Tuesday 4 September 2018

सुष्मिता सेन की वर्दी पहन कर वापसी !

मिस यूनिवर्स १९९४ सुष्मिता सेन को ८ साल हो गए हैं, जब से वह परदे पर नज़र नहीं आई हैं। 

उनकी पिछली फिल्म नो प्रॉब्लम (२०१०) थी, जो बड़ी फ्लॉप हुई थी।

इतने लम्बे समय तक, दर्शकों की नज़रों से बाहर रहने वाला कोई भी एक्टर दर्शकों की याददाश्त से गायब हो सकता है। लेकिन, सुष्मिता सेन उस समय भी दर्शकों की नज़रों में थी, जब वह कैमरे से दूर थी।

वह सोशल साइट्स पर हमेशा सक्रीय रही और दर्शकों की प्रशंसा-आलोचना पाती रही।

सुष्मिता सेन अपने  के कितना करीब रही होंगी, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जैसे ही उनकी वापसी फिल्म का ऐलान हुआसोशल  साइट्स पर उनके प्रशंसकों के बीच हलचल मच गई।

सभी सुष्मिता सेन की वापसी फिल्म के बारे में जानने को उत्सुक थे।

खबर है कि सुष्मिता सेन की वापसी वर्दी में होगी। वह इस फिल्म में, मध्य प्रदेश के एक छोटे शहर की कठोर पुलिस अधिकारी के रूप में नज़र आएँगी।

यह एक अपराध ड्रामा फिल्म है।

इस फिल्म के निर्माताओं ने, सुष्मिता सेन से, इस साल की शुरू में फिल्म की स्क्रिप्ट के साथ संपर्क किया था।

सुष्मिता को अपनी  भूमिका तो पसंद आई थी, लेकिन वह स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव चाहती थी। इस बदलाव में काफी समय लग गया। लेकिन जैसे ही स्क्रिप्ट तैयार हुई, सुष्मिता सेन ने फिल्म को हाँ कह दी।

४३ साल की इस एक्ट्रेस ने, १९९६ में विक्रम भट्ट की थ्रिलर फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में दस्तक दी थी। लेकिन, फिल्म फ्लॉप हो जाने से, सुष्मिता सेन की दस्तक बाकी निर्माताओं के कानों तक ठीक से नहीं पहुंची।

बीवी नंबर वन और सिर्फ तुम जैसी फिल्मों की सह भूमिकाओं में सुष्मिता की तरफ दर्शकों और फिल्म निर्माताओं का ध्यान गया।  उनकों ज़्यादा फ़िल्में इसी प्रकार की भूमिकाओं वाली मिली।  

अलबत्ता, इस बीच उनकी फिल्म फिलहाल और आँखें की भूमिकाओं को पसंद किया गया।

बेवफा, मैं ऐसा ही हूँ, मैंने प्यार क्यों किया, चिंगारी, आदि फिल्मों में उनकी भूमिकाये प्रभावशाली थी।

इसके बावजूद, वह गलत फिल्मों के चुनाव के कारण, बॉलीवुड में अपनी लम्बी पारी नहीं खेल सकी। 

अपने २२ साल लम्बे फ़िल्मी जीवन में, सुष्मिता सेन दूसरी बार कॉप यानि पुलिस भूमिका कर रही हैं।

निर्देशक रॉबी ग्रेवाल की फिल्म समय- व्हेन टाइम स्ट्राइक्स (२००३) में सुष्मिता सेन ने, एसीपी मालविका चौहान की भूमिका की थी। इस फिल्म में, सुष्मिता सेन के किरदार को पसंद किया गया था।

क्या, अब ८ साल बाद, वह एक पुलिस किरदार को कुछ इतनी शिद्दत के साथ कर सकेंगी कि उनकी बॉलीवुड में वापसी धमाकेदार बन जाये ?




मैं आज शाहरुख खान हूँ तो सलीम खान की वजह से- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: