निर्देशक सुमन गांगुली की फिल्म 'ब्लू माउंटेन्स' इंसान की जीवन यात्रा और संवेगों की तुलना नीले पहाड़ से करती है, जो बदलते मौसम के साथ रंग बदलता है। फिल्म की कहानी रणवीर शोरी के चरित्र ओम के इर्दगिर्द घूमती है। टैलेंट हंट में ओम का चुनाव हो जाता है। वह गायक बनने की प्रक्रिया में है। उधर उसकी पूर्व गायिका माँ अपने अधूरे सपने अपने बेटे पर लादती चली जाती है। इस फिल्म माँ निर्माण राजेश जैन और सरजू कुमार आचार्य ने किया है। इस फिल्म को हैदराबाद में हुए १९वे चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल में 'ब्लू माउंटेन्स' को गोल्डन एलीफैंट अवार्ड मिला है। इस फिल्म में रणवीर शोरी, ग्रेसी सिंह, राजपाल यादव, यथार्थ रत्नम, सिमरन शर्मा, महेश ठाकुर और ऋषभ शर्मा ने अभिनय किया है। पिछले दिनों, इस फिल्म का प्रेस शो और स्टार मीट आयोजित की गई। जिसमे फिल्म के सितारों के अलावा परीक्षित साहनी भी पहुंचे। 'ब्लू माउंटेन्स' अगले साल रिलीज़ की जाएगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 12 December 2015
बदलते इंसानी जीवन की यात्रा : ब्लू माउंटेन्स
Labels:
आज जी,
ब्लू माउंटेन्स
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment