Sunday, 25 December 2016

अवेंजर्स की इनफिनिटी वॉर में नहीं शामिल होगा स्पाइडर-मैन

इतना तो तय हो गया है कि २३ जनवरी २०१७ से अवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर की शूटिंग अटलांटा, जॉर्जिया में पाइनवुड स्टूडियोज में शुरू हो जाएगी।  इस फिल्म में सभी अवेंजर्स इनफिनिटी वॉर में हिस्सा लेंगे।  क्रिस हेम्सवर्थ (थॉर), जॉश ब्रॉलिन (थानॉस), क्रिस प्राट (स्टार लार्ड/पीटर क्विल), सेबेस्टियन स्टेन (बकी), स्कारलेट जोहांसन (नताशा रोमानोफ़/ब्लैक विडो), बेनेडिक्ट कम्बरबैच (डॉक्टर स्टीफेन  स्ट्रेंज), ब्री लार्सन (कैप्टेन मार्वल), जोए सल्दाना (गमोर), करेन गिलेन (नेबुला), जेरेमी रेनर (क्लिंट बार्टन/हॉकेय), क्रिस इवांस (स्टीव रॉजर्स/कैप्टेन अमेरिका), एलिज़ाबेथ ओल्सन (वांडा मैक्सीमॉफ़/स्कारलेट), ब्रेडले कूपर (रॉकेट रैकून), विन डीजल (ग्रूट), सैमुएल एल जैक्सन (निक फ्यूरी), पॉल रड (स्काट लैंग/अंट-मैन), बेनेडिक्ट वॉन्ग (वॉन्ग), डेव बॉटिस्टा (ड्राक्स), पॉल बेटनी (विज़न), चैडविक बोसमैन (टीचला/ब्लैक पैंथर), मार्क रुफालो (ब्रूस बैनर/द हल्क) और रॉबर्ट डाउनी जूनियर (टोनी स्टार्क/आयरन मैन) के अपने अपने अवेंजर्स किरदारों में नज़र आएंगे।  ज़ाहिर है कि हॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार और दर्शकों के पसंदीदा सुपर हीरोज एक ही परदे पर देखने को मिलेंगे।  लेकिन, मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के सुपर हीरो में से एक एवेंजर की टीम में पिछली फिल्म से शामिल हुआ स्पाइडर-मैन का किरदार नहीं होगा।  खुद टॉम हॉलैंड ने कहा है कि अभी कुछ ठोस नहीं हुआ है।  इसका मतलब यह हुआ कि मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का अवेंजर्स में शामिल हुआ नया योद्धा दर्शकों को देखने को नहीं मिलेगा। यह भी पता चला है कि इंफिनिटी वॉर और इसके ३ मई २०१९ को रिलीज़ होने  वाली सीक्वल फिल्म की शूटिंग साथ साथ पूरे साल २०१७ तक चलती रहेगी।  इसलिए मुमकिन है कि टॉम हॉलैंड के किरदार को सीक्वल में जगह मिल जाये।  वैसे टॉम हॉलैंड अगले साल ७ जुलाई को स्पाइडर-मैन होमकमिंग में स्पाइडर-मैन की मुख्य भूमिका कर  रहे होंगे।  

No comments: