Showing posts with label Sequel. Show all posts
Showing posts with label Sequel. Show all posts

Tuesday 14 February 2023

तीसरी बार हेरा फेरी करेंगे Akshay Kumar, Suniel Shetty और Paresh Rawal

 


शायद, अभी तक हेरा फेरी ३ के लिए वातावरण बनाया जा रहा था.



पिछले साल, हेरा फेरी ३ की समाचारों के माध्यम से सोशल मीडिया पर धूम मची रही. कभी अक्षय कुमार के लिए कहा जाता कि वह हेरा फेरी ३ के लिए निर्माता फिरोज नाडियाडवाला से मिलाने गए थे. लेकिन, स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई. उन्होंने इस बात का जिक्र एक इंटरव्यू में करते हुए, स्क्रिप्ट को बेकार बता दिया. इससे फ़िरोज़ नाडियाडवाला कथित रूप से रुष्ट हो गए.




बाद में यह समाचार भी चला कि अक्षय कुमार फिल्म करने के बदले ९० करोड़ मांग रहे थे. निर्माता ने मना कर दिया. तथा यह भी कि अब इस फिल्म को कार्तिक आर्यन ३० करोड़ मे करने के लिए तैयार है. इसके बाद, फिल्म के निर्देशक के रूप में अनीस बज्मी के भी बाहर हो जाने का समाचार सामने आया. बताते हैं कि अनीस ने फिल्म इस लिए छोड़ी कि फ़िरोज़ ने वेलकम बेक के लिए अनीस को पूरी फीस नहीं दी थी.




कुछ भी हो, अब माहौल से बाहर निकल कर बात की जाए. समाचार सच्चा है कि हेरा फेरी ३ बनेगी. इस फिल्म में हेरा फेरी श्रंखला की अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी काम करेगी. बताया जा रहा है कि यह तीनों अभिनेता ११ फरवरी को एम्पायर स्टूडियोज में निर्माता फिरोज नाडियाडवाला से मिले थे. बात बन गई है.




फिल्म का निर्देशक कौन होगा, अभी इसकी घोषणा होनी शेष है. संभव है कि ना न करते करते अनीस बज्मी भी फिल्म में वापस आ जाये.




यहाँ बताते चले कि हेरा फेरी श्रृंखला की दूसरी फिल्म फिर हेरा फेरी के लेखक और निर्देशक नीरज वोरा हेरा फेरी ३ को लिखने वाले थे. लेकिन, २०१७ में उनके आकस्मिक निधन के बाद, हेरा फेरी ३ ठन्डे बस्ते में डाल दी गई थी.

Thursday 20 June 2019

क्या फाइटरस ही है धूम ४ ?


आजकल, धूम फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म धूम ४ को लेकर, यशराज फिल्म्स के ऑफिस में हलचल है।
पहले खबर थी कि इस चौथी फिल्म मे, जॉन अब्राहम, हृथिक रोशन और आमिर खान के बाद शाहरुख़ खान एंटी-हीरो भूमिका से धूम मचाएंगे। लेकिन, अभी किसी स्तर से इस खबर को पुख्ता नहीं बताया गया है।

अन्दर खाने तो खबर यह है कि धूम ४, शाहरुख़ खान के साथ नहीं बनेगी। बल्कि हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म, जिसका नाम फाइटरस बताया जा रहा था, को ही धूम ४ टाइटल दे दिया जाएगा।
ऐसा सोचने का कारण यह है कि धूम फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों की तरह, फाइटरस की कहानी भी युवा दर्शकों को आकर्षित करने वाली है। इसलिए इसे धूम ४ टाइटल देना सही समझा जा रहा है।
लेकिन, इस कहानी में दो पेंच है। धूम सीरीज की अब तक की तीन फिल्मों में एक एंटी हीरो ही हुआ करता था। यहाँ पर दो किरदार हैं, हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के ।

दूसरा यह कि धूम, धूम २ और धूम ३ में धूम मचाने वाले अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा के किरदारों का क्या होगा। क्या इनके बिना धूम फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म वास्तविक धूम फिल्म बन पायेगी ?
अब तो वक़्त बतायेगा कि हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म का नाम फाइटरस होता है या धूम ४ ? क्या धूम ४, शाहरुख़ खान के साथ ही बनाई जाएगी?

Thursday 30 May 2019

बनेगी Bunty aur Babli Again


यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) से खबर है कि उनकी २००५ में रिलीज़ कॉन फिल्म बंटी और बबली (Bunty aur Babli) का सीक्वल बनाया जाएगा

२००५ में रिलीज़ इस फिल्म को हिट गीत-संगीत के कारण बड़ी सफलता मिली थी । इसके बावजूद फिल्म का सीक्वल १४ साल बाद बनाया जा रहा है । इस सीक्वल फिल्म का नाम बंटी और बबली अगेन (Bunty aur Babli Again) रखा गया है ।

इस फिल्म में भी, मूल फिल्म की कॉन जोड़ी यानि राकेश त्रिवेदी उर्फ़ बंटी और विम्मी सलूजा उर्फ़ बबली नज़र आएगी । इन दोनों भूमिकाओं को अभिषेक बच्चन (Abhieshk Bachchan) और रानी मुख़र्जी (Rani Mukherjee) ही करेंगे । इस फिल्म का निर्देशन भी शाद अली (Shaad Ali) ही करेंगे ।

अभिषेक बच्चन (Abhieshk Bachchan) और रानी मुख़र्जी (Rani Mukherjee) ने बंटी और बबली के बाद, २००७ में आखिरी बार फिल्म लगा चुनरी में दाग  में अभिनय किया था ।

जिस समय, अभिषेक बच्चन (Abhieshk Bachchan) और रानी मुख़र्जी (Rani Mukherjee) ने फिल्म बंटी और बबली की उस समय यह दोनों क्रमशः २९ साल और २७ साल के थे । आज यह दोनों एक्टर फोर्टी प्लस के हैं । इसलिए, फिल्म के लिए एक युवा जोड़ी की तलाश की जा रही है। 

फिल्म का सेट मुंबई में बनाया जा रहा है । इस सेट के तैयार हो जाने के बाद, फिल्म की शूटिंग शुरू हो जायेगी ।

अब देखने वाली बात यह है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का किरदार होगा या नहीं ? यह भी देखने वाली बात होगी कि क्या ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) पर फिल्माया गया कजरारे जैसा हिट गीत भी होगा ? 

रानी मुख़र्जी (Rani Mukherjee|) इस समय मर्दानी २ (Mardaani 2) की शूटिंग कर रही हैं।

Monday 1 April 2019

आँखें २, करैक्टर ५, बिग बी के साथ सैफ


बॉलीवुड की कथित सीक्वल फिल्मों की खासियत यह होती हैं कि यह फ़िल्में वास्तविक सीक्वल फ़िल्में नहीं, बल्कि फ्रैंचाइज़ी होती हैं।  पिछली फिल्म की कहानी से अगली फिल्म की कहानी का कोई सम्बन्ध नहीं होता। आम तौर पर, सीक्वल फिल्मों के मुख्य एक्टर तक  बदल दिए जाते हैं या दो तीन एक्टर ही सीक्वल में शामिल होते हैं।

ऐसा ही कुछ आँखे (२००२) की सीक्वल फिल्म के लिए भी कहा जा सकता है। विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amritlal Shah) ने, अपने गुजराती नाटक पर, निर्माता गौरांग दोषी (Gaurang Doshi) के लिए  फिल्म आँखें का निर्माण किया था।  यह फिल्म एक बदमिजाज बैंक मैनेजर द्वारा अपने बैंक से बदला लेने के लिए तीन अंधे व्यक्तियों की मदद से डकैती डलवाने पर केंद्रित थी।

फिल्म में, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बैंक मैनेजर बने थे तथा वह जिन तीन अंधों से डकैती डलवाते हैं, उनकी भूमिका अक्षय कुमार (Akshay Kumar), परेश रावल (Paresh Rawal) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने की थी।


आँखे, समीक्षकों द्वारा भी पसंद की गई और दर्शकों द्वारा भी। लेकिन, कुछ विवादों के चलते आँखें की सीक्वल फिल्म १७ सालों तक नहीं बनाई जा सकी।  अब इस फिल्म का सीक्वल अनीस बज़्मी (Anees Bazmi) निर्देशित करने जा रहे है।

मूल फिल्म की तरह, आँखे २ में बीच पांच मुख्य चरित्र होंगे।  आँखें की स्टारकास्ट के अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और परेश रावल (Paresh Rawal), आँखे २ में भी शामिल कर लिए गए हैं। आँखें में, तीन अंधों को बैंक के नक़्शे के अनुरूप कदम गिनाते हुए, बैंक में घुसने और वापस आने की विधा सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) सीखा रही थी। आँखें २ में सुष्मिता सेन नहीं होंगी।

उनकी जगह जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ (Jacquiline Fernandez) को ले लिया गया है।  परन्तु, अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि वह ठीक वही  भूमिका करेंगी, जो सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की थी।

अनीस बज़्मी (Anees Bazmi) को एक ऐसे एक्टर की तलाश थी, जो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से उम्र में छोटा हो, मगर फोर्टी प्लस का हो।  इस पैमाने पर, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) फिट बैठते थे।  इसलिए, खबर है कि उन्हें आँखे २ की स्टारकास्ट में शामिल कर लिया गया है।

अब, अनीस बज़्मी को एक युवा एक्टर की तलाश है।  जैसे ही यह तलाश पूरी होगी और इंग्लैंड में पागलपंथी की शूटिंग ख़त्म होगी, अनीस बज़्मी (Anees Bazmi) आँखें २ पर काम करना शुरू कर देंगे।  

डांस फ्लोर पर रणवीर सिंह - क्लिक करें 

Wednesday 19 December 2018

२०२० में वापस आएगा तीसरा बागी !


बागी के तीसरी बार आने की आहट सुनाई देने लगी है।  साजिद नाडियाडवाला के बैनर साजियादवला ग्रैंडसन के बैनर तले, बागी ३ का ऐलान, फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ कर दिया है।  इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ होंगे, यह तो साफ़ है। लेकिन, फिल्म की नायिका तथा दूसरी स्टारकास्ट का ऐलान नहीं हुआ है।


अस्सी के दशक के हीरो जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ को, हिंदी दर्शकों ने, २९ अप्रैल २०१६  को रिलीज़ फिल्म बागी में पहली बार बागी होते देखा था।  रॉनी के सिया के साथ रोमांस और विछोह के बाद, उसे मार्शल आर्ट्स चैंपियन राघव के चंगुल से छुड़ाने की इस कहानी को दर्शकों ने, टाइगर के एक्शन के कारण खूब पसंद किया।  इस फिल्म के निर्माण में, साजिद नाडियाडवाला के ३७ करोड़ खर्च हुए थे।  पर फिल्म ने कमा कर वापस किये १२७ करोड़ के आसपास।  इस फिल्म में टाइगर की नायिका की भूमिका श्रद्धा कपूर ने की थी।  फिल्म के निर्देशक थे शब्बीर खान, जिन्होंने २००९ में रिलीज़ अक्षय कुमार की फिल्म कम्बख्त इश्क़ से डेब्यू किया था। 



दूसरी बागी २ इसी साल रिलीज़ हुई। यह साल की पहली १०० करोड़ का कारोबार करने वाली फिल्म बनी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान कोरियोग्राफर से निर्देशक बने अहमद खान ने सम्हाल ली थी। फिल्म में पूरा मसाला था।  इस बार, रॉनी सैन्य वर्दी में था।  वह अपनी शादी- शुदा  प्रेमिका की बेटी को बचाने के लिए आइलैंड पर अकेला हमला कर देता है।  इस फिल्म के निर्माण में ५९ करोड़ खर्च हुए थे।  फिल्म ने २५३ करोड़ कमाए थे।  फिल्म में नेहा की भूमिका दिशा पाटनी ने की थी। 



अब बागी ३ का ऐलान हुआ है तो उसे दो बागियों से ज़्यादा बागी बताया जा रहा है।  इस बार साजिद के साथ फॉक्स स्टार है तो फिल्म का बजट बड़ा हो ही जाएगा।  इससे यह भी साबित होता है कि टाइगर श्रॉफ एक बड़े एक्शन स्टार बन कर उभर रहे हैं।  पोस्टर जारी करते हुए, फिल्म की रिलीज़ की ६ मार्च २०२० बताई गई है।  बागी ३ का निर्देशन अहमद खान ही करेंगे।   


फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधि मंडल से मिले प्रधान मंत्री - क्लिक करें 

Monday 17 December 2018

क्या ! हिंदी मीडियम के सीक्वल में शाहरुख़ खान और काजोल !!!


इरफ़ान खान और पाकी अभिनेत्री सबा कमर की व्यंग्य कॉमेडी फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल बनाये जाने की खबर काफी पहले से थी। बीच में यह सुनने में आया था कि इरफ़ान की बीमारी के कारण हिंदी मीडियम २ बनाने का फैसला फिलहाल टाल दिया गया है । लेकिन, अब खबर काफी गर्म और चटपटी है।

हिंदी मीडियम का सीक्वल बनाया जाएगा। लेकिन, इस फिल्म में इरफ़ान खान और सबा कमर नहीं होंगे।  इन दोनों की जगह शाहरुख़ खान और काजोल को लिए जाने की खबर है। इन दोनों को, जब फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई गई तो दोनों को काफी पसंद आई और दोनों इस फिल्म को  करने के लिए तैयार हो गए। सूत्र तो बताते हैं कि शाहरुख़ खान और काजोल ने स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन करना भी शुरू कर दिया है।

इससे ठीक पहले, यह खबर गर्म हो गई थी कि इरफ़ान खान फिल्म में होंगे और उनकी बेटी बड़ी हो कर सारा अली खान बन गई होगी। परन्तु, इरफ़ान खान की बीमारी फिर आड़े आ गई।


शाहरुख़ खान और काजोल ने पहली बार फिल्म बाज़ीगर में एक साथ काम किया था।  इसके बाद इन दोनों ने दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, करण- अर्जुन, कुछ कुछ होता है, कभी ख़ुशी कभी गम, कभी अलविदा न कहना, कल हो न हो, माय नेम इज खान जैसी फ़िल्में एक साथ की। यह जोड़ी, बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ियों में शुमार की जाती है। इन दोनों की पिछली फिल्म, रोहित  शेट्टी निर्देशित दिलवाले (२०१५) थी, जो फ्लॉप हुई थी।

हिंदी मीडियम के सीक्वल की कहानी अभी साफ़ नहीं है। इसलिए अभी नहीं कहा जा सकता कि पहली फिल्म में इरफ़ान खान और सबा कमर की बेटी का फिल्म में कोई रोल होगा या नहीं ! हिंदी मीडियम के सीक्वल का निर्माण दिनेश विजन कर रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर साकेत चौधरी हैं।  पहली हिंदी मीडियम के डायरेक्टर भी साकेत चौधरी ही थे।  



केसरी की शूटिंग पूरी हुई - क्लिक करें 

Tuesday 3 July 2018

आँखें २ में अमिताभ बच्चन के साथ कार्तिक और सुशांत

खबर है कि निर्माता गौरांग जोशी की २००२ में रिलीज़ बैंक डकैती पर थ्रिलर फिल्म आँखे का सीक्वल बनने जा रहा है।

आँखे २ टाइटल के साथ बनाई जाने वाली इस फिल्म में मुख्य किरदार अमिताभ बच्चन का ही होगा, लेकिन दूसरे सभी किरदार बदले हुए होंगे।

जहाँ, २००२ में रिलीज़ फिल्म में अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुष्मिता सेन की मुख्य भूमिकाये थी, वही सीक्वल फिल्म मे, इनमे से कोई एक्टर नज़र नहीं आएगा।

आँखे २ का ऐलान २०१६ में ही किया गया था। लेकिन, फिल्म के निर्माता गौरांग जोशी के अदालती पचड़े मे फंस जाने के कारण फिल्म का काम आगे नहीं बढ़ सका।

अब सभी मामले सुलट जाने के बाद फिल्म की कमान गौरांग जोशी के बजाय राजतरु स्टूडियोज ने सम्हाल ली है।

आँखे २ में अमिताभ बच्चन का साथ, आज के सफल युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और कार्तिक आर्यन दे रहे हैं।

अभी कुछ दूसरे किरदारों के लिए भी एक्टरों का चुनाव किया जाना है। जैसे ही यह पूरा होगा, फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।

पाठकों को याद दिला दें कि आँखें (२००२) की कहानी, अपमानित कर नौकरी से निकाले गए बैंक मैनेजर द्वारा तीन अंधे लोगों के माध्यम से अपने ही बैंक में डकैती डलवाने की थी। इन तीन अंधों की भूमिका अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल और परेश रावल कर रहे थे।

फिल्म आँखे २ की कहानी का आँखे की कहानी से कोई सम्बन्ध होगा या नहीं, इसका पता नहीं चल सका है।   

मुसीबत में पूर्व अभिनेत्री योगिता बाली और मिमोह - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 10 February 2018

साकेत चौधरी नहीं करेंगे हिंदी मीडियम का सीक्वल

निर्माता और निर्देशक दिनेश विजन इस समय दो सीक्वल फिल्मों के निर्माण की सोच रहे हैं।  बदलापुर २ के बारे में बताया जा चुका है।  दूसरा सीक्वल, पिछले साल रिलीज़ इरफ़ान खान और पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर अभिनीत फिल्म हिंदी मीडियम का है।  हिंदी मीडियम को फिल्मफेयर और स्क्रीन अवार्ड्स मिले थे। हिंदी मीडियम का सीक्वल अगस्त से शूट होने के लिए फ्लोर पर जायेगा।  इस फिल्म के बारे में भी कहा जा रहा है कि फिल्म में पिछली फिल्म के मुक़ाबले दस साल की छलांग लगेगी।  फिल्म में इरफ़ान खान और सबा कमर की बेटी पिया अब १६ साल हो चुकी है। हालाँकि, हिंदी मीडियम की सीक्वल फिल्म भी भारत की शिक्षा व्यवस्था पर ही होगी। लेकिन, इसके टाइटल में मूल टाइटल का सिर्फ ज़िक्र भर ही होगा। फिल्म में दिल्ली के व्यापारी राज बत्रा की भूमिका इरफ़ान खान ही करेंगे। लेकिन, उनकी बीवी की भूमिका सबा कमर नहीं कर रही होंगी। बाकी की स्टार कास्ट के लिए अंदाजा ही लगाया जा सकता है।  वैसे हिंदी मीडियम के डायरेक्टर साकेत चौधरी सीक्वल फिल्म को डायरेक्ट नहीं करेंगे।