Saturday, 3 December 2016

अन्सिएंट फ्यूचर टाइटल से बनेगा जुरैसिक वर्ल्ड

जुरैसिक पार्क सीरीज में चौथी फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड पिछले साल रिलीज़ हुई थी। जुरैसिक वर्ल्ड १५० मिलियन डॉलर के बजट से बनी फिल्म थी। लेकिन फिल्म न वर्ल्डवाइड लागत से कई गुना ज़्यादा यानि १.६७० बिलियन डॉलर का बिज़नस किया था।  इस प्रकार से जुरैसिक पार्क फ्रैंचाइज़ी, जो १४ साल पहले अतीत के पन्नों में समेत दी गई थी, पुनर्जीवित हो गई।  जुरैसिक पार्क सीरीज की चौथी फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड ट्राइलॉजी की पहली फिल्म थी।  फिल्म का निर्देशन कॉलिन ट्रेवोरॉ ने किया था।  जुरैसिक वर्ल्ड की सीक्वल फिल्म को वर्किंग टाइटल अन्सिएंट फ्यूचर के साथ फिल्माया जायेगा।  इस फिल्म का निर्देशन जुआन एंटोनियो बयोना करेंगे। यूनिवर्सल स्टूडियोज की इस फिल्म को जुरैसिक पार्क ५ टाइटल से भी जाना जायेगा। अन्सिएंट फ्यूचर की कास्ट अभी तय नहीं है। जुरैसिक वर्ल्ड के क्रिस प्राट और ब्रायस डलास होवार्ड को पहले ही साइन कर लिया गया था।  लेकिन, सूत्र बताते हैं कि बीड़ी वोंग डॉक्टर हेनरी वु के किरदार में वापसी करेंगे । डायरेक्टर बयोना की इस साल  रिलीज़ फिल्म द मॉन्स्टर कॉल्स को इस साल के अवार्ड्स सीजन की पसंदीदा फिल्म बताया जा रहा है। 

No comments: