Showing posts with label Tom Holland. Show all posts
Showing posts with label Tom Holland. Show all posts

Tuesday 15 September 2020

शर्लाक होम्स ३ में रॉबर्ट डाउनी जूनियर और टॉम हॉलैंड

एवेंजरस: एन्डगेम के बाद रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स को अलविदा कह दी है। अब वह स्टूडियो से बाहर, अन्य भूमिकाये कर रहे हैं। इसमे, मार्वल के स्पाइडर-मैन टॉम हॉलैंड उनके साथ हैं। हालाँकि, टॉम अभी भी मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के लिए स्पाइडर-मैन अवतार में नज़र आयेंगे। लेकिन, वह अपने मेंटर का साथ भी नहीं छोड़ना चाहते। 

टॉम के मेंटर रॉबर्ट 

रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने आयरन मैन फिल्मों और एवेंजरस तथा कैप्टेन अमेरिका में टोनी स्टार्क उर्फ़ आयरन मैन की भूमिका की थी। टॉम हॉलैंड ने, रॉबर्ट के साथ कैप्टेन अमेरिका सिविल वॉर से लेकर एवेंजरस एन्डगेम तक काम किया था। इन दोनों की केमिस्ट्री खूब जमती है। टॉम, रॉबर्ट डाउनी जूनियर को अपना गुरु मानते हैं ।

तीसरी शर्लाक होम्स  

खबर है कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर, नौ साल बाद फिर शर्लाक होम्स से जुड़ने जा रहे हैं। रॉबर्ट ने, २००९ में प्रदर्शित फिल्म शर्लाक होम्स में डिटेक्टिव की भूमिका की थी। अब इसकी तीसरी सीक्वल फिल्म बनने जा रही है। इसी फिल्म में टॉम हॉलैंड बहुत महत्वपूर्ण भूमिका करेंगे।

डूलिटिल में फीकी जोड़ी 

शर्लाक होम्स ३ में जूड लॉ अपनी शर्लाक होम्स की मददगार और दोस्त जॉन वाटसन की भूमिका कर रही हैं। जूड ने सीक्वल फिल्म शर्लाक होम्स अ गेम ऑफ़ शैडोज भी की थी। इसमे कोई शक नहीं कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर और जूड लॉ की जोडी दोनों शर्लाक होम्स फिल्मों में खूब जमी थी। लेकिन, दर्शकों की निगाहें रॉबर्ट डाउनी जूनियर और टॉम हॉलैंड की केमिस्ट्री पर ही होगी। क्योंकि डूलिटिल में यह जोड़ी कुछ ख़ास नहीं जमी थी। 


Wednesday 4 March 2020

एनीमेशन Onward में Tom Holland और Chris Pratt


वाल्ट डिज्नी पिक्चर्स और पिक्सर एनीमेशन स्टूडियोज की फिल्म ऑनवर्ड कंप्यूटर एनिमेटेड अर्बन फंतासी एनीमेशन फिल्म है. दो बौने भाई इआन लाइटफुट और बार्ले लाइटफुट ऐसे शहर में रहते हैं, जहाँ के लोग जादू जाने हैं. उन दोनों के पिता भी जादूगर थे। एक दिन दोनों भाई इस  बात का पता लगाने निकलते हैं कि क्या सचमुच जादू होता है? वह इसके लिए अपने मृत पिता को बुलाते हैं, लेकिन वह जल्दी में सिर्फ कमर तक ही आ पाते हैं। दिलचस्प कहानी है इस एनीमेशन फिल्म की।

बौने भाई टॉम हॉलैंड और क्रिस प्राट
निर्देशक डान स्कैनलॉन की इस फिल्म में कई एनीमेशन चरित्र है, जिन्हे हॉलीवुड के कई अभिनेता-अभिनेत्रियों ने अपनी आवाज़ दी है। फिल्म में, बौने भाईयों की माँ लॉरेल लाइटफुट को जूलिया लुइस-ड्रेफस ने, कोरी को ऑक्टेविया स्पेंसर और गोर को अली वोंग ने आवाज़ दी है। लेकिन, बौने भाइयों की आवाज़ों पहचानना दिलचस्प होगा। फिल्म में इआन को अभिनेता टॉम हॉलैंड और बार्ले को क्रिस प्राट ने आवाज़ दी है।

पहली बार साथ वॉइसओवर
किसी एनीमेशन फिल्म में, टॉम हॉलैंड और क्रिस प्राट पहली बार साथ वॉइसओवर कर रहे हैं। लेकिन, इन दोनों ने दो लाइव एक्शन फ़िल्में साथ की है। इन दोनों ने दो एवेंजर्स फिल्मों में साथ काम किया है। एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर और एवेंजर्स एन्डगेम में टॉम हॉलैंड ने पीटर पार्कर/ स्पाइडर-मैन और क्रिस प्राट ने स्टार लार्ड की भूमिकाए की थी।  इन दोनों ही फिल्मों के भारतीय बॉक्स ऑफिस पर खूब सफलता मिली थी।

हॉलीवुड के स्पाइडर-मैन टॉम हॉलैंड
टॉम हॉलैंड ने, स्पाइडर-मैन की भूमिका पहली बार फिल्म कैप्टेन अमेरिका : सिविल वॉर में की थी। इसके बाद, वह स्पाइडर-मैन : होम कमिंग और फार फ्रॉम होम में सोलो स्पाइडर-मैन भूमिका में नज़र आये। हालाँकि, डिजास्टर फिल्म द इम्पॉसिबल से टॉम हॉलैंड की पहचान बन गई थी। लेकिन, स्पाइडर-मैन की भूमिका ने उन्हें पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया।

जुरैसिक वर्ल्ड से पहचाने गए क्रिस प्राट
क्रिस प्राट ने एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर में पीटर क्विल/स्टार लार्ड की भूमिका पहली बार गार्डियनस ऑफ़ गैलेक्सी (२०१४) में की थी। वैसे क्रिस प्राट को हिंदी फिल्म दर्शक साइंस फिक्शन एडवेंचर फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड (२०१५) को जुरैसिक वर्ल्ड की देख भाल करने वाले ओवेन ग्रेडी की भूमिका से भी पहचानते हैं।

Sunday 25 December 2016

अवेंजर्स की इनफिनिटी वॉर में नहीं शामिल होगा स्पाइडर-मैन

इतना तो तय हो गया है कि २३ जनवरी २०१७ से अवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर की शूटिंग अटलांटा, जॉर्जिया में पाइनवुड स्टूडियोज में शुरू हो जाएगी।  इस फिल्म में सभी अवेंजर्स इनफिनिटी वॉर में हिस्सा लेंगे।  क्रिस हेम्सवर्थ (थॉर), जॉश ब्रॉलिन (थानॉस), क्रिस प्राट (स्टार लार्ड/पीटर क्विल), सेबेस्टियन स्टेन (बकी), स्कारलेट जोहांसन (नताशा रोमानोफ़/ब्लैक विडो), बेनेडिक्ट कम्बरबैच (डॉक्टर स्टीफेन  स्ट्रेंज), ब्री लार्सन (कैप्टेन मार्वल), जोए सल्दाना (गमोर), करेन गिलेन (नेबुला), जेरेमी रेनर (क्लिंट बार्टन/हॉकेय), क्रिस इवांस (स्टीव रॉजर्स/कैप्टेन अमेरिका), एलिज़ाबेथ ओल्सन (वांडा मैक्सीमॉफ़/स्कारलेट), ब्रेडले कूपर (रॉकेट रैकून), विन डीजल (ग्रूट), सैमुएल एल जैक्सन (निक फ्यूरी), पॉल रड (स्काट लैंग/अंट-मैन), बेनेडिक्ट वॉन्ग (वॉन्ग), डेव बॉटिस्टा (ड्राक्स), पॉल बेटनी (विज़न), चैडविक बोसमैन (टीचला/ब्लैक पैंथर), मार्क रुफालो (ब्रूस बैनर/द हल्क) और रॉबर्ट डाउनी जूनियर (टोनी स्टार्क/आयरन मैन) के अपने अपने अवेंजर्स किरदारों में नज़र आएंगे।  ज़ाहिर है कि हॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार और दर्शकों के पसंदीदा सुपर हीरोज एक ही परदे पर देखने को मिलेंगे।  लेकिन, मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के सुपर हीरो में से एक एवेंजर की टीम में पिछली फिल्म से शामिल हुआ स्पाइडर-मैन का किरदार नहीं होगा।  खुद टॉम हॉलैंड ने कहा है कि अभी कुछ ठोस नहीं हुआ है।  इसका मतलब यह हुआ कि मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का अवेंजर्स में शामिल हुआ नया योद्धा दर्शकों को देखने को नहीं मिलेगा। यह भी पता चला है कि इंफिनिटी वॉर और इसके ३ मई २०१९ को रिलीज़ होने  वाली सीक्वल फिल्म की शूटिंग साथ साथ पूरे साल २०१७ तक चलती रहेगी।  इसलिए मुमकिन है कि टॉम हॉलैंड के किरदार को सीक्वल में जगह मिल जाये।  वैसे टॉम हॉलैंड अगले साल ७ जुलाई को स्पाइडर-मैन होमकमिंग में स्पाइडर-मैन की मुख्य भूमिका कर  रहे होंगे।  

Wednesday 16 December 2015

दर्शकों को हँसाएगा हॉलीवुड का मकडा और चीटा !

कैप्टेन अमेरिका और आयरन मैन के खेमे में बंट चुके हॉलीवुड के सुपर हीरो निर्देशक अन्थोनी रूसो की फिल्म ‘सिविल वॉर’ में गंभीर चिता, बहस और युद्ध में व्यस्त होंगे। ज़ाहिर है कि इन सुपर हीरोज के बीच तनाव के लम्हे दर्शकों पर भारी पड़ सकते हैं। रूसो ब्रदर्स की निर्देशक जोडी को इसका एहसास है। इसलिए, फिल्म के दो सुपर हीरो अंट-मैन और स्पाइडर-मैन कॉमिक अवतार में होंगे। कभी एक दूसरे के मित्र और दुनिया को बचाने के लिए एक जुट होकर काम करने वाले यह दोनों सुपर हीरो खेमे में बंटे ज़रूर होंगे। उनके बीच युद्ध की नौबत भी आयेगी। इसके बावजूद यही करैक्टर फिल्म में हलके फुल्के क्षण लायेंगे, दर्शकों को कॉमिक रिलीफ देंगे। अन्य सुपर हीरो चरित्रों की तुलना में अंट मैन और स्पाइडर मैन का ही कॉमिक अवतार क्यों ? जवाब देते हैं फिल्म के एक निर्देशक अन्थोनी रूसो, “इसमे कोई शक नहीं मार्वेल की फिल्मों की तुलना में सिविल वॉर में गंभीर क्षण ज्यादा हैं। ऐसा स्वाभाविक है, जब दो दोस्त और साथी एक दूसरे के आमने सामने खड़े हों। अगर हम इन्हें पूरी फिल्म में युद्ध करते दिखायेंगे तो मामला गंभीर हो जायेगा। क्योंकि, यह सुपर हीरो है, कोई विलेन नहीं। अंट मैन और स्पाइडर मैन बहुत बड़े हीरो हैं, लेकिन उन्हें विलेन नहीं बनाया जा सकता। इसलिए, फिल्म को गंभीर और हास्य परिस्थितियों का मिला जुला फॉर्मेट दिया गया है। स्पाइडर मैन और अंट मैन के करैक्टर दर्शकों को हंसाएंगे। अट मैन बने पॉल रड और स्पाइडर मैन बने टॉम हॉलैंड काबिल अभिनेता हैं। वह अपने दर्शकों को रिलैक्स होने का पूरा अवसर देंगे।