Saturday, 3 December 2016

अलीबाबा के साथ स्टीवन स्पीएलबर्ग

चीन की इ-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अलीबाबा की फिल्म निर्माण कंपनी अलीबाबा पिक्चर्स का स्टीवन स्पीलबर्ग की कंपनी एम्बलिन पार्टनर्स के साथ समझौता हो गया है।  यह दोनों कंपनियां मिल कर फिल्म बनाया करेंगी।  इनकी फिल्में केवल चीनी बाजार के लिए नहीं होंगी, बल्कि विश्व बाजार को ध्यान में रख कर  भी बनाई जाएंगी।  अलीबाबा पिक्चर्स को विकल्प रहेगा कि वह एम्बलिन पार्टनर्स के साथ वैश्विक भागीदारी करे।  अलीबाबा से पहले स्टीवन स्पीलबर्ग की कंपनी का भारत की रिलायंस एंटरटेनमेंट, पार्टिसिपेंट मीडिया और एंटरटेनमेंट वन के साथ गठजोड़ पहले से ही बना हुआ है।  चीन में विदेशी फ़िल्में सरकारी वितरण संस्था चाइना फिल्म ग्रुप या हुआक्सीअ डिस्ट्रीब्यूशन द्वारा रेवेन्यू शेयरिंग के आधार पर रिलीज़ की जाती हैं।  अब वितरण और मर्चेंडाइजिंग में भागिदार होने के कारण अम्बलिंग पार्टनर्स के टाइटल आसानी से आगे किये जा सकते हैं।  इसके अलावा अम्बलिन की फिल्मों को डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन टिकेटिंग सिनेमा सर्विस और इ-कॉमर्स में अलीबाबा का सपोर्ट मिल सकेगा।

No comments: