लुइस लेटेरिएर निर्देशित एक्शन कॉमेडी फिल्म 'द ब्रदर्स ग्रिम्सबी ' यह स्थापित करने की कोशिश है कि हर महान जासूस के पीछे एक शर्मिंदा करने वाला भाई होता है। नॉबी इंगिलश फुटबॉल टीम के लिए उपद्रव करने वाले गिरोह का एक अच्छा लेकिन मंदबुद्धि सदस्य है। एक ग्रिम्सबी जो कुछ चाहता है, वह सब कुछ नॉबी के पास है। यानि ११ बच्चे और खूबसूरत महिला मित्र। बस कमी है तो बिछुड़े हुए भाई की। नॉबी और सेबेस्टियन लम्बे समय के बिछुड़े भाई है। सेबेस्टियन एमआई ६ का एजेंट है। सबसे खतरनाक हत्यारा। इन दोनों बिछुड़े भाई फिर साथ आते हैं दुनिया पर संभावित बड़े आतंकी हमले को रोकने के लिए। सेबेस्टियन को अगर इस हमले को रोकना है तो उसे अपने बेवक़ूफ़ भाई का साथ लेना ही होगा। इस दिलचस्प खतनाक वाली एक्शन कॉमेडी फिल्म के निर्देशक लुइस ने नाउ यू सी मी, द इनक्रेडिबल हल्क और द ट्रांसपोर्टर जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्म में नॉबी की भूमिका साचा बैरन कोहेन कर रहे हैं। उन्होंने ही फिल्म को लिखा भी है। उनके भाई की भूमिका में मार्क स्ट्रांग हैं तथा गर्ल फ्रेंड रिबेल विल्सन बनी है। आइला फिशर, गबौरी सिडिबे और पेनेलोप क्रज़ की भूमिका भी महत्वपूर्ण है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 16 December 2015
हर महान जासूस के पीछे एक बेवक़ूफ़ भाई होता है
Labels:
Gabourey Sidibe,
Hollywood,
Isla Fisher,
Mark Strong,
Penélope Cruz,
Rebel Wilson,
Sacha Baron Cohen
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment