पूरी दुनिया के दर्शकों के लिए सुपर हीरो फिल्मों के प्रोफेसर एक्स और लेक्स लूथर के किरदार जाने पहचाने हैं। अगले साल रिलीज़ होने जा रही फिल्मों में यह किरदार गंजे अवतार में नज़र आएंगे। २५ मार्च २०१६ को रिलीज़ होने जा रही दो सुपर हीरो के टकराव वाली फिल्म 'बैटमैन वर्सेस सुपरमैन : डॉन ऑफ़ जस्टिस में जेसी आइजनबर्ग सुपर विलेन लेक्स लूथर के किरदार में नज़र आएंगे। इस किरदार में जेसी का सर बिलकुल सफाचट होगा। हालाँकि, अब तक इस फिल्म के लिए जेसी के जितने फोटोज रिलीज़ हुए हैं, उनमे जेसी लाल भूरे झबरे बालों में दिखाई दिए थे। हो सकता है कि फिल्म में जेसी के दोनों रूप देखने को मिले। इसी प्रकार से 'एक्स-मेन : अपोकलीप्स' का प्रोफेसर एक्स का किरदार भी गंजा नज़र आएगा। एक्स- मेन सीरीज की २००२ में रिलीज़ पहली फिल्म 'एक्स-मेन' में पैट्रिक स्टीवर्ट ने बूढ़े प्रोफेसर एक्स का किरदार किया था। उस समय वह प्रोफेसर एक्स के गंजे अवतार में थे। एक्स- मेन सीरीज की प्रीक्वेल फिल्मों में प्रोफेसर एक्स का किरदार अभिनेता जेम्स मैकवॉय ने किया था । इन फिल्मों में वह हमेशा बालों के साथ दिखाए गए थे। लेकिन, खुद जेम्स ने रहस्य खोला है कि वह 'अपोकलीप्स' में प्रोफेसर एक्स के गंजे अवतार में होंगे। इस फिल्म में अपोकलीप्स का ताकतवर किरदार अभिनेता ऑस्कर इसाक कर रहे हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 5 December 2015
गंजे अवतार में प्रोफर्सोर एक्स और लेक्स लूथर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment