Showing posts with label अभिषेक चौबे. Show all posts
Showing posts with label अभिषेक चौबे. Show all posts

Wednesday, 31 January 2018

सोन चिरैया में सुशांत सिंह राजपूत बने डाकू

 सुशांत सिंह राजपूत 
आरएसवीपी मूवीज और रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म सोन चिरैया का  फर्स्ट लुक जारी किया गया है।  इस  फोटो में सुशांत सिंह राजपूत, हिंदी फिल्मों की  परंपरागत डाकुओं वाली पोशाक पहने नज़र आते हैं।  इस फ़िल्म की शूटिंग आजकल चम्बल के बीहड़ों में हो रही है।  फिल्म के  बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताया गया है।  लेकिन, यह तय है कि यह डाकू फिल्म है।  इसलिए फिल्म में गोलाबारी जम कर होगी।  फिल्म के निर्देशक इश्क़िया और डेढ़ इश्क़िया तथा उड़ता पंजाब वाले अभिषेक चौबे हैं।  इस फिल्म के बारे में पिछले कुछ समय से खबरें छन छन कर मिलती रहती हैं।  इनसे साफ़ होता है कि सोन चिरैया में सुशांत सिंह  राजपूत की नायिका भूमि पेडनेकर हैं।  उनकी हालिया  रिलीज़ फिल्म अक्षय कुमार के साथ टॉयलेट एक प्रेम कथा थी।  उनके देहाती स्वांग वाले चित्र भी दर्शकों को देखने को मिले हैं।  यानि, वह चम्बल के किसी गाँव की गोरी बनी हैं।  इससे ऐसा लगता है कि दर्शकों को गंगा जमुना, मुझे जीने दो, आदि जैसा कुछ मिला जुला देखने को मिलेगा।  लेकिन, क्या २१ वी सदी के दौर में  ऎसी फ़िल्में दर्शकों को पसंद आएंगी।  १३ वी शताब्दी की रानी पद्मिनी पर फिल्म पद्मावत की सफलता को देखते हुए पुराने जमाने की कहानियों पर फिल्मों को दर्शक स्वीकार करेंगे।  बशर्ते की भव्यता और लाउडनेस पद्मावत वाली हो।  सोन चिरैया में मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा, आदि कई दूसरे एक्टर भी अभिनय कर रहे हैं। इस फिल्म के २०१८ में ही रिलीज़ किये जाने की भी खबर है। 

ज्यादा फैन चाहिए तपसी पन्नू को- पढ़ने के लिए क्लिक करें