हॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर माइक मिल्स को एकाधिक संबंधों में उलझे जटिल स्त्री-पुरुष चरित्रों को रूपहले परदे पर उकेरने में महारत हासिल है। अपनी पहली फीचर फिल्म में थम्बसकर में माइक ने एक अंगूठा चूसने के आदी जस्टिन कॉब, एक टीवी एक्टर के प्रति आसक्त उसकी माँ और इस बात को जानने वाले पिता और हिप्पी चरित्र के ज़रिये दिलचस्प कॉमेडी ड्रामा रचा था। इस फिल्म के बाद माइक ने ओलिवर के माध्यम से उसके विधुर मगर समलैंगिक पिता, उसके सामाजिक संबंधों और पिता की मौत के बाद ओलिवर का पिता के नक़्शे कदम पर चलने की कोशिश, लेकिन फिर के खूबसूरत फिल्म अभिनेत्री के मिलने पर उसके साथ रोमांस की शुरुआत करने की कहानी बिगिनर्स को सेलुलाइड पर उतारा। इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली। २००५ में थम्बसकर और २०१० में बिगिनर्स के बाद माइक मिल्स ट्वेंटीथ सेंचुरी की औरतों पर फिल्म ट्वेंटीथ सेंचुरी वीमेन लेकर आ रहे हैं। सत्तर के उत्तरार्ध के दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया की तीन औरतें अपने प्रेम और स्वतंत्रता को पाने की कोशिश में हैं। मिल्स की यह फिल्म उन स्त्रियों के बारे में हैं, जिन्होंने माइक, उनकी माँ, बहन की देखभाल की, स्कूल की उस लड़की के बारे में है जिसे माइक प्रेम करते थे। इस फिल्म में हॉलीवुड की तीन पीढ़ियों की अभिनेत्रियां एन्नेटे बेनिंग, ऐले फैनिंग और ग्रेटा गेरविग फिल्म के मुख्य किरदार कर रही हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 14 December 2016
जटिल संबंधों की ट्वेंटिएथ सेंचुरी वीमेन
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment