लाल इश्क (राम लीला से) और आयत (बाजीराव
मस्तानी से) के बाद फिर एक बार संजय लीला भंसाली पद्मावती में एक विशेष गाने के
लिए अरिजीत सिंह के साथ आये है। अरिजीत सिंह ने
पद्मावती मुख्य आकर्षण गीतों में से एक कंपोजिशन हालही में रेकॉर्ड की है। सूत्रों
का कहना है अरिजीत कोलकता में दुर्गापूजा के लिए गए हुए थे , फिल्ममेकर्स से अरिजीत के अच्छे सम्बन्ध है इसके
चलते फिल्म निर्माता चाहते थे की अरिजीत एक स्पेशल सॉन्ग फिल्म में हो इसलिए फिल्म
के निर्माता ने अरिजीत का कोलकता से आने का इन्तेजार किया। यह पहली बार है की
जब संजय लीला भंसाली एक एंटी हीरो फिल्म बना रहे है। यह फिल्म हिंदुस्तान के सबसे बड़े ऐसे सुल्तान
की कहानी है जो की तेज और महत्वाकांक्षी
तुर्क, अलाउद्दीन खिलजी की
है तथा पौराणिक मेवाड़ की रानी पद्मावती,
उसकी सुंदरता, बुद्धि और साहस की कहानी है जब इनदोनो के टकराव की कहानी
है। फिल्म पद्मावती में
अभिनेता शाहीद कपूर ,राजा रतन सिंह बने
जो की दीपिका यानी रानी पद्मावती के पति की भूमिका में है , यह पहली बार होगा की शाहीद कपूर एक शुर योद्धा एक राजा के
रूप में नजर आएंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday 12 December 2016
संजय लीला भंसाली और अरिजीत सिंह तीसरी बार आये साथ
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment