वीर योद्धा
महाबली, काल्पनिक विराट नगर के बहादुर योद्धा महाबली की कहानी है। महाबली अपने देश
विराट नगर की गरिमा बनाए रखने के लिए निरंतर युद्धरत है। विराट नगर की राजकुमारी महाबली से प्रेम करती है। लेकिन किन्ही कारणों से व्यक्त नहीं कर पाती। साहसी,
बहादुर और उदार महाबली के जहाँ कई प्रशंसक और मित्र है, वहीँ जयद्रथ जैसे दुश्मन
भी है। जयद्रथ अपनी राजनीतिक आकाँक्षाओं की पूर्ति के लिए खुद की ताकत बढाने की कोशिश
करता है। यहीं उसका टकराव होता है महाबली से। इस फिल्म का नाम सुन कर आपको तेलुगु
भाषा की हिंदी में डब बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों की याद आ सकती है। लेकिन, वीर
योद्धा महाबली मिलते-जुलते नाम की कॉस्टयूम ड्रामा फिल्म होने के बावजूद कई मायनों में
अलग भी है। यह भोजपुरी फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों वाली फिल्म है। इस
फिल्म को भोजपुरी को साथ साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और बांगला भाषा में भी साथ साथ
शूट किया जा रहा है। इस फिल्म में महाबली योद्धा का किरदार भोजपुरी फिल्मों के
सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ कर रहे हैं। निर्माता रमेश व्यास की इकबाल बख्श
द्वारा निर्देशित फिल्म बहादुर योद्धा महाबली के बारे में बताते हुए निरहुआ कहते
हैं, “मैं इस फिल्म को योद्धा परिधान में १०० दिनों में पूरा करूंगा। मुझे जब
निर्देशक ने यह कहानी सुनाई तो मैं रोमांचित हो उठा.” भोजपुरी सिनेमा के इतिहास की
इस सबसे महंगी फिल्म में प्रचुर मात्र में वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है।" मुंबई और राजस्थान में शूट की जा रही फिल्म वीर योद्धा महाबली में दिनेश लाल यादव
निरहुआ, आम्रपाली दुबे, वंशिका चौधरी, दीपक भाटिया, अयाज खान, सिकंदर खान,
अमरीश सिंह, सोम यादव, राजीव वशिष्ठ,
अमजद कुरेशी, नागेश मिश्रा और सुशील सिंह ख़ास भूमिकाओं
में हैं। क्या वीर योद्धा महाबली दक्षिण की फिल्म बाहुबली को भोजपुरी इंडस्ट्री का
जवाब है ? उत्तर देते हैं फिल्म के निर्देशक इकबाल बख्श, "इस फिल्म से जुड़े हर कलाकार का कहना है
कि फिल्म की कहानी पर उनका भरोसा है, जिसने उन्हें इस फिल्म से जुड़ने को मजबूर दिया। मै अपनी
फिल्म की तुलना, भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म यानी बाहुबली से नहीं कर
सकता है। लेकिन वीर योद्ध महाबली हमारा संस्करण है। कहानी, वीएफएक्स, वेशभूषा,
संवाद आदि दर्शकों
को पूरी तरह अपनी ओर खींचने में कामयाब होगी।“
वैसे बाहुबली २ की तर्ज़ में इस फिल्म से जुड़े कुछ सवाल है, जिनसे निर्माता को उम्मीद है कि
दर्शक फिल्म देखने को मज़बूर हो जायेंगे। क्या यह सवाल कि, क्या महाबली ने जयद्रथ को
हराया ?, क्या महाबली विराट नगर की राजकुमारी से
अपना प्यार व्यक्त करने में सक्षम होता है ? जयद्रथ का क्या हुआ? विराट नगर को जीतने में किसने जयद्रथ की मदद की ? और अंत में युद्ध किसने जीता ? दर्शकों को वीर योद्धा महाबली देखने को
मज़बूर कर देंगे ? जवाब फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही मिल सकेगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday 14 February 2018
तेलुगु बाहुबली की टक्कर में भोजपुरी इंडस्ट्री की महाबली
Labels:
भोजपुरी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment