२४ साल पहले
की मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का फिल्म करियर, चाहे बहुत अच्छा न गया हो, लेकिन
उनका भारत की पहली ब्रह्माण्ड सुंदरी वाला जलवा आज भी बरकरार है। जैसे वह अपनी खूबसूरती, प्रजेंस ऑफ़ माइंड और बुद्धिमत्ता के बलबूते मिस यूनिवर्स का खिताब जीत पाने में कामयाब हुई, वही क्षमता उनमे आज भी है। दर्शकों पर छा
जाना तो कोई उनसे सीखे। उनकी पिछली हिंदी फिल्म, सात साल पहले, नो प्रॉब्लम (२०१०)
रिलीज़ हुई थी। २०१५ में वह बांगला फिल्म निर्बाक में नज़र आई। इसके बावजूद कि वह
हिंदी फिल्मों से सात साल से ज्यादा समय से नदारद थी, सुष्मिता सेन ने लक्मे फैशन
वीक में दिखा दिया कि वह ऐसे ही मिस यूनिवर्स नहीं बनी थी। इस वीक में बॉलीवुड की
तमाम नई पुरानी फिल्म अभिनेत्रियाँ कैट वाक कर रही थी। रैंप पर चलने वाली
अभिनेत्रियों में सोनाक्षी सिन्हा, तपसी पन्नू, यमी गौतम, कृति सेनन, शिल्पा शेट्टी,
अदिति राव हैदरी, बिपाशा बासु, तमन्ना भाटिया, निधि अगरवाल, दिशा पाटनी के अलावा
टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा भी शामिल थी। इस रैंप पर २००० में मिस एशिया पैसिफिक का
खिताब जीतने वाली दिया मिर्ज़ा भी थी। यह अभिनेत्रियाँ लक्मे फैशन वीक में मशहूर
डिज़ाइनर के वस्त्र पहन कर अपना जलवा बिखेर रही थी। लेकिन, सुष्मिता सेन ने तो सबको
फीका कर दिया। पिछले साल, १९ नवम्बर को अपनी ४३वा जन्मदिन मनाने वाली सुष्मिता सेन
ने लक्मे फैशन वीक में दुल्हन का लिबास पहना हुआ था। उन्होंने रैंप पर, मुज़फ्फर अली का ब्रांड
कोटवारा लहंगा पहन रखा था, वह रेखा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रही थी। पार्श्व में मुज़फ्फर अली की रेखा अभिनीत फिल्म उमराव जान का इन आँखों की मस्ती में गीत चल
रहा था। रेखा के अंदाज़ में सुष्मिता सेन थिरकती हुई गुजर रही थी। शो देखने पहुंचे
दर्शक थे कि उन्हें अवाक सा देख रहे थे। इस उम्र भी इतनी शोखी और अपील ! इसीलिए,
पत्रकारों ने पूछ ही लिया कि वह कोई फिल्म क्यों नहीं कर रही ? वह अगर करना चाहें
तो कैसी फ़िल्में करना चाहेंगी ? सुष्मिता सेन ने जवाब दिया, “मैं ऐसी फिल्म करना
चाहती हूँ, जिससे मैं दर्शकों की अपेक्षा में खरा उतरू। मुझे सम्मान मिले।” इसके
लिए सुष्मिता सेन पिछले डेढ़ साल से अच्छी पटकथा के इंतज़ार में हैं। क्या सुष्मिता
सेन की अच्छी पटकथा की चाह पूरी होगी ?
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 4 February 2018
उमराव जान की रेखा वाला जलवा बिखेरा सुष्मिता सेन ने
Labels:
Fashion,
Sushmita Sen,
हस्तियां

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment