रोमांटिक ड्रामा और रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों से लेकर एक्शन- फंतासी फिल्मों की नायिका ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री मार्गोट रॉबी अब परदे पर एक ओलिंपियन टोन्या मैसेन हार्डिंग का किरदार करेंगी। टोन्या अमेरिका की फिगर स्केटर थी। उन्होंने दो बार यू एस फिगर स्केटिंग चैंपियनशिप जीती थी। वर्ल्ड चैंपियनशिप में वह दूसरे स्थान पर रहीं। इस चैंपियनशिप में ट्रिपल एक्सेल जम्प पूरी करने वाली वह दूसरी महिला और पहली अमेरिकन थी। उनका करियर १९९४ में उस समय ख़त्म हो गया, जब यू एस फिगर स्केटिंग एसोसिएशन ने साथी स्केटर नैंसी केरिगन पर हमला कर घायल करने का आरोप सही पाए जाने पर ताउम्र बैन लगा दिया था। मार्गोट रॉबी फिल्म आई, टोन्या में इसी किरदार को कर रही हैं। टोन्या के पति जेफ गिलूली को इस हमले में साझीदार होने के कारण दो साल की सज़ा हुई थी। गिलूली का किरदार अभिनेता सेबेस्टियन स्टेन कर रहे हैं। आई, टोन्या का निर्देशन क्रेग गिलेस्पी करेंगे। फिल्म की पटकथा स्टीवन रोजर्स ने लिखी है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 17 December 2016
आई, टोन्या में फिगर स्केटिंग करेंगी मार्गोट रॉबी
Labels:
Hollywood,
Margot Robbie
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment