Showing posts with label Sushmita Sen. Show all posts
Showing posts with label Sushmita Sen. Show all posts

Wednesday, 10 June 2020

Alexx ONell to be seen next alongside Sushmita Sen in the Hotstar Specials series Aarya


Actor/Musician Alexx ONell who recently debuted his original music with ‘Still On My Mind - Feat. Shama Sikander’ is thrilled about the upcoming release of Hotstar Specials new show ‘Aarya’ which stars him along with a cast of phenomenal actors, including the one-and-only Sushmita Sen. At the core of his excitement is the fact that, hot-on-the-heels of the amazing response he’s received to Still On My Mind, his role in Aarya is that of “a musician, binding together my acting and music for the first time”!

Alexx adds, “The role of Bob Wilson is the surprise element of the series, and by the last episode, you’ll see this captivating character transform completely, becoming among the most integral parts of this gripping story.”

He further adds, “While Aarya is indeed a crime drama it's also a musical journey, a complex web of crime and family, and above all, a love story. There is so much more to the series than can be fit into a single trailer and I think those who are expecting a straightforward narrative, will be pleasantly surprised to experience nothing less than an intricately constructed masterpiece.”

He continues: “This role is a dream come true and I will be forever grateful to Ram Madhvani, Abhimanyu Ray Casting, and my management at Metta Talent for making it happen.

While he awaits Bob's big reveal in Aarya, Alexx is already preparing for the release of his second single titled 'TwentyDays’. Its music video once again featuring well-known actress Shama Sikander, he describes the song and video as “abstract, romantic and heartfelt... perfect for the monsoon season”.

Alexx, who has been seen in over 30 films and series spanning more than a decade (including Main Aur Charles, Joker, and Inside Edge), looks forward to not one, but four major motion picture releases as soon as theatres open. They include the much awaited Roohi Afza, his third with Rajkumar Rao (also starring Janhvi Kapoor and Varun Sharma), and Golondaaj with West Bengal superstar Dev Adhikari.

Hotstar Specials presents Aarya, starring Alexx ONell and Directed by Ram Madhwani, is scheduled to hit Disney+ Hotstar VIP on the 19th of June 2020.

Friday, 5 June 2020

सुष्मिता सेन की वापसी Hotstar Specials Aarya से

Friday, 15 May 2020

जब क्रोध से लाल हुई Sushmita Sen !


कभी कभी फिल्म पत्रकार अपने लेखों के कारण अख़बार और खुद के लिए शर्मिंदगी का कारण बन जाते हैं। इंटरनेशनल बिज़नस टाइम्स के फिल्म पत्रकार प्रमोद गायकवाड के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। उन्होंने वेब पेज के लिए एक गॉसिप लेख व्हाट वेंट रॉंग बिटवीन अनिल अम्बानी एंड सुष्मिता सेन! लिखा था। इस लेख के प्रकाशित होते ही सुष्मिता सेन बिफर गई। उन्होंने ट्वीट किया, “तुम पत्रकारिता पर शर्मिंदगी हो। तुम्हे शर्म आनी चाहिए। एक शब्द भी सत्य नहीं। अपनी रोजी रोटी बनाने से पहले सोचो कि हरेक को इज्ज़त से जीने का अधिकार है। ईश्वर तुम्हे बुद्धि दे।सुष्मिता सेन क्रोध से इतनी लाल क्यों हो गई ? आइये बताते हैं। दरअसल, इस पत्रकार ने उपरोक्त लेख में उद्योगपति अनिल अम्बानी और सुष्मिता सेन के रोमांस के बारे में कुछ घटनाओं का ज़िक्र करते हुए, लिखा था। उस समय अनिल की शादी टीना मुनीम के साथ हो गई थी। इस लेख में कहा गया कि अनिल अम्बानी ने सुष्मिता को अपने प्रेम की निशानी के तौर पर महंगे हीरे की अंगूठी दी थी।  लेख में इस रोमांस को टीना मुनीम के हस्तक्षेप के बाद ख़त्म होना बताया गया। लेखक ने तो यहाँ तक दावा किया था कि सुष्मिता सेन की बेटी रीनी इन दोनों के प्रेम की निशानी है। अब यह बात दीगर है कि सुष्मिता सेन की इस ज़बरदस्त आपत्ति के बाद, आईबी टाइम्स ने अपने वेब पेज से यह लेख निकाल दिया।

Wednesday, 1 April 2020

वेब सीरीज आर्या से Sushmita Sen की वापसी


भारत के लिए पहला मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली सुष्मिता सेन, २० साल बाद, दर्शकों की अदालत में मौजूद हैं। लेकिन, उनकी यह वापसी किसी फिल्म के ज़रिये नहीं होने जा रही। बल्कि सुष्मिता सेन को डिजिटल माध्यम में देखा जा सकेगा।

राम माधवानी की आर्या सुष्मिता सेन
२९ मार्च से डिज्नी हॉट स्टार नेटवर्क पर एक वेब सीरीज आर्या स्ट्रीम हो रही है। राजस्थान की पृष्ठभूमि पर इस सीरीज में सुष्मिता सेन की मुख्य भूमिका है। इस सीरीज का निर्देशन राम माधवानी कर रहे हैं।राम  माधवानी ने सोनम कपूर की फिल्म नीरजा का निर्देशन किया था।  इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी तथा दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीते थे।

२०१० में रिलीज़ नो प्रॉब्लम
१९९४ की मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को फिल्मों में अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी। हालाँकि, उन्होंने अपने १४ साल लम्बे फिल्म करियर में सिर्फ तुम, बीवी नंबर १, आँखें, वास्तु शास्त्र, मैं हूँ न और बेवफा जैसी हिट फ़िल्में दी। उनकी पिछली रिलीज़ फिल्म सितारों से भरी नो प्रॉब्लम थी, जो २०१० में प्रदर्शित हुई थी।

हैप्पी एनिवर्सरी भी
पिछले दस सालों से सुष्मिता सेन को निजी कारणों और सोशल मीडिया के कारण जाना गया। उनकी पिछले कुछ समय से वापसी की सुगबुगाहट थी। खबर है कि वह प्रह्लाद कक्कड़ की फिल्म हैप्पी एनिवर्सरी में भी अभिनय कर रही है।


Wednesday, 10 July 2019

धड़कनें बढ़ाती Sushmita Sen


Sunday, 21 April 2019

Sushmita Sen : किस सोच में डूबी हो तुम !

Monday, 1 April 2019

आँखें २, करैक्टर ५, बिग बी के साथ सैफ


बॉलीवुड की कथित सीक्वल फिल्मों की खासियत यह होती हैं कि यह फ़िल्में वास्तविक सीक्वल फ़िल्में नहीं, बल्कि फ्रैंचाइज़ी होती हैं।  पिछली फिल्म की कहानी से अगली फिल्म की कहानी का कोई सम्बन्ध नहीं होता। आम तौर पर, सीक्वल फिल्मों के मुख्य एक्टर तक  बदल दिए जाते हैं या दो तीन एक्टर ही सीक्वल में शामिल होते हैं।

ऐसा ही कुछ आँखे (२००२) की सीक्वल फिल्म के लिए भी कहा जा सकता है। विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amritlal Shah) ने, अपने गुजराती नाटक पर, निर्माता गौरांग दोषी (Gaurang Doshi) के लिए  फिल्म आँखें का निर्माण किया था।  यह फिल्म एक बदमिजाज बैंक मैनेजर द्वारा अपने बैंक से बदला लेने के लिए तीन अंधे व्यक्तियों की मदद से डकैती डलवाने पर केंद्रित थी।

फिल्म में, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बैंक मैनेजर बने थे तथा वह जिन तीन अंधों से डकैती डलवाते हैं, उनकी भूमिका अक्षय कुमार (Akshay Kumar), परेश रावल (Paresh Rawal) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने की थी।


आँखे, समीक्षकों द्वारा भी पसंद की गई और दर्शकों द्वारा भी। लेकिन, कुछ विवादों के चलते आँखें की सीक्वल फिल्म १७ सालों तक नहीं बनाई जा सकी।  अब इस फिल्म का सीक्वल अनीस बज़्मी (Anees Bazmi) निर्देशित करने जा रहे है।

मूल फिल्म की तरह, आँखे २ में बीच पांच मुख्य चरित्र होंगे।  आँखें की स्टारकास्ट के अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और परेश रावल (Paresh Rawal), आँखे २ में भी शामिल कर लिए गए हैं। आँखें में, तीन अंधों को बैंक के नक़्शे के अनुरूप कदम गिनाते हुए, बैंक में घुसने और वापस आने की विधा सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) सीखा रही थी। आँखें २ में सुष्मिता सेन नहीं होंगी।

उनकी जगह जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ (Jacquiline Fernandez) को ले लिया गया है।  परन्तु, अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि वह ठीक वही  भूमिका करेंगी, जो सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की थी।

अनीस बज़्मी (Anees Bazmi) को एक ऐसे एक्टर की तलाश थी, जो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से उम्र में छोटा हो, मगर फोर्टी प्लस का हो।  इस पैमाने पर, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) फिट बैठते थे।  इसलिए, खबर है कि उन्हें आँखे २ की स्टारकास्ट में शामिल कर लिया गया है।

अब, अनीस बज़्मी को एक युवा एक्टर की तलाश है।  जैसे ही यह तलाश पूरी होगी और इंग्लैंड में पागलपंथी की शूटिंग ख़त्म होगी, अनीस बज़्मी (Anees Bazmi) आँखें २ पर काम करना शुरू कर देंगे।  

डांस फ्लोर पर रणवीर सिंह - क्लिक करें 

Sunday, 4 November 2018

किस सोच में डूबी हैं सुष्मिता सेन !

Tuesday, 4 September 2018

सुष्मिता सेन की वर्दी पहन कर वापसी !

मिस यूनिवर्स १९९४ सुष्मिता सेन को ८ साल हो गए हैं, जब से वह परदे पर नज़र नहीं आई हैं। 

उनकी पिछली फिल्म नो प्रॉब्लम (२०१०) थी, जो बड़ी फ्लॉप हुई थी।

इतने लम्बे समय तक, दर्शकों की नज़रों से बाहर रहने वाला कोई भी एक्टर दर्शकों की याददाश्त से गायब हो सकता है। लेकिन, सुष्मिता सेन उस समय भी दर्शकों की नज़रों में थी, जब वह कैमरे से दूर थी।

वह सोशल साइट्स पर हमेशा सक्रीय रही और दर्शकों की प्रशंसा-आलोचना पाती रही।

सुष्मिता सेन अपने  के कितना करीब रही होंगी, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जैसे ही उनकी वापसी फिल्म का ऐलान हुआसोशल  साइट्स पर उनके प्रशंसकों के बीच हलचल मच गई।

सभी सुष्मिता सेन की वापसी फिल्म के बारे में जानने को उत्सुक थे।

खबर है कि सुष्मिता सेन की वापसी वर्दी में होगी। वह इस फिल्म में, मध्य प्रदेश के एक छोटे शहर की कठोर पुलिस अधिकारी के रूप में नज़र आएँगी।

यह एक अपराध ड्रामा फिल्म है।

इस फिल्म के निर्माताओं ने, सुष्मिता सेन से, इस साल की शुरू में फिल्म की स्क्रिप्ट के साथ संपर्क किया था।

सुष्मिता को अपनी  भूमिका तो पसंद आई थी, लेकिन वह स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव चाहती थी। इस बदलाव में काफी समय लग गया। लेकिन जैसे ही स्क्रिप्ट तैयार हुई, सुष्मिता सेन ने फिल्म को हाँ कह दी।

४३ साल की इस एक्ट्रेस ने, १९९६ में विक्रम भट्ट की थ्रिलर फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में दस्तक दी थी। लेकिन, फिल्म फ्लॉप हो जाने से, सुष्मिता सेन की दस्तक बाकी निर्माताओं के कानों तक ठीक से नहीं पहुंची।

बीवी नंबर वन और सिर्फ तुम जैसी फिल्मों की सह भूमिकाओं में सुष्मिता की तरफ दर्शकों और फिल्म निर्माताओं का ध्यान गया।  उनकों ज़्यादा फ़िल्में इसी प्रकार की भूमिकाओं वाली मिली।  

अलबत्ता, इस बीच उनकी फिल्म फिलहाल और आँखें की भूमिकाओं को पसंद किया गया।

बेवफा, मैं ऐसा ही हूँ, मैंने प्यार क्यों किया, चिंगारी, आदि फिल्मों में उनकी भूमिकाये प्रभावशाली थी।

इसके बावजूद, वह गलत फिल्मों के चुनाव के कारण, बॉलीवुड में अपनी लम्बी पारी नहीं खेल सकी। 

अपने २२ साल लम्बे फ़िल्मी जीवन में, सुष्मिता सेन दूसरी बार कॉप यानि पुलिस भूमिका कर रही हैं।

निर्देशक रॉबी ग्रेवाल की फिल्म समय- व्हेन टाइम स्ट्राइक्स (२००३) में सुष्मिता सेन ने, एसीपी मालविका चौहान की भूमिका की थी। इस फिल्म में, सुष्मिता सेन के किरदार को पसंद किया गया था।

क्या, अब ८ साल बाद, वह एक पुलिस किरदार को कुछ इतनी शिद्दत के साथ कर सकेंगी कि उनकी बॉलीवुड में वापसी धमाकेदार बन जाये ?




मैं आज शाहरुख खान हूँ तो सलीम खान की वजह से- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 30 July 2018

नोरा फतेही का दिलबर बनाम सुष्मिता सेन का दिलबर दिलबर !


सुष्मिता सेन - दिलबर दिलबर 
आजकल, जॉन अब्राहम की मिलाप झावेरी निर्देशित फिल्म सत्यमेव जयते का रिक्रिएट गीत दिलबर दिलबर काफी देखा जा रहा है।

यह गीत संजय कपूर और प्रिया गिल अभिनीत फिल्म सिर्फ तुम के गीत का रिक्रिएशन है।

१९९९ में रिलीज़ फिल्म सिर्फ तुम का दिलबर दिलबर गीत काफी लोकप्रिय हुआ था।

फिल्म फ्लॉप हुई थी, लेकिन यह गीत उसके काफी समय बाद भी टीवी चैनलों पर दिखाया जाता रहा था।

अगाथियन निर्देशित इस रोमांस फिल्म की कहानी काफी रद्दी सी थी। शायद इसीलिए फिल्म फ्लॉप हुई।

फिल्म में सुष्मिता सेन ने संजय कपूर की बॉस की भूमिका की थी, जो उसे मन ही मन चाहती हैं।  फिल्म का यह दिलबर दिलबर गीत इसी चाहत का नतीजा था।

जब दर्शक, सत्यमेव जयते का दिलबर गीत देखते हैं तो सुष्मिता सेन पर फिल्माया दिलबर गीत याद आ जाता है।

हालाँकि, सत्यमेव जयते में अभिनेत्री नोरा फतेही ने अपनी बेले डांसिंग प्रतिभा के बदौलत इस गीत को अपने तौर पर संवारा है।

लेकिन, इसके बावजूद दिलबर दिलबर की धुन पर सुष्मिता सेन का कमर हिलाना दर्शकों की आँखों के सामने से गुजर जाता है।

उस समय दर्शकों को २० साल पहले २२ साल की सुष्मिता सेन द्वारा किया गया गीत, २६ साल की नोरा फतेही के गीत पर भारी पड़ता लगता है।

इसके बावजूद दोनों की डांसिंग प्रतिभा को ध्यान में रखते हुए दोनों ही गीत को अपनी अपनी पसंद का गीत कहा जाना ठीक होगा ।   



विनोद कापड़ी की 'पीहू' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 21 May 2018

१९९४ में, मिस यूनिवर्स बनी सुष्मिता सेन के साथ ४ फिलीपीनी लड़कियों का नामकरण भी हुआ था

सुष्मिता सेन ने, २४ साल पहले,  २१ मई १९९४ को भारत के लिए पहला मिस यूनिवर्स टाइटल जुटाया था।  उस समय वह मात्र १८ साल की थी। इस पहले टाइटल के साथ ऐश्वर्या राय ने विश्व सुंदरी का खिताब भी जीता था।  इसके बाद से लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा भी क्रमशः मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड के खिताब जीत चुकी है।  लेकिन, वह उत्तेजना  दूसरे मिस यूनिवर्स के लिए नहीं थी,  जितनी २४ साल पहले के मिस यूनिवर्स को लेकर थी।  आज सुष्मिता सेन ४२  साल की है। लेकिन, वह कहती हैं, "आई एम् फोर्टी टू, स्टिल अ 'मिस' विथ अ 'यूनिवर्स' इनसाइड ऑफ़ मी!!!!"
बकौल सुष्मिता सेन कुछ भी नहीं बदला है सिर्फ साल के। सचमुच कुछ भी नहीं बदला है।  सुष्मिता सेन जैसी २४ साल पहले १८ बरस में थी, बिलकुल वैसी ही २४ साल बाद आज है ४२ साल की उम्र में।  वैसी ही तरोताज़ा फिट और दूसरों के चेहरों पर खुशियां बिखेरने वाली। 
सुष्मिता सेन को बधाइयां का सिलसिला रात से चल रहा है।  बधाई कार्ड मिल रहे हैं और मिलते जा रहे हैं।  गिफ्ट भेजे जा रहे हैं।  वह इनके लिए धन्यवाद देते हुए कहती है, "धन्यवाद...ज़्यादा यूनिवर्स याद करने के लिए  जो प्यारी प्रचुर है। जितना हम देते हैं, उससे ज़्यादा वापस पाते हैं।
सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब फिलीपींस में जीता था।  वह इसे अपना दूसरा घर मानती है।  इसिलए, इस मौके पर, भारत के साथ फिलीपींस को याद करना नहीं भूलीं। 
बताते हैं कि जब सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता , उस साल जन्मी चार फिलीपीनी लड़कियों का नाम सुष्मिता रखा गया।  पिछले साल, सुष्मिता सेन इन चार फिलीपीनी सुषमिताओं से मिल भी चुकी थी।
सुष्मिता सेन को उनके सिर्फ फोर्टी प्लस की होने के लिए बधाई। 


दो हिस्सों में बनेगी  राकेश रोशन की विज्ञान फंतासी कृष - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 23 April 2018

सुष्मिता सेन : मदर ऑफ़ पर्ल्स

Sunday, 4 February 2018

उमराव जान की रेखा वाला जलवा बिखेरा सुष्मिता सेन ने

२४ साल पहले की मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का फिल्म करियर, चाहे बहुत अच्छा न गया हो, लेकिन उनका भारत की पहली ब्रह्माण्ड सुंदरी वाला जलवा आज भी बरकरार है। जैसे वह अपनी खूबसूरती, प्रजेंस ऑफ़ माइंड और बुद्धिमत्ता के बलबूते मिस यूनिवर्स का खिताब जीत पाने में कामयाब हुई, वही क्षमता उनमे आज भी है।  दर्शकों पर छा जाना तो कोई उनसे सीखे। उनकी पिछली हिंदी फिल्म, सात साल पहले, नो प्रॉब्लम (२०१०) रिलीज़ हुई थी। २०१५ में वह बांगला फिल्म निर्बाक में नज़र आई। इसके बावजूद कि वह हिंदी फिल्मों से सात साल से ज्यादा समय से नदारद थी, सुष्मिता सेन ने लक्मे फैशन वीक में दिखा दिया कि वह ऐसे ही मिस यूनिवर्स नहीं बनी थी। इस वीक में बॉलीवुड की तमाम नई पुरानी फिल्म अभिनेत्रियाँ कैट वाक कर रही थी। रैंप पर चलने वाली अभिनेत्रियों में सोनाक्षी सिन्हा, तपसी पन्नू, यमी गौतम, कृति सेनन, शिल्पा शेट्टी, अदिति राव हैदरी, बिपाशा बासु, तमन्ना भाटिया, निधि अगरवाल, दिशा पाटनी के अलावा टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा भी शामिल थी। इस रैंप पर २००० में मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीतने वाली दिया मिर्ज़ा भी थी। यह अभिनेत्रियाँ लक्मे फैशन वीक में मशहूर डिज़ाइनर के वस्त्र पहन कर अपना जलवा बिखेर रही थी। लेकिन, सुष्मिता सेन ने तो सबको फीका कर दिया। पिछले साल, १९ नवम्बर को अपनी ४३वा जन्मदिन मनाने वाली सुष्मिता सेन ने लक्मे फैशन वीक में दुल्हन का लिबास पहना हुआ था। उन्होंने रैंप पर, मुज़फ्फर अली का ब्रांड कोटवारा लहंगा पहन रखा था, वह रेखा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रही थी। पार्श्व में मुज़फ्फर अली की रेखा अभिनीत फिल्म उमराव जान का इन आँखों की मस्ती में गीत चल रहा था। रेखा के अंदाज़ में सुष्मिता सेन थिरकती हुई गुजर रही थी। शो देखने पहुंचे दर्शक थे कि उन्हें अवाक सा देख रहे थे। इस उम्र भी इतनी शोखी और अपील ! इसीलिए, पत्रकारों ने पूछ ही लिया कि वह कोई फिल्म क्यों नहीं कर रही ? वह अगर करना चाहें तो कैसी फ़िल्में करना चाहेंगी ? सुष्मिता सेन ने जवाब दिया, “मैं ऐसी फिल्म करना चाहती हूँ, जिससे मैं दर्शकों की अपेक्षा में खरा उतरू। मुझे सम्मान मिले।” इसके लिए सुष्मिता सेन पिछले डेढ़ साल से अच्छी पटकथा के इंतज़ार में हैं। क्या सुष्मिता सेन की अच्छी पटकथा की चाह पूरी होगी ? 

Friday, 2 February 2018

सीलिंग पर कैसे चल लेती हैं सुष्मिता सेन !

 चश्मेबद्दूर  सुष्मिता सेन 
पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को देख कर लगता नहीं कि वह ४१ साल की हो गई है। आज भी वह तमाम युवा अभिनेत्रियों को जवाब सा लगती हैं। क्योंकि, वह तमाम युवा अभिनेत्रियों से ज़्यादा  फिट और फ़टाफ़ट लगती हैं। क्या है इसका राज़ ! डाइटिंग या कोई मेडिसिन ! जवाब खुद सुष्मिता सेन दे देती हैं। वह, छुट्टी हो या काम का दिन, आज भी अपने वर्कआउट सेशन को छोड़ती नहीं। उनके द्वारा सोशल साइट्स पर डाले गए चित्रों को देखें तो आप हैरान रह जायेंगे कि वह ऐसा कैसे कर लेती हैं। सुष्मिता सेन जानती हैं कि उनके प्रशंसकों की निगाहें उन पर हमेशा लगी रहती है। वह उनके फिट रहने का रहस्य जानना चाहते हैं। इसे भांपते हुए, सुष्मिता सेन समय समय पर अपने एक्सरसाइज सेशन के विडियो शेयर करती रहती हैं। अगर आप इन विडियो को देखें तो आपको नज़र आएगा कि उनकी बांहे काफी मज़बूत हैं। वह एक्सरसाइज में इन्ही का ज़्यादा सहारा लेती हैं।वह इन फोटो में सीलिंग यानि छत को फर्श बनाए हुए टहलती नज़र आती हैं। विडियो में वह कभी उल्टा लटके, कभी क्षेतिज स्थिति में तो कभी सामने की दीवार पर चलती हैं। वह खुद की बांहों को मज़बूत बनाने और खुद को फिट रखने के लिए वेट स्क्वाट्स से लेकर लेग स्ट्रेचिंग तक ना जानें कितनी तरह की एक्‍सरसाइज करती हैं। इस एक्सरसाइज सेशन में योग भी शामिल है, इसे भी याद रखियेगा। क्या सुष्मिता सेन से कोई प्रेरणा मिली? 

Saturday, 27 January 2018

गन्दी बस्ती के बच्चों के साथ सुष्मिता सेन ने फहराया तिरंगा, मनाया गणतंत्र दिवस

Tuesday, 26 September 2017

सात सालों से परदे पर नहीं देखी गई सुष्मिता सेन

१९९४ की मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन १९ नवंबर को ४२ पूरे हो जाएँगी।  मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय के साथ मिस यूनिवर्स बानी सुष्मिता सेन को भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री  हाथोंहाथ लिया।  उनकी पहली हिंदी फिल्म दस्तक १९९६ में रिलीज़ हुई।  विक्रम भट्ट निर्देशित इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली।  अलबत्ता, विक्रम भट्ट से नाम जुड़ जाने के कारण सुष्मिता सेन के करियर को नुकसान ज़रूर हुआ। दूसरी फिल्म सनी देओल के साथ ज़ोर भी फ्लॉप हुई।  सुष्मिता सेन के करियर को फ्लॉप फिल्मों ने उतना नुकसान नहीं पहुंचाया, जितना उनके रोमांस और गैर ज़िम्मेदाराना रवैये और गलत फिल्मों के चुनाव ने।  उनकी पिछली हिंदी फिल्म नो प्रॉब्लम (२०१०) को रिलीज़ हुए सात साल हो चुके हैं।  उनके पास कोई हिंदी फिल्म नहीं है।  चूंकि, सुष्मिता सेन पहली भारतीय महिला हैं, जिसने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता, इसलिए उन्हें अधिकार है कि वह मिस यूनिवर्स के लिए भारत से प्रतिनिधि सुंदरी भेजे।  इसके लिए सुष्मिता सेन ने आई एम शी- मिस यूनिवर्स इंडिया प्रोजेक्ट की स्थापना कर रखी है।

Monday, 1 May 2017

विक्रम भट्ट : सब कुछ लुटा के होश में आये तो क्या किया !

हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में फिल्म निर्माता-निर्देशक विक्रम भट्ट ने क़ुबूल किया है कि उन्होंने सुष्मिता सेन के लिए अपनी बीवी और बच्चों को धोखा दिया, उन्हें दुःख पहुंचाया।  विक्रम भट्ट बात कर रह थे, उस दौर की जब वह गुलाम से पॉपुलर नहीं हुए थे।  उनकी टेली फिल्म जनम  पसंद की गई थी, उन्हें सराहना मिली थी।  लेकिन, उनके द्वारा निर्देशित फ़िल्में मदहोश, गुनहगार, बम्बई का बाबू और फरेब फ्लॉप हो चुकी थी।  उसी दौरान, महेश भट्ट एक फिल्म दस्तक निर्देशित कर रहे थे।  इस फिल्म के लेखक विक्रम भट्ट ही थे।  इस फिल्म की नायिका १९९४ की मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन थी।  फिल्म के निर्माण के दौरान २१ साल की सुष्मिता सेन के साथ २७ साल के विक्रम भट्ट का रोमांस गर्म होने लगा।  विक्रम भट्ट मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के प्रेमी के बतौर पहचाने जाने लगे।  उन्होंने मैगज़ीन के सामने क़बूल किया कि वह उस समय तक सुष्मिता सेन के प्रेमी के बतौर ही पहचाने जाते थे।  गुलाम रिलीज़ नहीं हुई थी।  मोहब्बत के इसी नशे में पत्नी गायत्री को बिलकुल भूल गए।  दस्तक बुरी तरह से फ्लॉप हो गई।  सुष्मिता सेन को समझ में आ गया कि वह विक्रम भट्ट के साथ अपना समय बर्बाद कर रही हैं। वह विक्रम भट्ट को रानी मुख़र्जी  के साथ गुलाम बनाते छोड़ कर आगे बढ़ ली। विक्रम भट्ट भी सुष्मिता सेन की बेवफाई को लिसा रे, बिपाशा बासु, अमीषा पटेल, आदि अपनी फिल्मों की अभिनेत्रियों की वफ़ा में ढूंढने लगे।  अब २१ साल बाद, जब वह हिट-फ्लॉप फिल्मों के चक्कर से उबर चुके हैं, विक्रम भट्ट को लग रहा है कि उन्होंने अपनी गृहस्थी खुद ही बर्बाद कर ली।   पता नहीं अभी तक  अविवाहित सुष्मिता सेन क्या सोचती होंगी  !