मुम्बई में भोजपुरी फ़िल्म पी आर ओ एसोशियेशन यानि बीएफपीए का गठन किया गया और सर्वसम्मति से सारे पदाधिकारियों की घोषणा की गयी । बीएफपीए में अध्यक्ष पद पर समरजीत , महासचिव पद पर उदय भगत , उपाध्यक्ष पद पर शशिकांत सिंह - रंजन सिन्हा , सचिव पद पर निशांत उज्जवल और कोषाध्यक्ष पद पर संजय भूषण पटियाला की नियुक्ति की गयी । एसोशियेशन ने कुलदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक सलाहकार मंडल का भी गठन किया है जिसमे सुभा सिंह , रामचंद्र यादव, पवन दुबे , सर्वेश कश्यप और कुंदन कुमार को शामिल किया गया है । बी एफ पी ए के नव नियुक्त अध्यक्ष समरजीत व महासचिव उदय भगत ने बताया की फ़िल्म की प्लानिंग से फ़िल्म के रिलीज़ होने के बाद तक किसी भी फ़िल्म से प्रोड्यूसर के अलावा मात्र पी आर ओ ही जुड़ा होता है लेकिन सबसे अधिक उपेक्षा का शिकार वही हैं खासकर भोजपुरी में जहां रेगुलर प्रोड्यूसर्स की संख्या काफी कम है । नवगठित संगठन जल्द ही इम्पा व फ़िल्म जगत की अन्य संगठनो से संलग्न होने का प्रस्ताव उन संगठनो तक रखेगा ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 5 December 2015
भोजपुरी फ़िल्म पी आर ओ एसोशियेशन का गठन
Labels:
भोजपुरी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment