Showing posts with label Chris Pratt. Show all posts
Showing posts with label Chris Pratt. Show all posts

Wednesday, 4 March 2020

एनीमेशन Onward में Tom Holland और Chris Pratt


वाल्ट डिज्नी पिक्चर्स और पिक्सर एनीमेशन स्टूडियोज की फिल्म ऑनवर्ड कंप्यूटर एनिमेटेड अर्बन फंतासी एनीमेशन फिल्म है. दो बौने भाई इआन लाइटफुट और बार्ले लाइटफुट ऐसे शहर में रहते हैं, जहाँ के लोग जादू जाने हैं. उन दोनों के पिता भी जादूगर थे। एक दिन दोनों भाई इस  बात का पता लगाने निकलते हैं कि क्या सचमुच जादू होता है? वह इसके लिए अपने मृत पिता को बुलाते हैं, लेकिन वह जल्दी में सिर्फ कमर तक ही आ पाते हैं। दिलचस्प कहानी है इस एनीमेशन फिल्म की।

बौने भाई टॉम हॉलैंड और क्रिस प्राट
निर्देशक डान स्कैनलॉन की इस फिल्म में कई एनीमेशन चरित्र है, जिन्हे हॉलीवुड के कई अभिनेता-अभिनेत्रियों ने अपनी आवाज़ दी है। फिल्म में, बौने भाईयों की माँ लॉरेल लाइटफुट को जूलिया लुइस-ड्रेफस ने, कोरी को ऑक्टेविया स्पेंसर और गोर को अली वोंग ने आवाज़ दी है। लेकिन, बौने भाइयों की आवाज़ों पहचानना दिलचस्प होगा। फिल्म में इआन को अभिनेता टॉम हॉलैंड और बार्ले को क्रिस प्राट ने आवाज़ दी है।

पहली बार साथ वॉइसओवर
किसी एनीमेशन फिल्म में, टॉम हॉलैंड और क्रिस प्राट पहली बार साथ वॉइसओवर कर रहे हैं। लेकिन, इन दोनों ने दो लाइव एक्शन फ़िल्में साथ की है। इन दोनों ने दो एवेंजर्स फिल्मों में साथ काम किया है। एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर और एवेंजर्स एन्डगेम में टॉम हॉलैंड ने पीटर पार्कर/ स्पाइडर-मैन और क्रिस प्राट ने स्टार लार्ड की भूमिकाए की थी।  इन दोनों ही फिल्मों के भारतीय बॉक्स ऑफिस पर खूब सफलता मिली थी।

हॉलीवुड के स्पाइडर-मैन टॉम हॉलैंड
टॉम हॉलैंड ने, स्पाइडर-मैन की भूमिका पहली बार फिल्म कैप्टेन अमेरिका : सिविल वॉर में की थी। इसके बाद, वह स्पाइडर-मैन : होम कमिंग और फार फ्रॉम होम में सोलो स्पाइडर-मैन भूमिका में नज़र आये। हालाँकि, डिजास्टर फिल्म द इम्पॉसिबल से टॉम हॉलैंड की पहचान बन गई थी। लेकिन, स्पाइडर-मैन की भूमिका ने उन्हें पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया।

जुरैसिक वर्ल्ड से पहचाने गए क्रिस प्राट
क्रिस प्राट ने एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर में पीटर क्विल/स्टार लार्ड की भूमिका पहली बार गार्डियनस ऑफ़ गैलेक्सी (२०१४) में की थी। वैसे क्रिस प्राट को हिंदी फिल्म दर्शक साइंस फिक्शन एडवेंचर फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड (२०१५) को जुरैसिक वर्ल्ड की देख भाल करने वाले ओवेन ग्रेडी की भूमिका से भी पहचानते हैं।

Saturday, 3 December 2016

अन्सिएंट फ्यूचर टाइटल से बनेगा जुरैसिक वर्ल्ड

जुरैसिक पार्क सीरीज में चौथी फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड पिछले साल रिलीज़ हुई थी। जुरैसिक वर्ल्ड १५० मिलियन डॉलर के बजट से बनी फिल्म थी। लेकिन फिल्म न वर्ल्डवाइड लागत से कई गुना ज़्यादा यानि १.६७० बिलियन डॉलर का बिज़नस किया था।  इस प्रकार से जुरैसिक पार्क फ्रैंचाइज़ी, जो १४ साल पहले अतीत के पन्नों में समेत दी गई थी, पुनर्जीवित हो गई।  जुरैसिक पार्क सीरीज की चौथी फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड ट्राइलॉजी की पहली फिल्म थी।  फिल्म का निर्देशन कॉलिन ट्रेवोरॉ ने किया था।  जुरैसिक वर्ल्ड की सीक्वल फिल्म को वर्किंग टाइटल अन्सिएंट फ्यूचर के साथ फिल्माया जायेगा।  इस फिल्म का निर्देशन जुआन एंटोनियो बयोना करेंगे। यूनिवर्सल स्टूडियोज की इस फिल्म को जुरैसिक पार्क ५ टाइटल से भी जाना जायेगा। अन्सिएंट फ्यूचर की कास्ट अभी तय नहीं है। जुरैसिक वर्ल्ड के क्रिस प्राट और ब्रायस डलास होवार्ड को पहले ही साइन कर लिया गया था।  लेकिन, सूत्र बताते हैं कि बीड़ी वोंग डॉक्टर हेनरी वु के किरदार में वापसी करेंगे । डायरेक्टर बयोना की इस साल  रिलीज़ फिल्म द मॉन्स्टर कॉल्स को इस साल के अवार्ड्स सीजन की पसंदीदा फिल्म बताया जा रहा है। 

रोमांटिक भी है यह विज्ञानं फंतासी पैसेंजर्स

अतंरिक्ष यान स्टारशिप एवलॉन अपनी १२० साल लंबी यात्रा पर सूदूर ग्रह होमस्टेड द्वितीय की ओर निकल पड़ा है।  इस अंतरिक्ष यान में ५ हजार २५९ यात्री हैं।  तभी इसके दो विश्राम कक्षों में गड़बड़ी पैदा हो जाती है।  इसके परिणामस्वरूप दो हाइबरनेशन पॉड्स समय से पहले सक्रिय हो जाते हैं।  इससे इनके सोये दो लोग जाग्रत अवस्था में अंतरिक्ष में फंस जाते हैं।  जबकि अभी शिप की यात्रा ९० साल बाकी है।  इस यान के जागे लोगों में न्यू यॉर्क सिटीहु की पत्रकार ऑरोरा डन (जेनिफर लॉरेंस) भी है, जो अंतरिक्ष की सैर की शौक़ीन हैं।  जिम प्रेस्टन (क्रिस प्राट) डेनवर का एक मैकेनिकल इंजीनियर है। जो पृथ्वी छोड़ कर अंतरिक्ष में ही रहना चाहता है।  इन दोनों को अनुभव होता है कि यान के स्लीप चैम्बर की खराबी इकलौती घटना नहीं।  इस घटना के बाद अंतरिक्ष यान को परेशानियों का सामना करते रहना है। अब ऑरोरा और जिम इस गड़बड़ी की तह तक जाने को प्रयास करते हैं।  इसमे कोई शक़ नहीं कि फिल्म के यह दो मुख्य चरित्र कठिनाइयों पर विजय पा लेंगे।  लेकिन दिलचस्प होगा इन दोनों के बीच प्रेम को पनपते  हुए देखना।   जेनिफर लॉरेंस और क्रिस प्राट के साथ माइकल शीन, लॉरेंस फिशबर्न, एंडी गारश और ऑरोरा पेर्रीनिओ की मुख्य भूमिका वाली फिल्म पैसेंजर्स इस साल क्रिसमस वीकेंड पर २१ दिसम्बर को रिलीज़ होगी।