Showing posts with label Anees Bazmi. Show all posts
Showing posts with label Anees Bazmi. Show all posts

Saturday, 23 November 2019

Anees Bazmi की नो एंट्री : छः एक्टर छः डबल रोल १० नायिकाएं

हालाँकि, अनीस बज़्मी निर्देशित २००५ की हिट कॉमेडी फिल्म नो एंट्री के सीक्वल का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन, अनीस बज़्मी की माने तो फिल्म की स्क्रिप्ट बिलकुल तैयार है।  बहुत बढ़िया लिखी गई है।  अनीस ने आजतक ऎसी स्क्रिप्ट नहीं लिखी।  तब फिर फिल्म का ऐलान क्यों नहीं हो रहा है ? दरअसल, अनीस की फिल्म पागलपंथी २२ नवंबर को रिलीज़ होगी।  इस फिल्म की रिलीज़ के बाद, वह २००७ की फिल्म भूल भुलैया के सीक्वल की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे।  इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, किआरा अडवाणी और तब्बू अभिनय कर रहे हैं।  भूल भुलैया २ को २२ जुलाई २०२० को रिलीज़ होना है।  इसके अलावा दूसरा बड़ा कारण भी है।  अनीस बज़्मी अपनी सीक्वल फिल्म में नो एंट्री की ओरिजिनल कास्ट को ही लेना चाहते हैं।  ख़ास तौर पर अनिल कपूर और सलमान खान को, जिनके साथ अनीस ने ११ फ़िल्में की हैं।  अनिल कपूर तो खैर उनकी फिल्म पागलपंथी में भी हैं। वह नो एंट्री के सीक्वल में भी काम करना मंज़ूर कर लेंगे।  लेकिन, सलमान खान का क्या ! क्या वह नो एंट्री के सीक्वल में काम करना मंजूर करेंगे ? आड़े आते हैं अनिल कपूर के भतीजे अर्जुन कपूर।  सलमान खान को अनिल कपूर के अर्जुन कपूर का चाचा होने से कोई फर्क नहीं पड़ता।  लेकिन, वह नो एंट्री  के निर्माता बोनी कपूर के बेटे हैं।  अर्जुन कपूर के सलमान खान की पूर्व भाभी मलाइका अरोड़ा से रोमांस करने के कारण, सलमान खान उनसे नाराज़ हैं।  वह कभी भी अर्जुन कपूर के बाप की फिल्म करना नहीं चाहेंगे। बहरहाल, नो एंट्री कब बनेगी और उसके कौन सी स्टारकास्ट होगी, यह बाद की बात है।  फिलहाल तो यह समझ लीजिये कि सीक्वल फिल्म में नो एंट्री की सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, बिपाशा बासु, लारा दत्ता, एशा देओल और सेलिना जेटली में से कितनों के करैक्टर शामिल रहते हैं।  मगर, इतना ज़रूर साफ़ हुआ है कि फिल्म में छह एक्टर होंगे और छहों दोहरी भूमिका में होंगे।  फिल्म में  चार अभिनेत्रियों के बजाय १० अभिनेत्रियां होंगी।  यानि नो एंट्री के दूसरे हिस्से में दोहरा नहीं, कई गुना मजा और मजाक होगा।

Thursday, 6 June 2019

नहीं बन सकता No Entry का सीक्वल !


पिछले दिनों, निर्देशक अनीस बज़्मी ने अपने ट्विटर अकाउंट में एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "पोस्टर देख कर ख्याल आया, पार्ट २ करे क्या ?" इस फोटो में दूसरी कुछ  फिल्मों के पोस्टर के साथ, अनीस बज़्मी की अनिल कपूरसलमान खान, बिपाशा बासु और फरदीन खान की कॉमेडी फिल्म नो एंट्री (२००५) का पोस्टर चिपका हुआ नज़र आ रहा है। अनीस बज़्मी निर्देशित ने एंट्री को बड़ी कामयाबी मिली थी। इस फिल्म के बाद, अनीस ने सलमान  खान के साथ रेडी फिल्म बनाई। लेकिन, नो एंट्री की सीक्वल फिल्म का कोई ज़िक्र नहीं हुआ।

आज अनीस बज़्मी, नो एंट्री पार्ट २ की बात कर रहे हैं तो बड़ा सवाल यही है कि क्या नो एंट्री का पार्ट २ शुरू भी हो पायेगा मुंबई के समुद्र में बहुत सा पानी बह चुका है। सलमान खान को कबीर खान के बाद ,प्रभुदेवा, अली अब्बास ज़फर और साजिद नाडियाडवाला जैसे निर्देशक मिल चुके हैं। वह इस तिकड़ी के साथ दबंग ३टाइगर ज़िंदा है २ और किक २ कर रहे हैं।  उन्हें वक़्त कहाँ है नो एंट्री का ?

किसी दूसरी स्टारकास्ट के साथ फिल्म नहीं बन सकती।  ख़ास तौर पर, कोई भी दर्शक सलमान खान के बिना नो एंट्री की कल्पना कर सकता है।  अनिल कपूर के साथ किसी जॉन अब्राहम और  अर्जुन कपुर को लेकर छोटी मोटी फिल्म बनाई जा सकती है, लेकिन ब्लॉकबस्टर की कल्पना तक नहीं की जा सकती है।

कल्पना की जा सकती है कि सलमान खान ठीक संजय लीला भंसाली की तरह पुरानी बातें भूल कर, अनीस बज़्मी के साथ फिल्म करने को तैयार हो जाए।  तो भी नो एंट्री का पार्ट २ नहीं बनाया जा सकेगा।  अनीस बज़्मी के साथ फिल्म करने को तैयार सलमान खान क्यों नहीं अनीस की सफल फिल्म का सीक्वल करना चाहेंगे?

यहाँ बताते चलें कि नो  एंट्री का निर्माण बोनी कपूर ने किया था।  नो एंट्री पार्ट २ का निर्माण बिना बोनी कपूर के नहीं किया जा सकता।  अगर, बोनी कपूर नो एंट्री का सीक्वल बनाते हैं तो सलमान खान इसमें काम नहीं करेंगे।  वह बोनी कपूर की ही दूसरी फिल्म वांटेड के सीक्वल को भी नहीं करना चाहेंगे।

क्या सलमान खान और बोनी कपूर के बीच कोई अदावत है ? सलमान खान की बोनी कपूर से कोई अदावत नहीं, लेकिन बोनी कपूर  का बेटा अर्जुन कपूर उन्हें नापसंद है।  क्योंकि, अर्जुन कपूर के कारण ही उनके भाई अरबाज़ खान के सम्बन्ध मलाइका अरोरा खान से टूटे। अर्जुन कपूर भी मलाइका की बांह में बांह डाले सोशल मीडिया पर हर दिन सुर्ख हुआ करते हैं।  इन दोनों के रोमांस से खुंदक खाये सलमान खान कभी भी अपने दुश्मन के बाप की फिल्म नहीं करेंगे !

Wednesday, 1 May 2019

John Abraham की पागलपंथी बनेगी फ्रैंचाइज़ी


जॉन अब्राहम (John Abraham) की, वेलकम बेक के बाद, अनिल कपूर (Anil Kapoor) और अनीस बज्मी (Anees Bazmee) के साथ फिल्म पागलपंथी (Pagalpanthi) की शूटिंग तेज़ी के साथ हो रही है । पहले इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ ६ दिसम्बर तय की गई थी । लेकिन, अब इसे दो हफ्ता पहले यानि २२ नवम्बर को पूरे देश में रिलीज़ किया जाएगा ।

वेलकम बेक की तिकड़ी
अनीस बज्मी (Anees Bazmee) के निर्देशन में बनी, अनिल कपूर (Anil Kapoor) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की जोड़ी की २०१५ में रिलीज़ फिल्म वेलकम बेक (Welcome) को सफलता मिली थी । इस फिल्म ने १६८ करोड़ का कारोबार किया था । इससे उत्साहित हो कर ही, अनीस बज्मी ने दूसरी बार, इस जोड़ी पर विश्वास कर पागलपंथी (Pagalpanthi) की पागल टीम का सदस्य बनाया ।

बनेगी पागलपंथी फ्रैंचाइज़ी !
ऐसा लगता है कि जॉन अब्राहम के साथ अनिल कपूर की पागलपंथी भी खूब जम रही है । तभी तो फिल्म के निर्माताओं ने पागलपंथी को फ्रैंचाइज़ी फिल्म बनाने का इरादा कर लिया है । इस फ्रैंचाइज़ी के लिए कहानी लिखने के लिए एक पूरी टीम जुटी हुई है । यह टीम, सबसे पहले पागलपंथी के पहले दो सीक्वल की स्क्रिप्ट तैयार करेगी ।


पागलपंथी २ में अरशद और सौरभ भी !
पागलपंथी (Pagalpanthi) की टीम में, अनिल कपूर (Anil Kapoor) और जॉन अब्राहम (John Abraham) के अलावा अरशद वारसी (Arshad Warsi) और सौरभ शुक्ल (Sauabh Shukla) भी अपने हास्य की पागलपंथी दिखा रहे हैं । अगली दो सीक्वल फिल्मों में यह चारों एक्टर नज़र आ सकते हैं । पागलपंथी की दो नायिकाओं में इलीना डिक्रूज़ (Ileana D'cru) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) तथा पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) भी हैं । फ्रैंचाइज़ी फिल्मों में इनका होना स्क्रिप्ट की ज़रुरत पर निर्भर करेगा ।

सबसे लम्बा पागलपंथी शिड्यूल
पागलपंथी का लन्दन में ५८ दिनों तक चला शिड्यूल किसी भी हिंदी फिल्म का सबसे लम्बा शिड्यूल था । अब इस फिल्म के लिए दो गीत फिल्माए जाने शेष हैं । एक गीत फिल्म के मूड के अनुरूप मजाकिया किस्म का होगा । इस गीत को यो यो हनी सिंह (Honey Singh) ने कंपोज़ किया है । सूत्र बताते हैं कि इस गीत को गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) २०० पार्श्व नर्तकों के साथ फिल्माएँगे ।


फिल्म भारत में सलमान खान और कैटरीना कैफ की चाशनी ! - क्लिक करें 

Monday, 1 April 2019

आँखें २, करैक्टर ५, बिग बी के साथ सैफ


बॉलीवुड की कथित सीक्वल फिल्मों की खासियत यह होती हैं कि यह फ़िल्में वास्तविक सीक्वल फ़िल्में नहीं, बल्कि फ्रैंचाइज़ी होती हैं।  पिछली फिल्म की कहानी से अगली फिल्म की कहानी का कोई सम्बन्ध नहीं होता। आम तौर पर, सीक्वल फिल्मों के मुख्य एक्टर तक  बदल दिए जाते हैं या दो तीन एक्टर ही सीक्वल में शामिल होते हैं।

ऐसा ही कुछ आँखे (२००२) की सीक्वल फिल्म के लिए भी कहा जा सकता है। विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amritlal Shah) ने, अपने गुजराती नाटक पर, निर्माता गौरांग दोषी (Gaurang Doshi) के लिए  फिल्म आँखें का निर्माण किया था।  यह फिल्म एक बदमिजाज बैंक मैनेजर द्वारा अपने बैंक से बदला लेने के लिए तीन अंधे व्यक्तियों की मदद से डकैती डलवाने पर केंद्रित थी।

फिल्म में, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बैंक मैनेजर बने थे तथा वह जिन तीन अंधों से डकैती डलवाते हैं, उनकी भूमिका अक्षय कुमार (Akshay Kumar), परेश रावल (Paresh Rawal) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने की थी।


आँखे, समीक्षकों द्वारा भी पसंद की गई और दर्शकों द्वारा भी। लेकिन, कुछ विवादों के चलते आँखें की सीक्वल फिल्म १७ सालों तक नहीं बनाई जा सकी।  अब इस फिल्म का सीक्वल अनीस बज़्मी (Anees Bazmi) निर्देशित करने जा रहे है।

मूल फिल्म की तरह, आँखे २ में बीच पांच मुख्य चरित्र होंगे।  आँखें की स्टारकास्ट के अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और परेश रावल (Paresh Rawal), आँखे २ में भी शामिल कर लिए गए हैं। आँखें में, तीन अंधों को बैंक के नक़्शे के अनुरूप कदम गिनाते हुए, बैंक में घुसने और वापस आने की विधा सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) सीखा रही थी। आँखें २ में सुष्मिता सेन नहीं होंगी।

उनकी जगह जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ (Jacquiline Fernandez) को ले लिया गया है।  परन्तु, अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि वह ठीक वही  भूमिका करेंगी, जो सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की थी।

अनीस बज़्मी (Anees Bazmi) को एक ऐसे एक्टर की तलाश थी, जो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से उम्र में छोटा हो, मगर फोर्टी प्लस का हो।  इस पैमाने पर, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) फिट बैठते थे।  इसलिए, खबर है कि उन्हें आँखे २ की स्टारकास्ट में शामिल कर लिया गया है।

अब, अनीस बज़्मी को एक युवा एक्टर की तलाश है।  जैसे ही यह तलाश पूरी होगी और इंग्लैंड में पागलपंथी की शूटिंग ख़त्म होगी, अनीस बज़्मी (Anees Bazmi) आँखें २ पर काम करना शुरू कर देंगे।  

डांस फ्लोर पर रणवीर सिंह - क्लिक करें 

Wednesday, 27 March 2019

अक्षय और परेश का वेलकम नाना को न न !



अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की रोमांटिक जोडी के साथ दो हास्यास्पद डॉन मजनू और उदय शेट्टी की फिल्म वेलकम (२००७) को बड़ी सफलता मिली थी।

वेलकम की बड़ी सफलता के बावजूदआठ साल बाद, जब निर्देशक अनीस बज्मी (Anees Bazmee) की फिल्म वेलकम बेक (२०१५) आई, तब उसमे अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की रोमांटिक जोड़ी नदारद थी।

लेकिन, अनिल कपूर (Anil Kapoor) और नाना पाटेकर (Nana Patekar) के रूप में मजनू और उदय शेट्टी मौजूद थे। फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) और श्रुति हासन (Shruti Haasan) की रोमांटिक जोड़ी बनाई गई थी। इस फिल्म को भी बड़ी सफलता मिली थी।

अब निर्माता फ़िरोज़ नाडियाडवाला (Firoz Nadiadwala) ने, वेलकम की फ्रैंचाइज़ी के तौर पर तीसरी फिल्म बनाने का ऐलान किया है। इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ही करेंगे।

लेकिन, स्टारकास्ट में बड़ा बदलाव किये जाने की खबर है। फिल्म में अनिल कपूर की मौजूदगी तो तय है। लेकिन, वेलकम और वेलकम बेक में उनके जोड़ीदार नाना पाटेकर को न न बोल दी गई है। 

उनकी जगह किसी दूसरे अभिनेता (शायद नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawauddi Siddiqui) या इरफ़ान खान (Irrfan Khan) को तलाशा जा रहा है।

अभी दूसरी स्टारकास्ट का भी ऐलान होना है। अनीस बज्मी पागलपंथी की शूटिंग में व्यस्त है, इसलिए उम्मीद है कि पागलपंथी की शूटिंग पूरी होने के बाद ही वेलकम की तीसरी फिल्म की स्टारकास्ट का ऐलान होगा।


विक्टिम बन कर टक्कर देगी अजय देवगन को दीपिका !-  क्लिक करें 

Thursday, 7 February 2019

आज से शुरू होगी पागलपंथी



जब टी-सीरीज के भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के साथ कृष्ण कुमार (Krishna Kumar), कुमार मंगत (Kumar Mangat) और अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) तथा आदित्य चोकसी और संजीव जोशी जैसे निर्माताओं की भीड़ अनीस बज्मी (Anees Bazmee) की फिल्म पागलपंथी के लिए जुटी हो तो उस फिल्म को मल्टीस्टार कास्ट तो होना ही है।

गज़ब के रोमांस और भीषण हास्य से भरपूर फिल्म पागलपंथी में, अनिल कपूर (Anil Kapoor) और जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ इलीना डिक्रूज़ (Illeana D'cruze), अरशद वारसी (Arshad Warsi), पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और सौरभ शुक्ल (Saurabh Shukla) जैसे सितारों की भीड़ जुटा ली गई है।


यहाँ बताते चलें कि अनीस बज्मी के साथ अनिल कपूर और जॉन अब्राहम की तिकड़ी फिल्म वेलकम बेक मे जम चुकी है। इलीना डिक्रूज़ ने अनिल कपूर और अनीस बज्मी के साथ फिल्म मुबारकां में काम किया था। रेड के बाद, भूषण कुमार और कुमार मंगत की एक बार फिर जोड़ी बैठ रही है। भूषण कुमार और अनीस बज्मी ने इससे पहले फिल्म रेडी की थी। जॉन अब्राहम के साथ तो भूषण कुमार की जोडी कई फिल्मों में सज चुकी है और आगे भी यह दोनों कई फ़िल्में बनाते नज़र आएंगे। 
रोमांस कॉमेडी फिल्म पागलपंथी की शूटिंग, आज से, ९० दिनों के शिड्यूल में लन्दन और लीड्स में शुरू हो जायेगी। फिल्म के बारे में पैनोरमा स्टूडियोज के अभिषेक पाठक कहते हैं, “पागलपंथी की स्क्रिप्ट हंसा हंसा कर पागल कर देने वाली है। अनीस बज्मी को कॉमेडी फिल्म बनाने में महारत हासिल है। वह इस स्टारकास्ट के साथ सिनेमाघरों में मौजूद दर्शकों को ठहाके लगाने पर मज़बूर कर देंगे।"

पागलपंथी, ६ दिसम्बर २०१९ को रिलीज़ होगी। 

It's Time For Pagalpanti ! - क्लिक करें 

It's Time For Pagalpanti !


Bhushan Kumar, Kumar Mangat and Abhishek Pathak are set to bring a rollercoaster comedy – Pagalpanti – directed by Anees Bazmee. Pagalpanti, an out and out commercial multi-starrer romantic comedy starring Anil Kapoor, John Abrham, Ileana D' Cruz, Arshad Warsi , Pulkit Samrat, Kriti Kharbanda, Urvashi Rautela and Saurabh Shukla.

The film produced by Bhushan Kumar’s T-Series, Krishan Kumar, Kumar Mangat and Abhishek Pathak’s Panorama Studios. And is co produced by Aditya Chowksey and Sanjeev Joshi. The film is slated to release on 6th December 2019. 

Anil Kapoor, John Abraham have previously worked with Anees Bazmee in Welcome Back while Ileana D’Cruz has worked with Anil Kapoor and Anees Bazmee in Mubarkaan. Joining this friendly environment is Arshad Warsi who has already shown us his comic side in several of his previous films.

Bhushan Kumar who is producing the film with Kumar Mangat after Raid again says, “T-Series and Kumarji’s Panorama Studios have worked before with Raid and doing Pagalpanti was a immediate yes. Kumarji and his son Abhishek got us the script of this film and my team and I were in splits with what we heard. Plus the entire team right from director Anees to actors Anilji, John and Ileana we have worked with. Anees directed one of our biggest hit Ready, John and we have collaborated before and now doing several films together. And I have always liked the way Arshad has left us in split with his comic timings. We are happy to have Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda on board too. The characters written are so hilarious that you are laughing throughout.”

Abhishek Pathak, Panorama Studios, adds,
“Pagalpanti's script is a laugh riot and with an ensemble cast like this and Anees Bazmee's command over the comedy genre, the audience are going to be in for a blast at the cinemas."


The film will have a 90 day start to end schedule in London and Leeds staring from 17th Feb.


अलीना खान की तीन तलाक पर फ़िल्म 'कोड ब्लू' - क्लिक करें 

Thursday, 6 December 2018

जॉन अब्राहम की पागलपंथी में इलीना, अनिल और अरशद


कुछ समय पहले यह खबर दी गई थी कि अनीस बज़्मीवेलकम बैक (२०१५) के बाद जॉन अब्राहम के साथ फिल्म पागलपंथी बनाने जा रहे हैं।

अब खबर है कि वह इस फिल्म में मुबारकां (२०१७) के बाद अनिल कपूर और इलीना डिक्रूज़ को भी ले आये हैं। इसका मतलब यह हुआ कि अनीस बज़्मी की इस पागलपंथी में फिर से उनका साथ अनिल कपूर और इलीना डिक्रूज़ भी दे रहे हैं। इसके अलावादर्शकों को अरशद वारसी की पागलपंथी भी देखने को मिलेगी।


मुंबई से प्रकाशित एक टेबलायड की खबर है कि यह एक पूरी तरह से हास्य फिल्म होगी। दर्शक ठहाके लगाने को मज़बूर होंगे। इस फिल्म का पहला शिड्यूल लंदन और लीड्स में होगा। यह शिड्यूल ५० दिनों का होगा।

यह शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू हो जाएगी। फिल्म में जॉन अब्राहम और इलीना डिक्रूज़ की रोमांटिक जोड़ी बनाई गई है। अनिल कपूर और अरशद वारसी के जिम्मे दर्शकों को हंसाने का काम दिया गया है। अभी एक और अभिनेत्री का चुनाव होना बाकी है।

इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कुमार मंगत और अभिषेक पाठक हैं।

यह एस्केप रूम नहीं मौत का खेल है - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 31 October 2018

अनीस बज्मी की चार फ़िल्में


अनीस बज़्मी की पिछली फिल्म मुबारकां २८ जुलाई २०१७ को रिलीज़ हुई थी। अनीस बज़्मी ने अपने २३ साल लम्बे फिल्म करियर में केवल १२ फ़िल्में ही निर्देशित की हैं।  इस लिहाज़ से, उनकी किसी फिल्म का २०१८ में रिलीज़ न होना, स्वाभाविक था।

देर आये, लेकिन क्या खूब आये 
लेकिन, ख़ास बात यह रही कि इस दौरान अनीस बज़्मी किस फिल्म में काम कर रहे हैं, उसकी भी कोई खबर नहीं थी।  लेकिन, अब देर आयद, दुरुस्त आयद। देर से आये अनीस बज़्मी की तीन फिल्मों की आयद होगी।

पागलपंथी 
पहली फिल्म पागलपंथी होगी।  इस फिल्म में, वेलकम बैक (२०१५) के अनिल कपूर और जॉन अब्राहम होंगे।  इस फिल्म के निर्माता कुमार मंगत के पैनोरमा स्टूडियोज के साथ जॉन अब्राहम होंगे।

नो एंट्री में एंट्री 
दूसरी फिल्म नो एंट्री में एंट्री होगी। जैसा कि काफी समय से सुनते आ रहे हैं, यह फिल्म अनीस बज़्मी की २००५ में रिलीज़ फिल्म नो एंट्री की सीक्वल फिल्म होगी।  लेकिन, इस सीक्वल फिल्म में मूल फिल्म के एक्टरों में सिर्फ अनिल कपूर ही होंगे । फिल्म में उनके साथ एंट्री अर्जुन कपूर करेंगे।


बोनी कपूर की फिल्म में चाचा भतीजा ! 
यह चाचा भतीजा जोड़ी मुबारकां में भी बनी थी। इस फिल्म से एक बड़े सितारे को अभी जोड़ा जाना बाकी है। अलबत्ता, नो एंट्री में एंट्री के प्रोडूसर नो एंट्री के बोनी कपूर ही होंगे।  यानि फिल्म में निर्माता के भाई और बेटे को देखा जा सकेगा।

तीसरी भी सीक्वल फिल्म 
एक तीसरी फिल्म भी सीक्वल फिल्म है।  यह फिल्म, २००२ में रिलीज़ अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, परेश रावल और सुष्मिता सेन की फिल्म आँखे की सीक्वल फिल्म है।  लेकिन, अभी इस फिल्म की कोई भी तैयारी नहीं है। स्क्रिप्ट को तैयार होने के बाद ही, सितारों पर काम किया जा सकेगा।

और चौथी फिल्म भी
अनीस बज़्मी, अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ तीसरी फिल्म भी बनाने जा रहे हैं। अनीस और जॉन ने पहली बार फिल्म वेलकम बैक में साथ काम किया था। जॉन अब्राहम, अनीस के साथ अब दूसरी बार  फिल्म पागलपंथी में काम कर रहे हैं।  अब उन्होंने, अनीस बज़्मी की छह महीने की मेहनत से तैयार की गये स्क्रिप्ट को भी मंज़ूरी दे दी है।  इस पर फिल्म का टाइटल साढ़े साती होगा।  इस फिल्म में इलीना डिक्रूज़ को नायिका के तौर पर लिया गया है। इलीना की, अनीस के साथ यह दूसरी फिल्म है।  

आज फिर जीने के तमन्ना है ! - देखने के लिए क्लिक करें 

Friday, 31 August 2018

कौन करेगा जॉन और अभिषेक के साथ पागलपंथी ?

दोस्ताना (२००८) 
जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन का दोस्ताना २००८ में, तरुण मनसुखानी निर्देशित फिल्म दोस्ताना से बना था। दोस्ताना का निर्माण ४० करोड़ के बजट से हुआ था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ८७ करोड़ का ग्रॉस किया।

उसी समय से इस फिल्म का सीक्वल बनाये जाने की खबरें थी। मगर, यह सीक्वल कभी नहीं बनाया जा सका।

लेकिन, इस फिल्म की जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन की दोस्ताना जोड़ी फिर बनने जा रही है।

इन दोनों को लेकर, अनीस बज़्मी पागलपंथी करने जा रहे हैं। 

पागलपंथी टाइटल वाली इस फिल्म में जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन १० साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं।

अनीस बज़्मी ने, जॉन अब्राहम के साथ एक फिल्म वेलकम बैक (२०१५) का निर्माण किया था।

परन्तु, अभिषेक बच्चन के साथ, वह पहली बार कोई फिल्म कर रहे होंगे।

खबर है कि पहले जॉन अब्राहम की भूमिका के लिए अजय देवगन को लिया जाना था।

अजय देवगन और अनीस बज़्मी की जोड़ी ने प्यार तो होना ही था, हलचल और दिल्लगी जैसी फ़िल्में की थी।

खबर है कि पागलपंथी में, संजय दत्त और अनिल कपूर में से किसी एक को भी लिया जा सकता है।

अनिल कपूर और अनीस बज़्मी ने वेलकम, वेलकम बैक और मुबारकां जैसी फ़िल्में की हैं।

अनीस, संजय दत्त के साथ फिल्म नो प्रॉब्लम कर चुके हैं।

परन्तु, बड़ा सवाल तारीखों का है।

संजय दत्त और अनिल कपूर दोनों ही काफी व्यस्त हैं।

संजय दत्त, इस समय तोरबाज़, प्रस्थानम रीमेक और कलंक की शूटिंग साथ साथ कर रहे हैं।  इन फिल्मों के बाद वह, आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में अहमद शाह अब्दाली की भूमिका की  तैयारी करेंगे।

अनिल कपूर भी इस समय टोटल धमाल और एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने, निर्माता करण  जौहर की ऐतिहासिक फिल्म तख़्त भी साइन कर रखी है।

अब देखने वाली बात होगी कि इन दोनों में से कौन करता है अनीस बज़्मी की फिल्म में पागलपंथी !

विक्की कौशल के हेयर स्टाइल पर मनमर्ज़ियाँ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 23 July 2018

क्या सलमान खान रेडी हैं रेडी २ के लिए !

ऐसा लगता है कि सलमान खान को अब यह समझ में आ गया है कि उनकी उम्र निर्देशकों के साथ प्रयोग करने की नहीं रही। उनका करियर जिस मोड़ पर आ गया है, एक भी फ्लॉप फिल्म, उनका बोरिया बिस्तर बॉलीवुड से बाँध देगी।

रेस ३ में, डांस मास्टर रेमो डिसूज़ा को निर्देशक बना कर सलमान खान अपने हाथ बुरी तरह से जला बैठे हैं। दूसरा कोई ऐसा प्रयोग उनके करियर को सेप्टिक कर देगा।

शायद इसीलिए, अब वह आजमाए हुए निर्देशकों के साथ ही फ़िल्में करने जा रहे हैं।

वह इस समय, जिस फिल्म भारत की शूटिंग कर रहे हैं, उसके निर्देशक सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है के अली अब्बास ज़फर हैं।

दूसरी फिल्म दबंग ३ वांटेड के प्रभुदेवा के साथ है। वह भाई सोहैल खान की फिल्म शेरखान भी कर रहे हैं।

अब उन्होंने, अनीस बज़्मी के साथ अपने मतभेद भुलाने का फैसला कर लिया है।

अंग्रेजी टेबलायड मुंबई मिरर की खबर है कि निर्माता भूषण कुमार की, सलमान खान से २०११ की हिट फिल्म रेडी का सीक्वल बनाये जाने को लेकर बात चल रही है।  रेडी के निर्देशक अनीस बज़्मी थे। यह फिल्म बड़ी हिट हुई थी।

निर्देशक अनीस बज़्मी ने सलमान खान को रेडी के अलावा नो एंट्री भी दी है।

अनीस बज़्मी ने अब तक जितनी भी फ़िल्में निर्देशित की है, ख़ास बात यह है कि लगभग सभी हिट हुई हैं। उनकी यह फ़िल्में अजय देवगन, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, आदि के साथ थी।

सलमान खान अब ५२ साल के हो गए हैं।  कमसिन छोकरी के साथ कमर हिलाना उनको शोभा नहीं देता। दर्शक भी अब उनकी इस हरकत पर सीटी नहीं बजाते।

कॉमेडी एक ऐसा जॉनर होता है, जिसमे बहुत संवेदनशील होने की ज़रुरत नहीं होती, उम्र ख़ास मायने नहीं रखती। दर्शक, एक्टर से अधिक फिल्म की सिचुएशन और संवादों पर हँसता है। 


अगर, रेडी २ बनती है तो इससे अनीस बज़्मी से ज़्यादा सलमान खान का ही फायदा होगा।   


नंबर वन ड्रामेबाज आशना गोगोई ने जीते  ढाई लाख-  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 20 April 2018

अर्जुन कपूर और अनीस बज्मी फिर साथ

पिछले साल रिलीज़ अनीस बज्मी की फिल्म मुबारकां से एक प्रकार का कास्टिंग कू हुआ था।

अनीस बज्मी की इस कॉमेडी फिल्म मुबारकां में रियल लाइफ चाचा-भतीजा नज़र आ रहे थे।

यह रियल लाइफ के चाचा-भतीजा अनिल कपूर और अर्जुन कपूर थे। फिल्म में यह दोनों चाचा-भतीजा ही बने थे।

अलबत्ता, अर्जुन कपूर की दोहरी भूमिका थी। 

उन्होंने जुडवा भाइयों की भूमिका अकेले ही की थी। 

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस अपर ९३.९५ करोड़ का कारोबार किया था।

मुबारकां के बाद, अनीस बज्मी और अर्जुन कपूर की दूसरी फिल्म का ऐलान नहीं हुआ है। 

लेकिन, अन्दर खाने खबर है कि अनीस बज्मी अर्जुन कपूर के साथ दूसरी फिल्म करने के लिए उत्सुक है। 

सूत्र बताते हैं कि इन दोनों के बीच कुछ आइडियाज पर बातचीत हुई है। 

पिछले दिनों, यह खबर थी कि अनीस बज्मी के लम्बे समय से रुके प्रोजेक्ट नो एंट्री में एंट्री में सलमान खान की जगह अर्जुन कपूर ने ले ली है। 

पूछे जाने पर अनीस बज्मी इसका खंडन करते हैंइसमे सच्चाई नहीं है। अर्जुन यह फिल्म नहीं कर रहे। लेकिन हाँ, हम लोग मिल चुके हैं, हम लोगों में कुछ फिल्मों को लेकर बातचीत हुई है। देखें कौन सी फिल्म फ्लोर पर जाती है। मेरे पास इस समय तीन-चार फिल्मों की स्क्रिप्ट है। यह फ़िल्में मनोरंजक कॉमेडी और थ्रिलर हैं।” 

तो इंतज़ार कीजिये, कब बनती है अर्जुन कपूर और अनीस बज्मी की जोड़ी !  

जब मिजवां वेलफेयर सोसाइटी के शो में जगमगाए सितारे ! - क्लिक करें 

Wednesday, 4 May 2016

आँखें २ से बाहर जॉन अब्राहम !

बॉलीवुड गलियारों से खबर है कि जॉन अब्राहम ने २००२ की हिट फिल्म आँखे के सीक्वल आँखें २ को छोड़ दिया है।  इस फिल्म में जॉन पहली बार एक अंधे का किरदार करने जा रहे थे।  २००२ की आँखें में अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल और परेश रावल अंधे किरदारों में थे।  यह फिल्म एक गुजराती नाटक पर थी, जिसमे एक बैंक मैनेजर तीन अंधे आदमियों से अपने ही बैंक में डकैती डलवाता है। फिल्म में बैंक  मैनेजर का किरदार अमिताभ बच्चन ने किया था।  सीक्वल फिल्म आँखें २ में  अमिताभ बच्चन निगेटिव रोल में ही हैं।  लेकिन, अक्षय कुमार और अर्जुन रामपाल ने सीक्वल फिल्म  में काम करने से मना कर दिया था।  अक्षय कुमार की जगह जॉन अब्राहम आ गए थे।  आँखे २ का निर्देशन अनीस बज़्मी कर रहे थे।  अनीस बज़्मी और जॉन अब्राहम ने पिछले साल ही वेलकम रिटर्न्स जैसी हिट फिल्म दी थी।  जॉन ने दो कारणों से फिल्म छोड़ी।  पहला यह कि वह फ़ोर्स २ के सेट पर घायल हो गए थे।  फिल्म का शिड्यूल पिछड़ गया था।  दूसरा यह कि जॉन अब्राहम ने अपनी फीस बढ़ा कर १२ करोड़ कर दी थी, जिसे फिल्म के निर्माता गौरांग दोषी नहीं दे पा रहे थे। अनीस बज़्मी ने भी जॉन को बनाये रखने की भरसक कोशिश की थी।  अब खबर है कि जॉन अब्राहम के बदल के रूप में किसी ए ग्रेड के अभिनेता की खोज की जा रही है।  अनिल कपूर फिल्म में आ गए हैं।  फिल्म में एक हीरोइन के लिए कैटरीना कैफ से संपर्क साधा गया है।  आँखें (२००२) में बिपाशा बासु और सुष्मिता सेन नायिकाएं थी।