निर्माता और निर्देशक दिनेश विजन इस समय दो सीक्वल फिल्मों के निर्माण की सोच रहे हैं। बदलापुर २ के बारे में बताया जा चुका है। दूसरा सीक्वल, पिछले साल रिलीज़ इरफ़ान खान और पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर अभिनीत फिल्म हिंदी मीडियम का है। हिंदी मीडियम को फिल्मफेयर और स्क्रीन अवार्ड्स मिले थे। हिंदी मीडियम का सीक्वल अगस्त से शूट होने के लिए फ्लोर पर जायेगा। इस फिल्म के बारे में भी कहा जा रहा है कि फिल्म में पिछली फिल्म के मुक़ाबले दस साल की छलांग लगेगी। फिल्म में इरफ़ान खान और सबा कमर की बेटी पिया अब १६ साल हो चुकी है। हालाँकि, हिंदी मीडियम की सीक्वल फिल्म भी भारत की शिक्षा व्यवस्था पर ही होगी। लेकिन, इसके टाइटल में मूल टाइटल का सिर्फ ज़िक्र भर ही होगा। फिल्म में दिल्ली के व्यापारी राज बत्रा की भूमिका इरफ़ान खान ही करेंगे। लेकिन, उनकी बीवी की भूमिका सबा कमर नहीं कर रही होंगी। बाकी की स्टार कास्ट के लिए अंदाजा ही लगाया जा सकता है। वैसे हिंदी मीडियम के डायरेक्टर साकेत चौधरी सीक्वल फिल्म को डायरेक्ट नहीं करेंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 10 February 2018
साकेत चौधरी नहीं करेंगे हिंदी मीडियम का सीक्वल
Labels:
Irrfan Khan,
Sequel,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment