सत्रहवीं शताब्दी के जापान में, जब वहां क्रिस्चियन धर्म पर रोक लग गई थी, दो कैथोलिक पादरी अपने गुरु की तलाश और कैथोलिक धर्म के प्रचार के लिए जाते हैं। उन्हें वहां किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, इसका चित्रण मार्टिन स्कोर्सेस की इस फिल्म में किया गया है। यह फिल्म शुसाकु एंडो के १९६६ में प्रकाशित उपन्यास पर आधारित है। इस फिल्म में एंड्रू गारफील्ड ने फादर सेबस्तियाओ रोड्रिगुएज और लिएम नीसॉन ने फादर क्रिस्तोवो फरैरा का किरदार किया है। स्कोर्सेस ने फिल्म की पटकथा जे कॉक्स के साथ लिखी है। फिल्म में एडम ड्राइवर ने फादर फ्रांसिस्को गर्र्पे की भूमिका की है। इस फिल्म का प्रीमियर २९ नवम्बर को वैटिकन सिटी में हो चूका है। इस फिल्म की तमाम शूटिंग ताइपेई, ताइवान और अमेरिका में हुई है। साइलेंस क्रिसमस वीकेंड पर २३ दिसम्बर को अमेरिका में रिलीज़ होगी। बाकी जगहों पर ६ जनवरी २०१७ को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday 22 December 2016
जापान में क्रिश्चियनिटी का 'साइलेंस'
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment