अतंरिक्ष यान स्टारशिप एवलॉन अपनी १२० साल लंबी यात्रा पर सूदूर ग्रह होमस्टेड द्वितीय की ओर निकल पड़ा है। इस अंतरिक्ष यान में ५ हजार २५९ यात्री हैं। तभी इसके दो विश्राम कक्षों में गड़बड़ी पैदा हो जाती है। इसके परिणामस्वरूप दो हाइबरनेशन पॉड्स समय से पहले सक्रिय हो जाते हैं। इससे इनके सोये दो लोग जाग्रत अवस्था में अंतरिक्ष में फंस जाते हैं। जबकि अभी शिप की यात्रा ९० साल बाकी है। इस यान के जागे लोगों में न्यू यॉर्क सिटीहु की पत्रकार ऑरोरा डन (जेनिफर लॉरेंस) भी है, जो अंतरिक्ष की सैर की शौक़ीन हैं। जिम प्रेस्टन (क्रिस प्राट) डेनवर का एक मैकेनिकल इंजीनियर है। जो पृथ्वी छोड़ कर अंतरिक्ष में ही रहना चाहता है। इन दोनों को अनुभव होता है कि यान के स्लीप चैम्बर की खराबी इकलौती घटना नहीं। इस घटना के बाद अंतरिक्ष यान को परेशानियों का सामना करते रहना है। अब ऑरोरा और जिम इस गड़बड़ी की तह तक जाने को प्रयास करते हैं। इसमे कोई शक़ नहीं कि फिल्म के यह दो मुख्य चरित्र कठिनाइयों पर विजय पा लेंगे। लेकिन दिलचस्प होगा इन दोनों के बीच प्रेम को पनपते हुए देखना। जेनिफर लॉरेंस और क्रिस प्राट के साथ माइकल शीन, लॉरेंस फिशबर्न, एंडी गारश और ऑरोरा पेर्रीनिओ की मुख्य भूमिका वाली फिल्म पैसेंजर्स इस साल क्रिसमस वीकेंड पर २१ दिसम्बर को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 3 December 2016
रोमांटिक भी है यह विज्ञानं फंतासी पैसेंजर्स
Labels:
Chris Pratt,
Hollywood,
Jeniffer Lawrence
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment