जुरैसिक पार्क सीरीज में चौथी फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड पिछले साल रिलीज़ हुई थी। जुरैसिक वर्ल्ड १५० मिलियन डॉलर के बजट से बनी फिल्म थी। लेकिन फिल्म न वर्ल्डवाइड लागत से कई गुना ज़्यादा यानि १.६७० बिलियन डॉलर का बिज़नस किया था। इस प्रकार से जुरैसिक पार्क फ्रैंचाइज़ी, जो १४ साल पहले अतीत के पन्नों में समेत दी गई थी, पुनर्जीवित हो गई। जुरैसिक पार्क सीरीज की चौथी फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड ट्राइलॉजी की पहली फिल्म थी। फिल्म का निर्देशन कॉलिन ट्रेवोरॉ ने किया था। जुरैसिक वर्ल्ड की सीक्वल फिल्म को वर्किंग टाइटल अन्सिएंट फ्यूचर के साथ फिल्माया जायेगा। इस फिल्म का निर्देशन जुआन एंटोनियो बयोना करेंगे। यूनिवर्सल स्टूडियोज की इस फिल्म को जुरैसिक पार्क ५ टाइटल से भी जाना जायेगा। अन्सिएंट फ्यूचर की कास्ट अभी तय नहीं है। जुरैसिक वर्ल्ड के क्रिस प्राट और ब्रायस डलास होवार्ड को पहले ही साइन कर लिया गया था। लेकिन, सूत्र बताते हैं कि बीड़ी वोंग डॉक्टर हेनरी वु के किरदार में वापसी करेंगे । डायरेक्टर बयोना की इस साल रिलीज़ फिल्म द मॉन्स्टर कॉल्स को इस साल के अवार्ड्स सीजन की पसंदीदा फिल्म बताया जा रहा है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Juan Antonio Bayona. Show all posts
Showing posts with label Juan Antonio Bayona. Show all posts
Saturday 3 December 2016
अन्सिएंट फ्यूचर टाइटल से बनेगा जुरैसिक वर्ल्ड
Labels:
Chris Pratt,
Hollywood,
Juan Antonio Bayona
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)