Showing posts with label सुशांत सिंह राजपूत. Show all posts
Showing posts with label सुशांत सिंह राजपूत. Show all posts

Monday, 5 November 2018

रिलीज़ हुआ फिल्म केदारनाथ का नमो नमो गीत



Priyanka Chopra’s Pahuna  to release on 7th December - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 3 July 2018

आँखें २ में अमिताभ बच्चन के साथ कार्तिक और सुशांत

खबर है कि निर्माता गौरांग जोशी की २००२ में रिलीज़ बैंक डकैती पर थ्रिलर फिल्म आँखे का सीक्वल बनने जा रहा है।

आँखे २ टाइटल के साथ बनाई जाने वाली इस फिल्म में मुख्य किरदार अमिताभ बच्चन का ही होगा, लेकिन दूसरे सभी किरदार बदले हुए होंगे।

जहाँ, २००२ में रिलीज़ फिल्म में अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुष्मिता सेन की मुख्य भूमिकाये थी, वही सीक्वल फिल्म मे, इनमे से कोई एक्टर नज़र नहीं आएगा।

आँखे २ का ऐलान २०१६ में ही किया गया था। लेकिन, फिल्म के निर्माता गौरांग जोशी के अदालती पचड़े मे फंस जाने के कारण फिल्म का काम आगे नहीं बढ़ सका।

अब सभी मामले सुलट जाने के बाद फिल्म की कमान गौरांग जोशी के बजाय राजतरु स्टूडियोज ने सम्हाल ली है।

आँखे २ में अमिताभ बच्चन का साथ, आज के सफल युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और कार्तिक आर्यन दे रहे हैं।

अभी कुछ दूसरे किरदारों के लिए भी एक्टरों का चुनाव किया जाना है। जैसे ही यह पूरा होगा, फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।

पाठकों को याद दिला दें कि आँखें (२००२) की कहानी, अपमानित कर नौकरी से निकाले गए बैंक मैनेजर द्वारा तीन अंधे लोगों के माध्यम से अपने ही बैंक में डकैती डलवाने की थी। इन तीन अंधों की भूमिका अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल और परेश रावल कर रहे थे।

फिल्म आँखे २ की कहानी का आँखे की कहानी से कोई सम्बन्ध होगा या नहीं, इसका पता नहीं चल सका है।   

मुसीबत में पूर्व अभिनेत्री योगिता बाली और मिमोह - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 31 January 2018

सोन चिरैया में सुशांत सिंह राजपूत बने डाकू

 सुशांत सिंह राजपूत 
आरएसवीपी मूवीज और रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म सोन चिरैया का  फर्स्ट लुक जारी किया गया है।  इस  फोटो में सुशांत सिंह राजपूत, हिंदी फिल्मों की  परंपरागत डाकुओं वाली पोशाक पहने नज़र आते हैं।  इस फ़िल्म की शूटिंग आजकल चम्बल के बीहड़ों में हो रही है।  फिल्म के  बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताया गया है।  लेकिन, यह तय है कि यह डाकू फिल्म है।  इसलिए फिल्म में गोलाबारी जम कर होगी।  फिल्म के निर्देशक इश्क़िया और डेढ़ इश्क़िया तथा उड़ता पंजाब वाले अभिषेक चौबे हैं।  इस फिल्म के बारे में पिछले कुछ समय से खबरें छन छन कर मिलती रहती हैं।  इनसे साफ़ होता है कि सोन चिरैया में सुशांत सिंह  राजपूत की नायिका भूमि पेडनेकर हैं।  उनकी हालिया  रिलीज़ फिल्म अक्षय कुमार के साथ टॉयलेट एक प्रेम कथा थी।  उनके देहाती स्वांग वाले चित्र भी दर्शकों को देखने को मिले हैं।  यानि, वह चम्बल के किसी गाँव की गोरी बनी हैं।  इससे ऐसा लगता है कि दर्शकों को गंगा जमुना, मुझे जीने दो, आदि जैसा कुछ मिला जुला देखने को मिलेगा।  लेकिन, क्या २१ वी सदी के दौर में  ऎसी फ़िल्में दर्शकों को पसंद आएंगी।  १३ वी शताब्दी की रानी पद्मिनी पर फिल्म पद्मावत की सफलता को देखते हुए पुराने जमाने की कहानियों पर फिल्मों को दर्शक स्वीकार करेंगे।  बशर्ते की भव्यता और लाउडनेस पद्मावत वाली हो।  सोन चिरैया में मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा, आदि कई दूसरे एक्टर भी अभिनय कर रहे हैं। इस फिल्म के २०१८ में ही रिलीज़ किये जाने की भी खबर है। 

ज्यादा फैन चाहिए तपसी पन्नू को- पढ़ने के लिए क्लिक करें