Thursday 22 December 2016

जापान में क्रिश्चियनिटी का 'साइलेंस'

सत्रहवीं शताब्दी के जापान में, जब वहां क्रिस्चियन धर्म पर रोक लग गई थी, दो कैथोलिक पादरी अपने गुरु की तलाश और कैथोलिक धर्म के प्रचार के लिए जाते हैं।  उन्हें वहां किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, इसका चित्रण मार्टिन स्कोर्सेस की इस फिल्म में किया गया है।  यह फिल्म शुसाकु एंडो के १९६६ में प्रकाशित उपन्यास पर आधारित है।  इस फिल्म में एंड्रू गारफील्ड ने फादर सेबस्तियाओ रोड्रिगुएज और लिएम नीसॉन ने फादर क्रिस्तोवो फरैरा का किरदार किया है।  स्कोर्सेस ने फिल्म की पटकथा जे कॉक्स के साथ लिखी है।  फिल्म में एडम ड्राइवर ने फादर फ्रांसिस्को गर्र्पे की भूमिका की है।   इस फिल्म का प्रीमियर २९ नवम्बर को वैटिकन सिटी में हो चूका है।  इस फिल्म की तमाम शूटिंग ताइपेई, ताइवान और अमेरिका में हुई है।  साइलेंस क्रिसमस वीकेंड पर २३ दिसम्बर को अमेरिका में रिलीज़ होगी।  बाकी जगहों पर ६ जनवरी २०१७ को रिलीज़ होगी।

No comments: