लैम्बर्ट दंपति का बेटा बुरी आत्मा के चंगुल में फंस जाता है। अपने बेटे को उस आत्मा से छुड़ाने के जतन में लैम्बर्ट दंपति को रीढ़ कंपा देने वाली भयावनी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। इसमे उनकी मदद करते हैं प्रेत विशेषज्ञ एलिस, स्पेक्स और टकर। यह ०१ अप्रैल २०११ को रिलीज़ निर्देशक जेम्स वान की फिल्म इनसिडियस कीकहानी थी । केवल डेढ़ मिलियन डॉलर की लागत से पैट्रिक विल्सन, रोज बायर्न, लीन
शे और टय सिम्पकिन्स अभिनीत इस फिल्म ने दुनिया को दहलाते हुए ९७ मिलियन डॉलर से ज़्यादा का बिज़नस किया। दो साल बाद इस फिल्म का सीक्वल इनसिडियस २ रिलीज़ हुआ। इस सीक्वल फिल्म का निर्देशन भी जेम्स वान ने किया था। मुख्य भूमिका में यही कलाकार थे। अब इस सीक्वल फिल्म में उन्हें प्रेतात्मा से छुटकारा पाने की जद्दोजहद करनी है। इनसिडियस २ के निर्माण में ५ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे। लेकिन फिल्म ने १६१.९ मिलियन डॉलर का बिज़नस किया। इनसिडियस
सीरीज की फिल्मों को चैप्टर कहा गया यानि इनसिडियस चैप्टर २ और इनसिडियस चैप्टर ३। इनसिडियस चैप्टर ३ इस सीरीज की फिल्मों की सीक्वल फिल्म नहीं बल्कि प्रीकुएल फिल्म थी। यूनिवर्सल पिक्चर्स का इरादा इनसिडियस सीरीज की फिल्मों के दो प्रीकुएल बनाने का था। पहला प्रीकुएल यानि इनसिडियस चैप्टर ३ का निर्देशन जेम्स वान नहीं, बल्कि लेह व्हनेल कर रहे थे। व्हनेल ने सॉ सीरीज और इनसिडियस सीरीज की सभी फिल्मों का लेखन किया है । इनसिडियस चैप्टर ३ उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी। १० मिलियन डॉलर में बने चैप्टर ३ ने बॉक्स ऑफिस पर ११३ मिलियन डॉलर जुटाए। चूंकि यह फिल्म पहली फिल्म की प्रीकुएल फिल्म थी, इसलिए फिल्म की कहानी में कुछ साल पहले के किरदार जुड़ गए। ब्रेनर दंपति का किरदार डर्मोट मरलोनी और स्टेफनी सकॉट कर रहे थे। यहाँ प्रेत विशेषज्ञ ऐलिस और स्पेक्स मौजूद थे। दूसरी प्रीकुएल फिल्म इनसिडियस चैप्टर ४ में भी ब्रेनर दंपति हैं और उनकी मदद ऐलिस और
स्पेक्स कर रहे हैं। २० अक्टूबर २०१७ को रिलीज़ होने जा रही चैप्टर ४ का निर्देशन एडम रोबिटेल ने किया है। एडम फिल्म एक्टर हैं। उन्होंने द टेकिंग ऑफ़ डेबोरा लोगान का निर्देशन किया था। इस फिल्म में प्रेत विशेषज्ञ एलिस की किशोरावस्था का भेद खुलेगा। फिल्म में ऑब्रे का नया किरदार जुड़ा है। जिसे टेस्सा फेरर कर रही हैं। इस फिल्म के फर्स्ट लुक में लिन शे और टेस्सा फेरर एक रहस्यमयी जगह द फरदर नो में नज़र आ रहे हैं। फिलहाल कहानी का खुलासा होना बाकी है। यहाँ दिलचस्प तथ्य यह है कि इनसिडियस चैप्टर ४ को अक्टूबर में कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ेगा। २० अक्टूबर को निर्देशक डीन डेवलिन की एक्शन फिल्म जॉस्टर्म, फॉक्स की ड्रामा फिल्म द माउंटेन बिटवीन अस और फॅमिली कॉमेडी फिल्म वॉर विथ ग्रैंडपा रिलीज़ हो रही हैं। यह फिल्म १३ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही एक्शन फिल्म द कम्यूटर, हॉरर फ्राइडे द थर्टीन्थ और थ्रिलर द स्नोमैन तथा २० अक्टूबर को रिलीज़ हो रही २०१७ क्लोवरफील्ड मूवी और सॉ फ्रैंचाइज़ी की अनटाइटल फिल्म के बीच सैंडविच बनने जा रही है। इनसिडियस सीरीज की पहली तीन फ़िल्में अभी तक ३५७.७ मिलियन डॉलर का बिज़नस कर चुकी हैं, जबकि इनके निर्माण में १६.५ मिलियन डॉलर ही खर्च हुए थे । यह तो भविष्य बताएगा कि इनसिडियस चैप्टर ४ इसमे कितने मिलियन डॉलर का इज़ाफ़ा कर पायेगी !
शे और टय सिम्पकिन्स अभिनीत इस फिल्म ने दुनिया को दहलाते हुए ९७ मिलियन डॉलर से ज़्यादा का बिज़नस किया। दो साल बाद इस फिल्म का सीक्वल इनसिडियस २ रिलीज़ हुआ। इस सीक्वल फिल्म का निर्देशन भी जेम्स वान ने किया था। मुख्य भूमिका में यही कलाकार थे। अब इस सीक्वल फिल्म में उन्हें प्रेतात्मा से छुटकारा पाने की जद्दोजहद करनी है। इनसिडियस २ के निर्माण में ५ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे। लेकिन फिल्म ने १६१.९ मिलियन डॉलर का बिज़नस किया। इनसिडियस
सीरीज की फिल्मों को चैप्टर कहा गया यानि इनसिडियस चैप्टर २ और इनसिडियस चैप्टर ३। इनसिडियस चैप्टर ३ इस सीरीज की फिल्मों की सीक्वल फिल्म नहीं बल्कि प्रीकुएल फिल्म थी। यूनिवर्सल पिक्चर्स का इरादा इनसिडियस सीरीज की फिल्मों के दो प्रीकुएल बनाने का था। पहला प्रीकुएल यानि इनसिडियस चैप्टर ३ का निर्देशन जेम्स वान नहीं, बल्कि लेह व्हनेल कर रहे थे। व्हनेल ने सॉ सीरीज और इनसिडियस सीरीज की सभी फिल्मों का लेखन किया है । इनसिडियस चैप्टर ३ उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी। १० मिलियन डॉलर में बने चैप्टर ३ ने बॉक्स ऑफिस पर ११३ मिलियन डॉलर जुटाए। चूंकि यह फिल्म पहली फिल्म की प्रीकुएल फिल्म थी, इसलिए फिल्म की कहानी में कुछ साल पहले के किरदार जुड़ गए। ब्रेनर दंपति का किरदार डर्मोट मरलोनी और स्टेफनी सकॉट कर रहे थे। यहाँ प्रेत विशेषज्ञ ऐलिस और स्पेक्स मौजूद थे। दूसरी प्रीकुएल फिल्म इनसिडियस चैप्टर ४ में भी ब्रेनर दंपति हैं और उनकी मदद ऐलिस और
स्पेक्स कर रहे हैं। २० अक्टूबर २०१७ को रिलीज़ होने जा रही चैप्टर ४ का निर्देशन एडम रोबिटेल ने किया है। एडम फिल्म एक्टर हैं। उन्होंने द टेकिंग ऑफ़ डेबोरा लोगान का निर्देशन किया था। इस फिल्म में प्रेत विशेषज्ञ एलिस की किशोरावस्था का भेद खुलेगा। फिल्म में ऑब्रे का नया किरदार जुड़ा है। जिसे टेस्सा फेरर कर रही हैं। इस फिल्म के फर्स्ट लुक में लिन शे और टेस्सा फेरर एक रहस्यमयी जगह द फरदर नो में नज़र आ रहे हैं। फिलहाल कहानी का खुलासा होना बाकी है। यहाँ दिलचस्प तथ्य यह है कि इनसिडियस चैप्टर ४ को अक्टूबर में कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ेगा। २० अक्टूबर को निर्देशक डीन डेवलिन की एक्शन फिल्म जॉस्टर्म, फॉक्स की ड्रामा फिल्म द माउंटेन बिटवीन अस और फॅमिली कॉमेडी फिल्म वॉर विथ ग्रैंडपा रिलीज़ हो रही हैं। यह फिल्म १३ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही एक्शन फिल्म द कम्यूटर, हॉरर फ्राइडे द थर्टीन्थ और थ्रिलर द स्नोमैन तथा २० अक्टूबर को रिलीज़ हो रही २०१७ क्लोवरफील्ड मूवी और सॉ फ्रैंचाइज़ी की अनटाइटल फिल्म के बीच सैंडविच बनने जा रही है। इनसिडियस सीरीज की पहली तीन फ़िल्में अभी तक ३५७.७ मिलियन डॉलर का बिज़नस कर चुकी हैं, जबकि इनके निर्माण में १६.५ मिलियन डॉलर ही खर्च हुए थे । यह तो भविष्य बताएगा कि इनसिडियस चैप्टर ४ इसमे कितने मिलियन डॉलर का इज़ाफ़ा कर पायेगी !
No comments:
Post a Comment