हॉलीवुड फिल्म दर्शकों को २०१४ की स्पेस फंतासी फिल्म गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी के अगले साल रिलीज़ होने जा रहे सीक्वल गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २ का बेसब्री से इंतज़ार हैं। इस फिल्म के लेखक निर्देशक जेम्स गन है। गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २ से तीन हफ्ता पहले लेखक जेम्स गन की हॉरर थ्रिलर फिल्म द बेल्को एक्सपेरिमेंट रिलीज़ हो जाएगी। अमेरिका सहित विश्व के दूसरे देशों में १७ मार्च को रिलीज़ होने जा रही द बेल्को एक्सपेरिमेंट कहानी है बेल्को कारपोरेशन के कर्मचारियों की, जो बोगोटा इस्थित अपने ऑफिस में फंस गए हैं। उन्हें अपने में से तीन को मार डालना है, अन्यथा छह कर्मचारी मर जायेंगे। द बेल्को एक्सपेरिमेंट का निर्देशन ग्रेग मैक्लीन कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई निर्देशक ग्रेग को हॉरर फिल्मों के निर्देशन में महारत हासिल है। वह अब तक वुल्फ क्रीक और इसकी सीक्वल फिल्म, रोग और द डार्कनेस जैसी हॉरर फिल्मों का निर्देशन किया है। ख़ास बात यह है कि इस फिल्म के एक प्रोड्यूसर पीटर सैफ्रन को द कॉन्ज्यूरिंग और एनाबेली जैसी हॉरर फिल्मों के निर्माण का तजुर्बा है। द बेल्को एक्सपेरिमेंट में जॉन गलेघर जूनियर, टोनी गोल्डविन, ऎड्रिया एरिजोना, जॉन सी मैक्गिनले, जॉश ब्रेनर और मेलोनी डियाज़ के अलावा जेम्स गन की फिल्मों के जाने पहचाने चेहरे माइकल रूकर और गन के भाई सीन गन महत्वपूर्ण किरदार कर रहे होंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 7 December 2016
जेम्स गन का बेल्को एक्सपेरिमेंट
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment