Showing posts with label भोजपुरी. Show all posts
Showing posts with label भोजपुरी. Show all posts

Thursday, 28 November 2019

मैं सुपर किंग डॉन हूं को मुंबई में मिली भारी सफलता



पिछले शुक्रवार को अविनाश फिल्म प्रोडक्शन की भोजपुरी फिल्म "मैं सुपर किंग डॉन हूं" का मुंबई और गुजरात में भव्य प्रदर्शन हुआl पहले सप्ताह मुंबई व गुजरात में भारी सफलता के बाद अब दूसरे सप्ताह में यह फिल्म मुंबई के साथ बिहार और उत्तर प्रदेश में प्रदर्शित की जा रही हैl

कहानी माफिया डॉन के आतंक से शहर को भय मुक्त कराने की हैl पूरे शहर में माफिया डॉन (एस डी गौतम) का आतंक फैला हैl दो जांबाज पुलिस ऑफिसर (प्रमोद प्रेमी और पवन कुमार) शहर में आते हैं और अपने मिशन में लग जाते हैंl यही उनको दो लड़कियां (तनुश्री चटर्जी और श्रेया मिश्रा) मिलती हैं और आपस में प्यार हो जाता हैl दोनों अपनी प्रेमिकाओं के साथ नाचते - गाते माफिया डान का बैंड बजा देते हैं और शहर से आतंक का नामोनिशान मिट जाता हैl

 फिल्म के कलाकार हैं प्रमोद प्रेमी, तनुश्री चटर्जी,  पवन कुमार, श्रेया मिश्रा, संजय पांडे, डॉ एसडी गौतम,  अयाज खान अनूप अरोड़ा हीरा यादव ललिता पंडित डॉ रंजीत डॉ रघुवीर राजन,  डॉ रघुवीर रंजन आरके पुरी अनुष्का अखिलेश कुमार जयसवाल आदि। कहानी एसडी गौतम और संजय महतो की है तथा संगीत दिया है अनुज तिवारी- अशोक राव ने।  इस फिल्म में गाने लिखे हैं प्यारेलाल यादव आजाद सिंह, श्याम जी श्याम, अमित राज, सरोज सरगम और रामजीत शिल्पी नेl  फिल्म के गाने मधुर और कर्ण प्रिय हैंl कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और संतोष सर्वदरशी ने  कलाकारों से बहुत बढ़िया काम लिया हैl हीरालाल यादव का एक्शन जोरदार है।

 दिलीप जॉन ने निर्देशन मे भोजपुरी एक्शन फिल्म "मैं सुपर किंग डॉन हूं" की सिनेमैटोग्राफी जगमिंदर हुंडल ने किया हैl इस फिल्म का निर्माण अविनाश फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया हैl यह एक एक्शन फिल्म हैंl "मैं सुपर किंग डॉन हूँ" "फ़िल्म के निर्माता हैं डॉ. डी. एस. गौतमl सह निर्मात्री हैं शारदा देवी।  

Monday, 25 November 2019

भोजपुरी फिल्म तोहार अंखिया के काजल हमार जान ले गईल का पोस्टर



भोजपुरी फिल्म "तोहर अंखिया के काजल हमार जान ले गईल" का पहला पोस्टर  सोशल मीडिया पर शेयर होते ही वितरकों और दर्शकों के बीच चर्चा में आ गया है।

भोजपुरी फिल्म वितरकों का रुझान फिल्म के प्रति बनने लगा है। उम्मीद की जाती है कि, यह फिल्म बहुत ऊंचे दाम पर बिकेगी।

आपको बता दें कि, यह भोजपुरी फ़िल्म एक्शन ,रोमांस और म्यूजिक से भरपूर एक पारिवारिक भोजपुरी फिल्म है। अनिल एस मेहता के निर्देशन में बनने वाली इस फ़िल्म में भोजपुरी सिनेमा के दो- दो बड़े दिग्गज गायक कलाकार नागेन्द्र उजाला एवं प्रकाश तिवारी के साथ कल्पना शाह एवं नेहा प्रकाश की धमाकेदार रोमांटिक जोड़ी है।

भोजपुरी सिनेमा में पहली बार एक दबंग विलेन मुना मोबाईल राहुल खन्ना को बड़े पर्दे पर एक अलग अंदाज में उतारा गया है। दिवाकर तिवारी, जनार्दन मिश्रा, प्रमोद पांडेय, श्रवण सिंह, उषा सरोज, अजय तिवारी, जीतू चौरसिया, डमरू एवं अन्य कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिका में है।

फिल्म का निर्माण ओमकार म्यूजिक के बैनर तले किया गया है। इस फिल्म के निर्माता अनिल एस मेहता एवं हरिलाल शाह है। फिल्म के सिनेमैटोग्राफर गोरांग शाह-शंकर शर्मा, संगीत जीतू तपन - सम्स जलील, कथा पटकथा संवाद संजय कुमार, कोरियोग्राफर रामदेवन, संजय चौधरी व मीडिया कंसल्टेंट वनअप रिलेशंस पीआर एजेंसी हैं। 

Friday, 31 August 2018

तमिल और भोजपुरी पोस्टर का कामुक मुक़ाबला !

हिंदी या दक्षिण की फिल्मों की नक़ल करने में भोजपुरी फिल्म उद्योग बेजोड़ है।

कहानी हो, एक्शन हों, गीत संगीत या फिल्म की नायिका का मेकअप और गेटअप, भोजीवुड यानि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री तेज़ तर्रार है।

पिछले साल, ३० नवंबर को निर्देशक सुषि गणेशन की तमिल थ्रिलर फिल्म थिरूट्टू पयाले २ रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में, अमला पॉल और बॉबी सिम्हा नायक-नायिका थे।

इस फिल्म का एक पोस्टर काफी चर्चित हुआ था।

इस पोस्टर में नायिका अमला पॉल और बॉबी सिम्हा बारिश में भीगते नज़र आ रहे थे।  इस पोस्टर में अमला पॉल का नाभि दर्शना, कामुक अंदाज़ वायरल हो गया था।

इसकी जितनी आलोचना हुई, उतनी ही इसको देखने वालों का साथ मिला। अमला पॉल शादीशुदा है।  पाया गया कि शादी के बाद वह ज़्यादा सेक्सी हो गई है।

इस पोस्टर की भोजीवुड में नक़ल की है निर्माता रवि किशन ने।

उनकी, सैफ किदवई निर्देशित फिल्म सनकी दरोगा के पोस्टर में रवि किशन और नायिका अंजना सिंह भी बारिश में हैं।

इस पोस्टर में, अंजना सिंह का बिलकुल अमला पॉल की नक़ल वाला अंदाज़ है। पाठक दोनों पोस्टर देखें।

अंदाज़ा लगाए कि कौन सा पोस्टर ज़्यादा कामुक है ! बेशक, तमिल फिल्म वाला ही।

इतनी समानता हो गई तो यह माने लेते हैं कि जिस प्रकार तमिल फिल्म का नायक बॉबी सिम्हा पुलिस अधिकारी था, वैसे ही सनकी दरोगा का पुलिस अधिकारी होना इत्तेफ़ाक़ की बात है। 


जॉन अब्राहम के न होने के बावजूद चोर निकल के भागा !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 23 May 2018

हाल्फा मचा के गइल : भोजपुरी उद्योग के परिदृश्य को बदलने वाली फिल्म

हल्फा मचा के गइल एक आगामी भोजपुरी फिल्म है जिसे प्रमाशू सिंह ने निर्देशित किया  है और पवन कुमार, हरीश नायर और रमेश नायर द्वारा निर्मित किया गया है। यह  ड्रामा, रोमांटिक और कॉमेडी फिल्म है। प्रचार के लिए नई दिल्ली में फिल्म की टीम देखी गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित थे, राघव नायर, कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना और निर्माता रमेश कुमार। पीवीआर प्लाजा सीपी में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए, उन्होंने फिल्म के साथ-साथ उनके अनुभवों के बारे में बताया।

अभिनेता राघव नय्यर ने कहा, "इस फिल्म के साथ मेरा अच्छा अनुभव था। प्रत्येक कलाकार सेट पर सहायक था। हमारी पूरी टीम ने वास्तव में कड़ी मेहनत की, यह फिल्म अन्य फिल्मों से अलग है, और मुझे उम्मीद है कि जनता हमारे काम के लिए सराहना करें। " बॉलीवुड उद्योग के लिए अपने काम के बारे में पूछते हुए, उन्होंने कहा, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बॉलीवुड या भोजपुरी उद्योग, मैं हर काम का सम्मान करता हूं और मैं जो करता हूं उसके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की कोशिश करता हूं"

जाने-माने कोरियोग्राफर, पप्पू खन्ना ने कहा, "मुझे ऐसा नहीं लगता कि यह फिल्म राघव की शुरुआत है, उसने चीजों को पेशेवर तरीके से संभाला, जिसने मुझे चौंका दिया।" कोरियोग्राफर के रूप में उनके काम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, " इस फ़िल्म में बहु-कलाकारों के साथ काम करना एक शानदार अनुभव था, और मैं वास्तव में सभी कलाकारों के साथ इतनी गहनता से समन्वय करने के लिए रमेश कुमार जी की सराहना करता हूं। अब भोजपुरी उद्योग भी बड़ा रहा है, आपको बड़े निर्माताओं द्वारा बड़ी फिल्में मिलेंगी। फिल्म `सीमा` आ रही है जो मेरे द्वारा कोरियोग्राफ भी की गयी है। मुझे यकीन है कि लोग भोजपुरी उद्योग के अधिक महान काम को देखने जा रहे हैं। "


खैर, हाल्फा मचा के गईल में राघव नय्यर, शिप्रा गौर और सितारों के साथ  संभावना सेठ, पायल रोहतगी, प्रेम चोपड़ा, रणजीत, रजा मुराद, सारा खान, ब्रुना अब्दुल्ला, सुनील पाल, एहसान कुरेशी, अवधेश मिश्रा और कई अन्य सितारे हैं। आरएन प्रोडक्शन के बैनर तहत बानी फिल्म 25 मई को रिलीज होने के लिए तैयार है।

सलमान खान की रेस में धर्मेंद्र - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 14 February 2018

तेलुगु बाहुबली की टक्कर में भोजपुरी इंडस्ट्री की महाबली


वीर योद्धा महाबली, काल्पनिक विराट नगर के बहादुर योद्धा महाबली की कहानी है। महाबली अपने देश विराट नगर की गरिमा बनाए रखने के लिए निरंतर युद्धरत है। विराट नगर की राजकुमारी  महाबली से प्रेम करती है। लेकिन किन्ही कारणों से व्यक्त नहीं कर पाती। साहसी, बहादुर और उदार महाबली के जहाँ कई प्रशंसक और मित्र है, वहीँ जयद्रथ जैसे दुश्मन भी है। जयद्रथ अपनी राजनीतिक आकाँक्षाओं की पूर्ति के लिए खुद की ताकत बढाने की कोशिश करता है। यहीं उसका टकराव होता है महाबली से। इस फिल्म का नाम सुन कर आपको तेलुगु भाषा की हिंदी में डब बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों की याद आ सकती है। लेकिन, वीर योद्धा महाबली मिलते-जुलते नाम की कॉस्टयूम ड्रामा फिल्म होने के बावजूद कई मायनों में अलग भी है। यह भोजपुरी फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों वाली फिल्म है। इस फिल्म को भोजपुरी को साथ साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और बांगला भाषा में भी साथ साथ शूट किया जा रहा है। इस फिल्म में महाबली योद्धा का किरदार भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ कर रहे हैं। निर्माता रमेश व्यास की इकबाल बख्श द्वारा निर्देशित फिल्म बहादुर योद्धा महाबली के बारे में बताते हुए निरहुआ कहते हैं, “मैं इस फिल्म को योद्धा परिधान में १०० दिनों में पूरा करूंगा। मुझे जब निर्देशक ने यह कहानी सुनाई तो मैं रोमांचित हो उठा.” भोजपुरी सिनेमा के इतिहास की इस सबसे महंगी फिल्म में प्रचुर मात्र में वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है।" मुंबई और राजस्थान में शूट की जा रही फिल्म वीर योद्धा महाबली में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, वंशिका चौधरी, दीपक भाटिया, अयाज खान, सिकंदर खान, अमरीश सिंह, सोम यादव, राजीव वशिष्ठ, अमजद कुरेशी, नागेश मिश्रा और सुशील सिंह ख़ास भूमिकाओं में हैं। क्या वीर योद्धा महाबली दक्षिण की फिल्म बाहुबली को भोजपुरी इंडस्ट्री का जवाब है ? उत्तर देते हैं फिल्म के निर्देशक इकबाल बख्श, "इस फिल्म से जुड़े हर कलाकार का कहना है कि फिल्म की कहानी पर उनका भरोसा है, जिसने उन्हें इस फिल्म से जुड़ने को मजबूर दिया। मै अपनी फिल्म की तुलना, भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म यानी बाहुबली से नहीं कर सकता है। लेकिन वीर योद्ध महाबली हमारा संस्करण है। कहानी, वीएफएक्स, वेशभूषा, संवाद आदि दर्शकों को पूरी तरह अपनी ओर खींचने में कामयाब होगी।“  वैसे बाहुबली २ की तर्ज़ में इस फिल्म से जुड़े कुछ सवाल है, जिनसे निर्माता को उम्मीद है कि दर्शक फिल्म देखने को मज़बूर हो जायेंगे। क्या यह सवाल कि, क्या महाबली ने जयद्रथ को हराया ?, क्या महाबली विराट नगर की राजकुमारी से अपना प्यार व्यक्त करने में सक्षम होता है ? जयद्रथ का क्या हुआ? विराट नगर को जीतने में किसने जयद्रथ की मदद की ? और अंत में युद्ध किसने जीता ? दर्शकों को वीर योद्धा महाबली देखने को मज़बूर कर देंगे ? जवाब फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही मिल सकेगा। 



Friday, 29 September 2017

निर्माता प्रियंका चोपड़ा की दूसरी भोजपुरी फिल्म काशी अमरनाथ


निर्माता प्रियंका चोपड़ा के बैनर पर्पल पेबल पिक्चर्स के झंडे तले बनाई गई फिल्म काशी अमरनाथ  इस बैनर की दूसरी भोजपुरी फिल्म है।  इस फिल्म में रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे और सपना की मुख्य भूमिका है।  इस फिल्म के डायरेक्टर संतोष मिश्रा हैं।  यह फिल्म १८ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म का दूसरा गीत कुकर आज रिलीज़ हुआ।  इस गीत को मधुकर आनंद और इंदु सोनाली ने गाया है और निरहुआ और आम्रपाली पर फिल्माया गया है।  निर्माता प्रियंका  चोपड़ा की पहली भोजपुरी फिल्म बम बम बोल रहा है काशी के घटिया स्तर की काफी आलोचना हुई थी।  इसीलिए, तमाम निगाहें १८ अक्टूबर पर टिकी हुई हैं, जब काशी अमरनाथ रिलीज़ होगी।  

Thursday, 9 June 2016

प्रियंका चोपड़ा की पहली भोजपुरी फिल्म

क्वांटिको के बाद बेवाच मूवी की शूटिंग कर मार्च के आखिर में स्वदेश लौटी प्रियंका चोपड़ा अब तक ३० ब्रांड एनडोर्समेंट, चार फिल्म निर्माताओं से बातचीत और दो पत्रिकाओं के लिए फोटोशूट करवा चुकी है। हॉलीवुड में अपना झंडा गड़वा चुकी प्रियंका चोपड़ा अब क्षेत्रीय सिनेमा के लिए कुछ करना चाहती हैं। उनके बैनर पर्पल पेबल पिक्चरस के अंतर्गत बनाई गई पहली भोजपुरी फिल्म बम बम बोल रहा काशी इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन संतोष मिश्र कर रहे हैं। फिल्म में भोजपुरी फिल्मों बड़े सितारे दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली पाण्डेय मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म के ९ जून के पटना प्रीमियर में प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हो रही हैं। इससे साफ़ है कि वह अपनी पहली भोजपुरी फिल्म के प्रति कितना गंभीर है। प्रियंका चोपड़ा के बैनर से एक मराठी और एक पंजाबी फिल्म का निर्माण भी किया जायेगा।  प्रियंका का मानना है कि कहानी में गहराई होनी चाहिए। दर्शक ऎसी फिल्म पसंद करेगा। इसे ध्यान में रख कर ही प्रियंका क्षेत्रीय भाषाओँ में फ़िल्में बना रही हैं। 


Saturday, 5 December 2015

भोजपुरी फ़िल्म पी आर ओ एसोशियेशन का गठन

मुम्बई में भोजपुरी फ़िल्म पी आर ओ एसोशियेशन यानि बीएफपीए का गठन किया गया और सर्वसम्मति से सारे पदाधिकारियों की घोषणा की गयी । बीएफपीए में अध्यक्ष पद पर समरजीत , महासचिव पद पर उदय भगत , उपाध्यक्ष पद पर शशिकांत सिंह - रंजन सिन्हा , सचिव पद पर निशांत उज्जवल और कोषाध्यक्ष पद पर संजय भूषण पटियाला की नियुक्ति की गयी । एसोशियेशन ने कुलदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक सलाहकार मंडल का भी गठन किया है जिसमे सुभा सिंह , रामचंद्र यादव, पवन दुबे , सर्वेश कश्यप और कुंदन कुमार को शामिल किया गया है । बी एफ पी ए के नव नियुक्त अध्यक्ष समरजीत व महासचिव उदय भगत ने बताया की फ़िल्म की प्लानिंग से फ़िल्म के रिलीज़ होने के बाद तक किसी भी फ़िल्म से प्रोड्यूसर के अलावा मात्र पी आर ओ ही जुड़ा होता है लेकिन सबसे अधिक उपेक्षा का शिकार वही हैं खासकर भोजपुरी में जहां रेगुलर प्रोड्यूसर्स की संख्या काफी कम है । नवगठित संगठन जल्द ही इम्पा व फ़िल्म जगत की अन्य संगठनो से संलग्न होने का प्रस्ताव उन संगठनो तक रखेगा ।

Friday, 23 October 2015

रवि किशन अंजना सिंह फिर साथ साथ

भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन व हॉट केक अंजना सिंह चार साल के अंतराल के बाद एक बार फिर दिखेंगे फ़िल्म लव और राजनीति में । निर्देशक हर्ष राज की यह फ़िल्म अब प्रदर्शन के लिए तैयार है । इस फ़िल्म में अंजना सिंह पहली बार एक पॉलिटिशियन की भूमिका में दिखेंगी । उल्लेखनीय है की अंजना ने अपनी फ़िल्मी कैरियर की शुरुवात रवि किशन के साथ ही 2011 में फ़िल्म फौलाद से की थीं । उस फ़िल्म के बाद रवि किशन और अंजना सिंह ने अलग अलग 30 से भी अधिक फिल्में की लेकिन एक दूसरे के अपोजिट काम करने का मौक़ा नहीं मिला । हालांकि दोनो ने ही आज के दौर के चर्चित निर्देशक व लेखक संतोष मिश्रा की बतौर निर्देशक पहली फ़िल्म कइसन पियवा के चरित्तर बा में साथ साथ काम किया था पर उस फ़िल्म में रवि किशन के अपोजिट थी भोजपुरी फिल्मो की रानी कही जाने वाली रानी चटर्जी । अंजना के अनुसार रवि किशन जैसे ऊर्जावान अभिनेता के साथ काम करने वाले हर कलाकारों में नयी ऊर्जा का संचार होता है और उनके लिए यह ख़ुशी की बात है की देर से ही सही एक बार फिर उन्हें रवि किशन के साथ काम करने का मौक़ा मिला ।

Thursday, 18 December 2014

प्रियंका पंडित को मिला सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का खिताब

भोजपुरी फिल्म जगत की चर्चित अभिनेत्री प्रियंका पंडित के लिए साल 2014 खुशियों की सौगात लेकर आया। एक ओर  जहाँ उन्होंने इस साल नौ  फिल्मो की शूटिंग की, वहीँ उन्हें उनकी पहले फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री के अवार्ड से सम्मानित भी किया गया।  उल्लेखनीय है की प्रियंका ने राजकुमार आर पाण्डेय की फिल्म जीना तेरी गली से अपने अभिनय की शुरुआत की थी।  इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद वह गुजराती फिल्मो में व्यस्त हो गयी।  इसी साल  जनवरी में उन्होंने निर्माता प्रेम राय की फिल्म जानेमन से भोजपुरी फिल्मों में वापसी की थी।  इस फिल्म  के बाद प्रियंका ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा।  उन्होंने इसके बाद विलेन , दीवानगी हद तक, जो जीता वही सिकंदर, नगीना , विरासत, कभी ख़ुशी कभी गम  , लागि नाही छूटे रामा और प्यार की पुकार फिल्मो की शूटिंग पूरी की ।  इन फिल्मो में जानेमन, नगीना , दीवानगी हद तक और जो जीता वही सिकंदर रिलीज़ होकर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुकी है । अपनी सफलता का श्रेय दर्शको को देने वाली प्रियंका कहती हैं, "यह उनकी खुशनसीबी है की दर्शको के प्यार के साथ निर्माता निर्देशकों ने भी उनपर भरोसा किया।"
Displaying priyanka award 3.jpg

Saturday, 29 November 2014

यश ने काजल से कहा लागी तोहसे लगन

मात्र एक साल में ही भोजपुरी फिल्म जगत में अपना मुकम्मल स्थान हासिल कर चुके और एक्शन स्टार के रूप में उभरे अभिनेता यश मिश्रा के बारे में आप  पढ़ ही चुके हैं कि  वह इन दिनों बिहार में अभिनेत्री काजल राघवानी के साथ इश्क़ फरमा रहे हैं।  यही नहीं वे काजल के साथ साथ एक और अभिनेत्री भाषा झा को भी कहते नहीं अघाते लागी तोहसे लगन ।  इन दिनों, दरअसल,  रामपरी इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माता मुमताज़ आलम, संतोष सुमन व पंकज जायसवाल एवं निर्देशक रवि कश्यप की फिल्म लागी तोहसे लगन की शूटिंग बिहार के सीतामढी में चल रही है ।  फिल्म में दो एक्शन स्टार विराज भट्ट और यश मुख्य भूमिका में हैं ।  फिल्म में यश एक्शन के साथ साथ रोमांस भी करते नज़र आएंगे ।  निर्देशक रवि कश्यप की इस फिल्म की शूटिंग अपने अंतिम चरण में हैं ।  यश ने इस फिल्म में जहां कई एक्शन सींस को आसानी से अंजाम दिया है, वहीँ  रोमांटिक भूमिका में भी जान डाल दी है । फिल्म में  विराज भट्ट, यश मिश्रा, काजल राघवानी,  भाषा झा, रिश्ता बसंत, राजन मोदी,  सोनू झा, दिलीप सिन्हा, ललितेश झा, दीपक सिन्हा, अरुण सिंह, राधे मिश्रा, सुजीत सार्थक, आदि मुख्य भूमिका में हैं  ।  फिल्म की कथा - पटकथा खुद रवि कश्यप ने लिखी  है, जबकि संवाद मनोज सिंह के हैं । लागी तोहसे लगन के संगीतकार एस कुमार हैं ।

Thursday, 20 November 2014

अंजना सिंह की हसीना मान जाएगी

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जानी वाली अभिनेत्री अंजना सिंह इन दिनों बिहार के राजगीर में हसीना मान जाएगी की शूटिंग में व्यस्त हैं ।  इस फिल्म में उनके नायक  भोजपुरी फिल्मों के  सुपर स्टार खेसारी लाल यादव हैं ।  अंजना की हालिया रिलीज़ फिल्म लहू पुकरेला में भी खेसारी लाल ही उनके नायक थे।  फिल्म में दोनों के ही अभिनय की जबरदस्त तारीफ़ हुई थी ।  हसीना मान जाएगी में अंजना गाव की चुलबुली लड़की की भूमिका में हैं ।  हसीना मान जाएगी को एक सम्पूर्ण मनोरंजक फिल्म बताने वाली अंजना की अगले सप्ताह लाल दुपट्टा वाली रिलीज़ हो रही है ।  अंजना सिंह कहती हैं, "हसीना मान जाएगी के विपरीत लाल दुपट्टा वाली में वह एक नकचढ़ी लड़की की भूमिका में हैं जो बात बात पर रिवाल्वर निकाल लेती है लेकिन प्यार के कारण उनमे काफी बदलाव आ जाता है ।" लाल दुपट्टा वाली में अंजना के अपोजिट नए अभिनेता रोहित सिंह हैं ।  हसीना मान जाएगी के बाद अंजना सिंह यश मिश्रा के साथ एक्शन राजा की शूटिंग करेंगी । 

Wednesday, 29 October 2014

यश मिश्रा बने डॉन

भोजपुरी फिल्मो के एक्शन किंग यश मिश्रा अब डॉन बन गए हैं।  मगर यश के इस डॉन को इश्क़ का रोग लग गया है।  इसीलिए यह डॉन कहता फिर रहा है- हमका इसक हुआ है यारो ।  आप ठीक समझे यश मिश्रा अभी जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं उसका नाम हमका इसक हुआ है यारों है तथा इसमे वह एक डॉन की भूमिका में हैं, जिसे फिल्म की हीरोइन अंजना सिंह से प्यार हो जाता है ।  अपने प्यार को पाने की चाहत में वो खुद को बदल देते हैं ।  आजकल हमका इसक हुआ है यारो की शूटिंग उड़ीसा में चल रही है।  फिल्म में यश और अंजना की रोमांटिक जोड़ी के अलावा भोजपुरी फिल्म जगत के कई मंझे हुए कलाकार मौजूद हैं।  पिछले साल ही दिलदार साँवरिया से भोजपुरी फिल्म जगत में कदम रखने वाले यश की यह आठवी फिल्म है।  हाल ही में उन्होंने एक साथ दो फिल्मो सपेरा और हीरो गमछावाला की शूटिंग पूरी की है। हमका इसक हुआ है यारो के बाद वह निर्देशक रवि कश्यप की फिल्म लागी तोहसे लगन की शूटिंग करेंगे ।  अपनी फिल्म हमका इसक हुआ यारों के बारे में यश कहते हैं, "हमका इसक हुआ है यारो के सारे तकनीशियन दक्षिण भारत और बंगला फिल्म जगत से हैं।  यह सभी अपने अपने क्षेत्र के माहिर हैं, जिसका फायदा मेरी फिल्म को अवश्य मिलेगा ।"

Friday, 8 August 2014

हरफनमौला राहुल अब बड़े परदे पर

अभिनय व फिल्म जगत के हर फ़न में माहिर छोटे परदे के चर्चित अभिनेता राहुल सिंह ने अब बड़े परदे पर कदम बढ़ा दिया है।  जल्द ही उनकी पहली फिल्म सेटिंगबाज़ दर्शको के समक्ष होगी।  मूल रूप से बिहार के जमुई जिले के निवासी राहुल को अभिनय का शौक बचपन से ही लग गया था।  पर्व त्योहारो खासकर स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित किये जाने वाले नाटक में उन्हें भारत माता का रोल दिया जाता था। अपने स्कूली दिनों में ही राहुल ने  झारखण्ड नाट्य संस्था से जुड़ कर सैकड़ो शो बिहार और झारखण्ड में किया। यही नहीं जब  वे दसवी में पढ़ते थे तभी ही एक फिल्म का निर्माण किया।  एक गाँव नाम की सराहना से उत्साहित राहुल ने मुंबई की राह पकड़ी और एक नाट्य ग्रुप संघर्ष के साथ जुड़  कर हजारो  नुक्कड़ नाटको का मंचन किया  . उस दौरान वे बतौर सहायक निर्देशक स्टार प्लस के कई धारावाहिको में निर्देशन का हाथ आजमाया।   दूरदर्शन के एक धारावाहिक  कल्पना से राहुल ने छोटे परदे पर अभिनय की शुरुवात की।  इस धारावाहिक के बाद राहुल ने पीछे मुद कर नहीं देखा और दूरदर्शन के कई धारावाहिको के साथ साथ स्टार प्लस के धारावाहिक रुक जाना नहीं में भी राहुल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।  भोजपुरी के पहले मनोरंजन चैनल महुआ के रियलिटी शो लाफ्टर एक्सप्रेस के प्रथम सीजन के राहुल विजेता भी बने और महुआ टीवी के कई धारावाहिको में मुख्य किरदार के रूप में नज़र आये। वर्तमान में ज़ी पुरवैया के रियलिटी शो गजब है में वो बतौर एंकर नज़र आ रहे हैं।  छोटे परदे पर अपने हुनर का जादू बिखेरने के साथ अब राहुल ने बड़े परदे पर भी कदम बढ़ा दिया है।  उनकी बतौर हीरो पहली फिल्म सितम्बर में रिलीज़ हो रही है।  राहुल के अनुसार , छोटे परदे पर उनका काम बदस्तूर जारी रहेगा लेकिन अच्छी फिल्मो का हिस्सा वो बनना पसंद करेंगे।  सेटिंगबाज़ में उनके साथ अपूर्वा बिट मुख्य भूमिका में हैं। 
Displaying rahul 3.jpg

अंजना सिंह का सरप्राइज़ बर्थडे पार्टी में थिरके सितारे

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह के जन्मदिन को अभिनेता यश मिश्रा ने यादगार बना दिया।  शूटिंग में व्यस्तता के कारण अंजना सिंह ने इस साल अपने जन्मदिन पर पार्टी ना देने  का फैसला  किया था , लेकिन उनके भोजपुरी के एक्शन स्टार यश मिश्रा ने अँधेरी के पब एस्केप पर एक भव्य पार्टी आयोजित किया जिसकी जानकारी अंजना सिंह को नहीं थी।  यश ने भोजपुरी फिल्म जगत के तमाम लोगो को आमत्रित किया और  उनसे आमंत्रण और पार्टी की बात अंजना सिंह से ना बताने  का भी निवेदन भी  किया।  रात दस बजे अंजना जब यश के साथ एस्केप आयी तो उनके ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।  सदाबहार सुपर स्टार रविकिशन ने शेम्पन की बोतल खोल कर और भोजपुरी और हिंदी गानो पर थिरक कर माहोल को खुशगवार बना दिया।  इनमे उनका साथ दिया भोजपुरी के युथ बिग्रेड प्रवेश लाल , आदित्य ओझा , प्रदीप पांडे चिंटू, गौरव झा ,  अभिनेत्री स्मृति सिन्हा , पायल सेठ, फरीन खलनायक अवधेश मिश्रा , अयाज़ खान , बालेश्वर सिंह ,  निर्माता वरदान आस्ता , विकास सिंह ,  अरुण  सिंह , डांस डायरेक्टर रिक्की गुप्ता ने।  इस मौके पर अंजना को बधाई देने वालो में फिल्म निर्माता शंकर रोहिड़ा , अविनाश रोहिड़ा  निर्देशक सतीश जैन , राजकुमार आर पांडे , विशाल वर्मा , बॉबी सिंह , पराग पाटिल ,  सनोज मिश्रा , फिल्म प्रचारक  उदय भगत , रंजन सिन्हा , रामचन्द्र  सहित भोजपुरी फिल्म जगत के गणमान्य लोग मौजूद थे। 
Displaying anjana birthday 1.jpg

Tuesday, 15 July 2014

ईद पर होगा प्रियंका का जलवा

Displaying IMG-20140407-WA0014.jpgDisplaying IMG-20140407-WA0013.jpgDisplaying IMG-20140407-WA0016.jpgDisplaying IMG-20140519-WA0011.jpg
ईद के मौके पर भले ही पुरे देश में सलमान खान की किक का जलवा रहेगा लेकिन भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर भोजपुरी की हॉट गर्ल प्रियंका पंडित का जलवा रहेगा।  इस मौके पर प्रियंका की दो दो फिल्मे रिलीज़ हो रही है।  हाल ही में रिलीज़ हुई भोजपुरी फिल्म  विलेन एक प्रेम कहानी में अपनी भूमिका से दर्शको को दीवाना बना चुकी प्रियंका की ईद पर रिलीज़ हो रही फिल्मो में जानेमन और दीवानगी हद तक शामिल है। अरविन्द चौबे निर्देशित  जानेमन में जहां उनके साथ हैं सुपर स्टार खेसारी लाल यादव वहीँ दिनेश यादव निर्देशित  दीवानगी  हद तक में वो भोजपुरी के राइजिंग सुपर स्टार राकेश मिश्रा के साथ नज़र आने वाली हैं।  दो दो सुपर हिट फिल्मो का हिस्सा रह चुकी प्रियंका अपनी आगामी दोनों फिल्मो की सफलता के प्रति आस्वस्त नज़र आती है। वो कहती है दोनों फिल्मो के निर्देशक की गिनती हिट फिल्म मेकर के रूप में होती है और दोनों में ही भोजपुरी के बड़े स्टार के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर किया है इसीलिए दर्शको का प्यार फिल्म को अवश्य मिलेगा।    प्रियंका के अनुसार , उनके लिए ख़ुशी की बात क्या होगी की ईद जैसे अवसर पर उनकी दो दो फिल्मे रिलीज़ हो रही है।  उल्लेखनीय है की राजकुमार पांडे की फिल्म जीना तेरी गली से भोजपुरिया परदे पर कदम रखने वाली प्रियंका ने हाल ही में एक बार फिर उनकी ही आगामी फिल्म नगीना की शूटिंग पूरी की है।  

अपूर्वा ने उठाया हथियार

Displaying apurwa bit.JPG
भोजपुरी फिल्मो की चर्चित अदाकारा अपूर्वा बीट को आज तक दर्शको ने सीधी सादी , ग्लैमरस रोल में देखा है लेकिन पहली बार अपूर्वा किसी फिल्म में हथियारों से खेलती नज़र आएँगी।  अपूर्वा ने हाल ही में निर्देशक जगदीश शर्मा की फिल्म  की शूटिंग पूरी की है।  इस फिल्म में अपूर्वा हथियारों के सौदागर  संजय पाण्डेय की बेटी की भूमिका में हैं , जो अनजाने में ही एक लड़के विशाल को अपना दिल दे बैठती है।  विशाल भी संजय पाण्डेय के काले कारनामे से जुड़ा है।  इस फिल्म में अपूर्वा के साथ विराज भट्ट और रिंकू घोष भी हैं।  अपूर्वा के अनुसार , इस फिल्म में उनकी भूमिका में कई शेड्स हैं जिसे दर्शक अवश्य पसंद करेंगे। यह पूछे जाने पर की हथियार के सौदागर की बेटी होने के कारण उन्होंने फिल्म में हथियार उठाया है की नहीं ? उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार करते हुए कहा की यह फिल्म के रिलीज़ होने पर ही दर्शको को पता चल पायेगा।   उल्लेखनीय है की दंगल, लाल दुपट्टा मलमल का, मंगल फेरा और बीबी नंबर १ में भोजपुरी के दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी अपूर्वा अपनी आगामी फिल्म सेटिंगबाज़ को लेकर काफी उत्साहित है , जिसमे वह एक घमंडी लड़की की भूमिका में हैं।  इस फिल्म में उसके अपोजिट हैं ज़ी पुरवैया के सफल शो गजब है के एंकर राहुल सिंह।  इसके अलावा अपूर्वा जल्द ही एक महिला प्रधान फिल्म में नज़र आएँगी। 

Wednesday, 16 April 2014

भोजपुरी फ़िल्म "देसवा" टोरंटो में

देश के सभी बड़े राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय फ़िल्म समारोहों में शामिल किये जाने के बाद, भोजपुरी फ़िल्म "देसवा", टोरंटो, कनाडा में होने वाले अंतर राष्ट्रीय दक्षिण एशियाई फ़िल्म समारोह, में शामिल कि गई है । विगत १५ मई से होने वाले इस समारोह में भारत, थाईलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और दक्षिण एशिया की कुछ गिनी चुनी फिल्मों का चयन किया गया है, देसवा उनमे से एक है ।  फ़िल्म निर्देशक नितिन चंद्रा अगले महीने टोरंटो के लिए रवाना होंगे । भोजपुरी सिनेमा के ५२ सालों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है की किसी भोजपुरी फ़िल्म को इस तरह से दुनिया भर में सम्मान मिल रहा है, ये एक गर्व का मौक़ा भोजपुरी भाषी और बिहार के सिनेमा  के लिए भी है ।
देसवा इससे पहले भारत के ४३वे अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह के भारतीय परिदृश्य सिनेमा वर्ग में शामिल होने वाली पहली भोजपुरी फ़िल्म बनी, दिल्ली के हैबिटैट अंतर राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह, मोंटाज फ़िल्म समारोह, फिजी में हुए अंतर राष्ट्रीय फिजी फ़िल्म समारोह, सुवा में भी देसवा को शामिल किया गया ।  पिछले साल भारतीय प्रबंधन संस्थान - अहमदाबाद ने भी देसवा का ख़ास स्क्रीनिंग किया । बर्लिन के बी एन ऐ मैगजीन ने अपने एक संस्करण में देसवा के बारे में दो पन्ने लिखे ।
देसवा को राष्ट्रीय पुरस्कारों में भेजने के लिए बिहार के ५ सिनेमाघरों में प्रतीकात्मक रीलीज दिया गया था । फ़िल्म निर्देशक नितिन चंद्रा का कहना है की देसवा और उसका हिंदी संस्करण दोनों फिल्में जल्द रीलीज हों इसके लिए वो मुम्बई में कई निवेशकों, निर्माताओं और स्टुडीओज से बात कर रहे हैं, उनका कहना है की उनके गृह राज्य में पारम्परिक निवेशक भोजपुरी कि साफ़ सुथरी फिल्मों में निवेश नहीं करना चाहते । देसवा में एक निवेशक बिहार से नहीं है ।  आज एक बार फिर भोजपुरी सिनेमा व्यवसाय कम हो चला है और ऐसे में देसवा जैसे फिल्मों की जरुरत है जो की डूबते हुए भोजपुरी इंडस्ट्री को ऊपर ला सकती है । 
 Displaying film Deswa.jpgDisplaying Deswa.jpg

Wednesday, 12 February 2014

धर्मेन्द्र ने जारी किया भोजपुरी फ़िल्म दरियादिल का संगीत

           
                   बॉलीवुड के ६०-७० के दशक की हिंदी फिल्मों के ही-मैन धर्मेन्द्र आज भी काफी सक्रिय हैं. उन्हें लेखकन निर्देशक विमल कुमार की भोजपुरी फ़िल्म दरिया दिल का म्यूजिक रिलीज़ करते देखना काफी सुखद अनुभव था । बिलकुल स्वस्थ नज़र आ रहे धर्मेन्द्र ने फ़िल्म का म्यूजिक रिलीज़ किया ही, फ़िल्म के कलाकारों से भी बातचीत की. इस मौके  पर फ़िल्म के निर्माता वरदान आष्टा , निर्देशक विमल कुमार,  म्यूजिक डायरेक्टर राजेश गुप्ता , अभिनेता यश कुमार , अभिनेत्री राखी त्रिपाठी , कैमरा मैन अनिल ढांडा, आदि मौजूद थे।  दरियादिल में यश कुमार, रानी चटर्जी,  राखी त्रिपाठी, के साथ भोजपुरी फिल्मों के महानायक कुणाल सिंह, राकेश पाण्डेय , गोपाल राय, नीलिमा सिंह,  प्रिया पांडे, सोनिया मिश्रा, अशोक कुलकर्णी, संजय वर्मा,  विजय वर्मा  और  संजय पांडे मुख्य भूमिका में  हैं ।  भोजपुरी फिल्मों की हॉट केक अभिनेत्री अंजना सिंह ने मेहमान भूमिका में अपने हुस्न के जलवे बिखेरे है । राखी त्रिपाठी के गरमागरम दृश्यों के कारण चर्चा में रही इस फ़िल्म में यश दिल फेंक युवक की भूमिका में हैं, जबकि रानी  चटर्जी गाव की भोली भाली, मगर अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने  वाली लड़की की भूमिका में हैं ।  राखी  एक आधुनिक लड़की की भूमिका में हैं, जो फ़िल्म के नायक यश मिश्रा के दिलफेंक अंदाज़ के कारण अपना मतलब साधने के लिए उनसे प्यार का नाटक करती है । भोजपुरी दर्शकों को दरियादिल की बेसब्री से प्रतीक्षा है.