Monday 14 December 2015

गर्ल पावर का इंटरनेशनल हंगर गेम्स

इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर गर्ल्स पावर का नज़ारा है।  जेनिफर लॉरेंस की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'हंगर गेम्स मॉकिंग्जय पार्ट २' लगातार चौथे वीकेंड भी बॉक्स ऑफिस की टॉप पोजीशन पर काबिज़ है। इस वीकेंड रिलीज़ क्रिस हेम्सवर्थ की केंद्रीय भूमिका वाली डायरेक्टर रॉन होवार्ड की फिल्म 'इन द हार्ट ऑफ़ द सी' टॉप पर अपना कब्ज़ा बना पाने में नाकाम रही।  इसके साथ ही जेनिफर लॉरेंस की फिल्म टॉप पोजीशन  पर चौथे हफ्ते भी काबिज़ रही।  क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म ने पहले वीकेंड में ११ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया।  यह किसी नई रिलीज़ और बड़े निर्देशक-एक्टर जोड़ी के लिहाज़ से बेहद खराब था। यह फिल्म १०० मिलियन डॉलर के बजट से बनाई गई है। वहीँ हंगर गेम्स मॉकिंग्जय २ ने ११.३ मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया था। अगले हफ्ते स्टार वार्स रिलीज़ होनी है।  हॉलीवुड फिल्मों के दर्शकों को स्टार वार्स फ्रैंचाइज़ी की इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है।  शायद इसीलिए वह सिनेमाघरों से दूर रहना चाहता है। ऐसे में अगले वीकेंड 'इन द हार्ट ऑफ़ द सी' का बिज़नेस बुरी तरह से प्रभावित होने जा रहा है। मॉकिंग्जय २ चौथे वीकेंड में भी टॉप पर रह कर इस फ्रैंचाइज़ी की टॉप पर रहने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। कैचिंग फायर सीरीज की ऎसी पहली फिल्म थी।   इस साल लगातार बॉक्स ऑफिस की टॉप पर बने रहने का कारनामा फ्यूरियस ७ ने भी कर दिखाया था। मॉकिंग्जय २ अब तक वर्ल्ड वाइड ५६४ मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर चुकी है।  हालाँकि, मॉकिंग्जय पार्ट १ इस समय तक ६१०.८ मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर चुकी थी।  लेकिन, यहाँ ध्यान रहे कि अभी हंगर गेम्स मॉकिंग्जय पार्ट २ को चीन में रिलीज़ होना है।   

No comments: