Monday 14 December 2015

फिर बच्चों के बीच स्टीवन स्पीलबर्ग

बच्चों के लिए ई टी और जुरैसिक पार्क जैसी श्रेष्ठ फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग एक बार फिर बच्चों के संसार में लौट आये हैं। वह रोआल्ड डाहल के १९८२ में प्रकाशित उपन्यास 'द बीएफजी' पर इसी टाइटल के साथ फिल्म बना रहे हैं।  जिस दौर में स्पीलबर्ग 'पोलटेरजिस्ट' और 'ब्रिजेज ऑफ़ स्पाईज' के निर्माण में व्यस्त थे, ठीक उसी समय 'द बीएफजी' पर भी काम कर रहे थे।  यह कहानी सोफी नाम की लड़की की देश की रानी और २४ फुट लम्बे बीएफजी के साथ मानवता के लिए खतरनाक दैत्यों को पकड़ने के लिए अभियान चलाने की है। बीएफजी यानि बिग फ्रेंडली जायंट एक अच्छा दैत्य है, जबकि उसके साथी दैत्य ब्लडलॉटर और फ़्लैशलम्पईटर बुरी प्रकृति के हैं।  इस फिल्म में सोफी का किरदार नया चेहरा रूबी बर्नहिल कर रहा है। स्टीवन स्पीलबर्ग की जर्मनी में जासूस की कहानी 'ब्रिजेज ऑफ़ स्पाईज' से बिलकुल हट कर है।  ब्रिजेज ऑफ़ स्पाईज जहाँ गंभीर किस्म की फिल्म थी, वहीँ द बीएफजी बच्चों को टारगेट फिल्म होने के बावजूद हँसी मज़ाक से भरपूर मनोरंजक फिल्म है।  इस फिल्म का टाइटल रोल मार्क रयलन्स कर रहे है।  मार्क ने 'ब्रिजेज ऑफ़ स्पाईज में रुडोल्फ एबल का किरदार किया था।  रूबी बार्नहिल अभी ११ साल की हैं।  वह ब्रिटिश हैं।  द बीएफजी उनकी पहली फिल्म है।  अपनी पहली फिल्म में ही रूबी बिल हैडर, पेनेलोप विल्टन और जेमैन क्लेमेंट जैसे वरिष्ठ कलाकारों के साथ काम करने का मौक़ा ही नहीं मिला है, बल्कि वह एक प्रकार से उनके मुकाबले में लीड कर रही है। मेलिसा मथिसन की यह आखिरी फिल्म है, जिसे उन्होंने स्टीवन स्पीलबर्ग के लिए लिखा है। मेलिसा ने ईटी: द एक्स्ट्रा-टेरेस्ट्रियल और द ट्वाईलाईट जोन जैसी फ़िल्में लिखी थी।  मेलिसा के पिछले महीने कैंसर के कारण स्वर्गवास हो गया था।  अगले साल १ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'द बीएफजी' का जादुई ट्रेलर देखिये। 

No comments: