भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label सुशांत सिंह राजपूत. Show all posts
Showing posts with label सुशांत सिंह राजपूत. Show all posts
Monday, 5 November 2018
रिलीज़ हुआ फिल्म केदारनाथ का नमो नमो गीत

Tuesday, 3 July 2018
आँखें २ में अमिताभ बच्चन के साथ कार्तिक और सुशांत
खबर है कि निर्माता गौरांग जोशी की
२००२ में रिलीज़ बैंक डकैती पर थ्रिलर फिल्म आँखे का सीक्वल बनने जा रहा है।
आँखे २ टाइटल के साथ बनाई जाने वाली इस फिल्म
में मुख्य किरदार अमिताभ बच्चन का ही होगा,
लेकिन दूसरे सभी किरदार बदले हुए
होंगे।
जहाँ, २००२
में रिलीज़ फिल्म में अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुष्मिता सेन की मुख्य
भूमिकाये थी, वही सीक्वल फिल्म मे, इनमे
से कोई एक्टर नज़र नहीं आएगा।
आँखे २ का
ऐलान २०१६ में ही किया गया था। लेकिन, फिल्म के निर्माता गौरांग जोशी के अदालती पचड़े
मे फंस जाने के कारण फिल्म का काम आगे नहीं बढ़ सका।
अब सभी मामले सुलट जाने के बाद फिल्म की कमान
गौरांग जोशी के बजाय राजतरु स्टूडियोज ने सम्हाल ली है।
आँखे २ में अमिताभ बच्चन का साथ, आज
के सफल युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और कार्तिक आर्यन दे रहे हैं।
अभी कुछ
दूसरे किरदारों के लिए भी एक्टरों का चुनाव किया जाना है। जैसे ही यह पूरा होगा, फिल्म
की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।
पाठकों को याद दिला दें कि आँखें (२००२) की कहानी, अपमानित
कर नौकरी से निकाले गए बैंक मैनेजर द्वारा तीन अंधे लोगों के माध्यम से अपने ही
बैंक में डकैती डलवाने की थी। इन तीन
अंधों की भूमिका अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल और परेश रावल कर रहे थे।
फिल्म आँखे २ की कहानी का आँखे की कहानी से कोई सम्बन्ध होगा या नहीं,
इसका पता नहीं चल सका है।
Labels:
Amitabh Bachchan,
Kartik Aryan,
Sequel,
खबर है,
गर्मागर्म,
सुशांत सिंह राजपूत

Wednesday, 31 January 2018
सोन चिरैया में सुशांत सिंह राजपूत बने डाकू
![]() |
सुशांत सिंह राजपूत |
ज्यादा फैन चाहिए तपसी पन्नू को- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Abhishek Chaubey,
Bhumi Pednekar,
First look,
Sushant Singh Rajput,
अभिषेक चौबे,
भूमि पेडणेकर,
सुशांत सिंह राजपूत

Subscribe to:
Posts (Atom)