Showing posts with label भूमि पेडणेकर. Show all posts
Showing posts with label भूमि पेडणेकर. Show all posts

Thursday, 11 July 2024

मेरी माँ और बहन मेरी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम है- #BhumiPednekar

 

कास्टिंग असिस्टेंट के रूप में अपने शुरुआती दिनों से लेकर 'दम लगा के हईशा' में अपने प्रभावशाली डेब्यू तक, भूमि पेडनेकर ने लगातार मानदंडों को चुनौती दी है, व्यावसायिक सफलता से अधिक भूमिकाओं में सार को प्राथमिकता दी है। मुख्य कहानियों से लेकर जटिल समकालीन पात्रों तक फैला उनका करियर स्क्रीन पर प्रामाणिकता और गहराई का एक अनूठा मिश्रण दर्शाता है। अपनी एक दशक लंबी यात्रा के दौरान, भूमि ने जुनून, परिश्रम और एक साहसी भावना से प्रेरित एक विशिष्ट मार्ग बनाया है जो उनकी प्रत्येक भूमिका के माध्यम से चमकता है। फिल्मफेयर के जुलाई-अगस्त 2024 अंक में, वह एक अभिनेत्री  के रूप में अपने विकास, व्यक्तिगत विकास के मील के पत्थर और सार्थक प्रदर्शन देने में मिलने वाली गहन संतुष्टि पर खुलकर चर्चा करती हैं।

 

 

 

अपने करियर विकल्पों के बारे में विचार साझा करते हुए भूमि ने कहा, “हां। मैं अपनी पसंद को लेकर बहुत स्पष्ट हूं। मैं यह नहीं कहूंगी  कि जब मुझे मेरी पहली फिल्म मिली तो मेरे अंदर स्पष्टता थी, क्योंकि ईमानदारी से कहूं तो पहली फिल्म के साथ आप भाग्यशाली हो जाते हैं। मेरी पहली फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ थी और मुझे लोगों को यह बताने का अवसर मिला कि मैं यहां प्रदर्शन करने आयी  हूं। लेकिन उसके बाद, मैं इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट थी कि मैं लगातार ऐसे किरदार करना चाहती हूं जो मुझे असहज करें, जो मुझे मेरे अस्तित्व पर सवाल उठाने पर मजबूर कर दें, या जो मुझे इस मूल सूत्र पर सवाल उठाने पर मजबूर कर दें कि मैं कौन हूं या मैं जिस दुनिया में रहता हूं। यह मुझे बहुत उत्साहित करता है।"

 

 

 

जीवन में अपनी सहायता प्रणाली के बारे में बात करते हुए, वह कहती हैं, “यह मेरे परिवार से शुरू होता है। हम बहुत करीबी इकाई हैं। जिन स्क्रिप्ट्स पर मैं विचार करती  हूं उन्हें छोड़कर मैं जो भी निर्णय लेती  हूं उसमें मेरी बहन समीक्षा भी शामिल होती है। मेरी माँ उन स्क्रिप्ट्स को पढ़ती हैं जिन पर मैं विचार करती  हूँ। लेकिन जब भी मैंने अपनी फिल्मों के बारे में अपनी मां से सलाह नहीं ली, तो इसका मेरे लिए कोई फायदा नहीं हुआ। मेरी मां और मेरी बहन मेरी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम हैं।”

 

 

 

 भागदौड़ या नियति के बीच चयन करते हुए, भूमि ने खुलासा किया, “यह दोनों का एक सा है। मैं उच्च शक्ति और नियति में विश्वास करती  हूं, लेकिन मैं अवसर पैदा करने के लिए लड़ती भी हूं और कड़ी मेहनत भी करती  हूं। मैं कॉल करूंगी , निर्देशकों तक पहुंचूंगा और फिल्म  के लिए ऑडिशन दूंगी । मैं लगातार सीख रही  हूं और एक इंसान और एक कलाकार के रूप में आगे बढ़ना चाहती  हूं। मुझे काम का प्रेशर बहुत पसंद है , मुझे जीवन में कोई परेशानी नहीं है. मैं थक जाती  हूं, लेकिन काम मुझे खुशी देती  है। तो, हां, मैं निश्चित रूप से एक हसलर हूं, न केवल पेशेवर रूप से बल्कि मैं जो कुछ भी करती  हूं उसमें में भी हसलर हूँ ।

Thursday, 16 May 2024

फैशन को अपना आत्मविश्वास का स्टेटमेंट बनाया- भूमि पेडनेकर

 


बॉलीवुड स्टार भूमि पेडनेकर हाल ही में अपने स्टाइल स्टेटमेंट और अपनी शानदार कपड़ो की पसंद से मीडिया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं। भूमि ने मुंबई की एक युवा लड़की के रूप में फैशन के प्रति अपने आंतरिक प्रेम को अपनाया है और अब, वह एक के बाद एक फैशन की दुनिया में धूम मचा रही हैं!




भूमि ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने ड्रेसअप खेलने में मजा लेते हुए इसे अपना कॉलिंग कार्ड बनाने के लिए फैशन की ओर रुख किया है ! वह कहती हैं, “जब मैं बड़ी हो रही थी, तो मुझे आत्मविश्वास महसूस करने में कठिनाई होती थी, खासकर कुछ सौंदर्य आदर्शों में फिट होने के दबाव के कारण। लेकिन इसे मुझे परिभाषित करने देने के बजाय, मैंने आत्म-खोज के रूप में फैशन की ओर रुख किया। जैसे-जैसे मैं बड़ी हो गई हूं, सुंदरता और फैशन के बारे में मेरा रिश्ता और समझ विकसित हुई है।''

 




वह आगे कहती हैं, “यह अब सिर्फ अच्छा दिखने या रुझानों का पालन करने के बारे में नहीं है - यह मेरी वैयक्तिकता को अपनाने, मेरे व्यक्तित्व को व्यक्त करने और जो मुझे अद्वितीय बनाता है उसका जश्न मनाने के बारे में है। आज, फैशन और सुंदरता एक ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से मैं खुद को, अपने भावनात्मक कैनवास और अपनी मनःस्थिति को व्यक्त कर सकती हूं!”

 




भूमि का फैशन सेंस इस बात का एक आदर्श उदाहरण है कि फैशन कैसे ग्लैमरस और टेस्टफुल दोनों हो सकता है। “मुझे प्रयोग करना पसंद है। मैं बस फैशन के साथ मजा लेना चाहती हूं और मुझे लगता है कि मैं इसे पूरे दिल से कर रही हूं, यही कारण है कि लोग मेरे फैशन-फॉरवर्ड बदलाव की सराहना कर रहे हैं। यह अच्छा है जब मैं स्पेक्ट्रम के दोनों छोरों पर काम कर सकती हूं - प्रासंगिक से लेकर आकर्षक फैशन तक।'

 




भूमि आगे कहती हैं, ''लोग किसी को परेशान कर देते हैं और मेरे साथ भी ऐसा हुआ। मैंने अब तक जो भी फिल्में की हैं, उनमें मैंने एक छोटे शहर की लड़की की भूमिका निभाई है और इससे यह धारणा बनी है कि मैं पड़ोस की लड़की बनकर अद्भुत दिख सकती हूं। मुझे अच्छा लगता है कि लोग मुझे इसी तरह पसंद करते हैं। लेकिन मेरा फैशन टर्न उस धारणा को तोड़ना है और लोगों को दिखाना है कि मैं वास्तव में कौन हूं और मैं कैसे दिखना चाहती हूं। मैं एक युवा, आत्मविश्वासी भारतीय महिला हूं जो फैशन के माध्यम से खुद को अभिव्यक्त कर रही है और मैं अपने लुक को मिल रहे प्यार का आनंद ले रही हूं!''

Wednesday, 30 November 2022

भूमि और पेडणेकर का ब्रानेट ब्लाउज






Wednesday, 31 January 2018

सोन चिरैया में सुशांत सिंह राजपूत बने डाकू

 सुशांत सिंह राजपूत 
आरएसवीपी मूवीज और रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म सोन चिरैया का  फर्स्ट लुक जारी किया गया है।  इस  फोटो में सुशांत सिंह राजपूत, हिंदी फिल्मों की  परंपरागत डाकुओं वाली पोशाक पहने नज़र आते हैं।  इस फ़िल्म की शूटिंग आजकल चम्बल के बीहड़ों में हो रही है।  फिल्म के  बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताया गया है।  लेकिन, यह तय है कि यह डाकू फिल्म है।  इसलिए फिल्म में गोलाबारी जम कर होगी।  फिल्म के निर्देशक इश्क़िया और डेढ़ इश्क़िया तथा उड़ता पंजाब वाले अभिषेक चौबे हैं।  इस फिल्म के बारे में पिछले कुछ समय से खबरें छन छन कर मिलती रहती हैं।  इनसे साफ़ होता है कि सोन चिरैया में सुशांत सिंह  राजपूत की नायिका भूमि पेडनेकर हैं।  उनकी हालिया  रिलीज़ फिल्म अक्षय कुमार के साथ टॉयलेट एक प्रेम कथा थी।  उनके देहाती स्वांग वाले चित्र भी दर्शकों को देखने को मिले हैं।  यानि, वह चम्बल के किसी गाँव की गोरी बनी हैं।  इससे ऐसा लगता है कि दर्शकों को गंगा जमुना, मुझे जीने दो, आदि जैसा कुछ मिला जुला देखने को मिलेगा।  लेकिन, क्या २१ वी सदी के दौर में  ऎसी फ़िल्में दर्शकों को पसंद आएंगी।  १३ वी शताब्दी की रानी पद्मिनी पर फिल्म पद्मावत की सफलता को देखते हुए पुराने जमाने की कहानियों पर फिल्मों को दर्शक स्वीकार करेंगे।  बशर्ते की भव्यता और लाउडनेस पद्मावत वाली हो।  सोन चिरैया में मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा, आदि कई दूसरे एक्टर भी अभिनय कर रहे हैं। इस फिल्म के २०१८ में ही रिलीज़ किये जाने की भी खबर है। 

ज्यादा फैन चाहिए तपसी पन्नू को- पढ़ने के लिए क्लिक करें