन अभी भी हम सभी पर एक मजबूत नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। हमें अनावश्यक चीज करने के बजाय इस मुद्दे को बैठकर हल करना चाहिए।


बनारस मीडियावर्क्स और सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट के बैनर के तहत बनी इस फिल्म की शूटिंग बनारस और लखनऊ में हुई है।



अनिल शर्मा का जीनियस बेटा उत्कर्ष !- पढ़ने के लिए क्लिक करें