निर्देशक गार्थ डेविस के लिए यह बड़ी बात है कि उनकी पहली फिल्म लायन ऑस्कर के द्वार पर खडी है। टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल २०१६ में पहली बार दिखाया गया। सभी ने इसकी सराहना की। फिल्म फेस्टिवल के पीपल्स चॉइस अवार्ड में फर्स्ट रनर अप भी रही। ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और ब्रिटश सहयोग से बनी यह फिल्म ऑस्कर की कई श्रेणियों में दावेदारी कर सकने वाली फिल्म बताई जा रही है। सारू ब्रियरली के सच्ची घटना पर उपन्यास अ लॉन्ग वे होम पर आधारित इस फिल्म में हॉलीवुड से देव पटेल, निकोल किडमैन, सनी पवार और रूनी मारा हैं तो हिंदुस्तानी कलाकारों में प्रियंका बोस, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, तनिष्ठा चटर्जी और दीप्ति नवल ख़ास भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म ५ साल के लडके की ज़िन्दगी पर वास्तविक कहानी है। एक दुर्घटना में वह लड़का कलकत्ता की गलियों में अपने घर का रास्ता भूल जाता है। उसे अपनाता है एक ऑस्ट्रेलियाई जोड़ा। अब वह कलकत्ता से दूर ऑस्ट्रेलिया में तस्मानिया में हैं। लेकिन, सारू अपनी भूमि कलकत्ता को भूल नहीं सका है। वह गूगल अर्थ के सहारे अपना घर ढूंढता है। इस फिल्म का एक गीत नेवर गिव अप सिया ने गाया है। अमेरिका में लिमिटेड थिएटर में रिलीज़ हो चुकी लायन हिंदुस्तान में पिक्चर वर्ल्ड द्वारा २४ फरवरी को रिलीज़ की जाएगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 17 December 2016
हिंदुस्तानी सितारों वाला 'लायन' ऑस्कर के द्वार

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment