चीनी फिल्म उद्योग हॉलीवुड की हिट फिल्मों के सस्ते और घटिया नकल फ़िल्में बनाने में माहिर है। ऑस्ट्रेलिया की पृष्ठभूमि पर महामारी से ख़त्म देश की कहानी पर १९७९ में रिलीज़ हिट फिल्म मैड मैक्स मेल गिब्सन को हॉलीवुड में नामचीन बना दिया था। इस फिल्म के तीन सीक्वल मैड मैक्स : द रोड वारियर (१९८१), बियॉन्ड थंडरडोम (१९८५) और फ्यूरी रोड (२०१५) रिलीज़ हो चुके हैं। २०१५ की फिल्म के नायक मेल गिब्सन नहीं, बल्कि टॉम हार्डी थे। अलबत्ता, १५० मिलियन डॉलर से बनी निर्देशक जॉर्ज मिलर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ३७८.४ मिलियन डॉलर का धुआंधार बिज़नस किया था। चीन ने इस फ्रैंचाइज़ी पर फिल्म मैड शेलिया का निर्माण किया है। इस फिल्म का ट्रेलर फिल्म के मैड मैक्स की नक़ल होने की ताईद करता है। न्यू फिल्म मीडिया की इस फिल्म की तमाम शूटिंग मंगोलिया के अंदरूनी हिस्सों में हुई है। इस समय मैड शेलिया सीरीज में दो फ़िल्में वर्जिन रोड और वेंजीनस रोड बनाई जा रही हैं। ऑस्ट्रेलिया की देशी भाषा में शेइला का मतलब औरत होता है। चीनी शेलिया इसी से प्रेरित है। ज़ाहिर है कि मैड शेलिया में मेल गिब्सन और टॉम हार्डी का मैक्स रॉकटान्सकी का किरदार के महिला कर रही हैं। द मैड शेलिया की शूटिंग पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुई थी। लू लेइ इसके डायरेक्टर हैं, जो न्यू फिल्म मीडिया के सीईओ भी हैं। यह फिल्म आठ महीनों में पूरी हो गई। यहाँ उल्लेखनीय है कि मैड मैक्स सीरीज की फ़िल्में अपने हिंसक एक्शन चीन में रिलीज़ नहीं हो सकी थी। लेकिन, इन्टरनेट के माध्यम से इसे चीनी दर्शकों ने देखा है। इसलिए, मैड मैक्स और मैड शेलिया का सम्बन्ध उन्हें अच्छी तरह से मालूम है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday 7 December 2016
मैड मैक्स सीरीज की नॉक-ऑफ फिल्म मैड शेलिया
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment