Wednesday, 16 December 2015

दर्शकों को हँसाएगा हॉलीवुड का मकडा और चीटा !

कैप्टेन अमेरिका और आयरन मैन के खेमे में बंट चुके हॉलीवुड के सुपर हीरो निर्देशक अन्थोनी रूसो की फिल्म ‘सिविल वॉर’ में गंभीर चिता, बहस और युद्ध में व्यस्त होंगे। ज़ाहिर है कि इन सुपर हीरोज के बीच तनाव के लम्हे दर्शकों पर भारी पड़ सकते हैं। रूसो ब्रदर्स की निर्देशक जोडी को इसका एहसास है। इसलिए, फिल्म के दो सुपर हीरो अंट-मैन और स्पाइडर-मैन कॉमिक अवतार में होंगे। कभी एक दूसरे के मित्र और दुनिया को बचाने के लिए एक जुट होकर काम करने वाले यह दोनों सुपर हीरो खेमे में बंटे ज़रूर होंगे। उनके बीच युद्ध की नौबत भी आयेगी। इसके बावजूद यही करैक्टर फिल्म में हलके फुल्के क्षण लायेंगे, दर्शकों को कॉमिक रिलीफ देंगे। अन्य सुपर हीरो चरित्रों की तुलना में अंट मैन और स्पाइडर मैन का ही कॉमिक अवतार क्यों ? जवाब देते हैं फिल्म के एक निर्देशक अन्थोनी रूसो, “इसमे कोई शक नहीं मार्वेल की फिल्मों की तुलना में सिविल वॉर में गंभीर क्षण ज्यादा हैं। ऐसा स्वाभाविक है, जब दो दोस्त और साथी एक दूसरे के आमने सामने खड़े हों। अगर हम इन्हें पूरी फिल्म में युद्ध करते दिखायेंगे तो मामला गंभीर हो जायेगा। क्योंकि, यह सुपर हीरो है, कोई विलेन नहीं। अंट मैन और स्पाइडर मैन बहुत बड़े हीरो हैं, लेकिन उन्हें विलेन नहीं बनाया जा सकता। इसलिए, फिल्म को गंभीर और हास्य परिस्थितियों का मिला जुला फॉर्मेट दिया गया है। स्पाइडर मैन और अंट मैन के करैक्टर दर्शकों को हंसाएंगे। अट मैन बने पॉल रड और स्पाइडर मैन बने टॉम हॉलैंड काबिल अभिनेता हैं। वह अपने दर्शकों को रिलैक्स होने का पूरा अवसर देंगे। 

No comments: