Showing posts with label Robert Downey Jr. Show all posts
Showing posts with label Robert Downey Jr. Show all posts

Tuesday 15 September 2020

शर्लाक होम्स ३ में रॉबर्ट डाउनी जूनियर और टॉम हॉलैंड

एवेंजरस: एन्डगेम के बाद रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स को अलविदा कह दी है। अब वह स्टूडियो से बाहर, अन्य भूमिकाये कर रहे हैं। इसमे, मार्वल के स्पाइडर-मैन टॉम हॉलैंड उनके साथ हैं। हालाँकि, टॉम अभी भी मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के लिए स्पाइडर-मैन अवतार में नज़र आयेंगे। लेकिन, वह अपने मेंटर का साथ भी नहीं छोड़ना चाहते। 

टॉम के मेंटर रॉबर्ट 

रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने आयरन मैन फिल्मों और एवेंजरस तथा कैप्टेन अमेरिका में टोनी स्टार्क उर्फ़ आयरन मैन की भूमिका की थी। टॉम हॉलैंड ने, रॉबर्ट के साथ कैप्टेन अमेरिका सिविल वॉर से लेकर एवेंजरस एन्डगेम तक काम किया था। इन दोनों की केमिस्ट्री खूब जमती है। टॉम, रॉबर्ट डाउनी जूनियर को अपना गुरु मानते हैं ।

तीसरी शर्लाक होम्स  

खबर है कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर, नौ साल बाद फिर शर्लाक होम्स से जुड़ने जा रहे हैं। रॉबर्ट ने, २००९ में प्रदर्शित फिल्म शर्लाक होम्स में डिटेक्टिव की भूमिका की थी। अब इसकी तीसरी सीक्वल फिल्म बनने जा रही है। इसी फिल्म में टॉम हॉलैंड बहुत महत्वपूर्ण भूमिका करेंगे।

डूलिटिल में फीकी जोड़ी 

शर्लाक होम्स ३ में जूड लॉ अपनी शर्लाक होम्स की मददगार और दोस्त जॉन वाटसन की भूमिका कर रही हैं। जूड ने सीक्वल फिल्म शर्लाक होम्स अ गेम ऑफ़ शैडोज भी की थी। इसमे कोई शक नहीं कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर और जूड लॉ की जोडी दोनों शर्लाक होम्स फिल्मों में खूब जमी थी। लेकिन, दर्शकों की निगाहें रॉबर्ट डाउनी जूनियर और टॉम हॉलैंड की केमिस्ट्री पर ही होगी। क्योंकि डूलिटिल में यह जोड़ी कुछ ख़ास नहीं जमी थी। 


Wednesday 8 January 2020

तीन भारतीय भाषों में Robert Downey Jr. की Dolittle


सुपर हीरो फिल्म एवेंजरस एन्डगेम में, आयरन मैन का अंत हो जाता है। लेकिन, आयरन मैन की भूमिका से, हॉलीवुड फिल्म अभिनेता रॉबर्ट डाऊनी जूनियर का भारतीय दर्शकों के बीच ज़बरदस्त क्रेज बन चुका है। उनके आयरन मैन के चरित्र वाली, हॉलीवुड की तमाम सुपरहीरो फ़िल्में हिट हुई है।जिन फिल्मों में रॉबर्ट ने आयरन मैन के अलावा भूमिकाये की थी, ऎसी तमाम फ़िल्में द जज, शेफ, शर्लाक होम्स और इसकी सीक्वल फिल्म, ट्रॉपिक थंडर, आदि भारतीय दर्शकों द्वारा देखी और पसंद की गई है।

तीन भारतीय भाषाओं में डूलिटिल 
रॉबर्ट डाउनी जूनियर की इसी लोकप्रियता का परिणाम है कि अवेंजर्स एन्डगेम की रिलीज़ के १० महीने के अंदर उनकी रिलीज़ हो रही फंतासी एडवेंचर फिल्म डूलिटिल को अंग्रेज़ी के अलावा तीन भारतीय भाषाओँ हिंदी, तमिल और तेलुगु में डब कर रिलीज़ किया जा रहा है।

अब डॉक्टर डूलिटिल 
स्टीफेन गैहन निर्देशित और लिखी गई फिल्म डूलिटिल, लेखक ह्यु लॉफ्टिंग द्वारा सृजित चरित्र डॉक्टर डूलिटिल पर आधारित है। यह फिल्म मूल रूप से द वोएजेस ऑफ़ डॉक्टर डूलिटिल पर आधारित है। इस फिल्म में, आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर शीर्षक भूमिका कर रहे हैं।

डूलिटिल की कहानी 
पत्नी की मृत्यु के बाद, जॉन डूलिटिल अपने साथ पशुओं के साथ डूलिटिल हवेली में क़ैद हो कर रह जाता है। लेकिन, उसे क्वीन विक्टोरिया की बीमारी की खबर पाकर, उनके इलाज़ के लिए दवा ढूंढने के लिए, एक काल्पनिक द्वीप में अपने जानवरों के साथ जाना पड़ता है।

अंटोनिओ बँडेरास और माइकल शीन भी 
डूलिटिल में रॉबर्ट डाउनी जूनियर के किरदार के अलावा अंटोनिओ बँडेरास और माइकल शीन जैसे वरिष्ठ अभिनेता भी डाकुओं के सरदार रसौलिम और डूलिटिल के दुश्मन मैड फ्लाई की भूमिका में नज़र आएंगे। एमा थॉम्पसन, रामी मलेक, जॉन सेना, कुमैल नांजिआनी, ओक्टाविआ स्पेंसर, टॉम हॉलैंड, क्रैग रॉबिंसन, राल्फ फिएंन्स, सेलेना फोमेज़ और मरियन कोटिलार्ड, डॉक्टर डूलिटिल के साथी पशुओं को आवाज़े दे रहे हैं।


भारत में यह फिल्म सामान्य २डी के अलावा ३डी, आईमैक्स, ४डीएक्स और एमएक्स ४डी में १७ जनवरी को प्रदर्शित हो रही है।