फिल्म डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने एक बार फिर मेहरुन्निसा राग छेड़ दिया है। सुधीर मिश्रा ने १९९६ में दो दोस्तों और उनकी जीवन में आई एक औरत की कहानी लिखी थी। दोनों दोस्त साठ के आसपास के थे। वह ४५ साल की औरत उनकी ज़िन्दगी में हलचल मचा देती है। यह 'मेहरुन्निसा' की कहानी का पहला अधूरा ड्राफ्ट था। सुधीर मिश्रा दूसरी फिल्मों में व्यस्त हो गए। २०११ में सुधीर को मेहरुन्निसा की याद आई। उनके पूर्व सहायक निखिल आडवाणी फिल्म के निर्माता बने। फिल्म को बड़े पैमाने पर बनना था। फिल्म को छह महीनों में शुरू होना था। लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया। इसी के बाद सुधीर मिश्रा की फिल्म को दो मेहरुन्निसाएं मिली। पहले खबर आई कि अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की मेहरुन्निसा कटरीना कैफ बनेंगी। अभी यह खबर हवा में उछली ही थी कि मेहरुन्निसा के लिए विद्या बालन के नाम का ऐलान कर दिया गया। विद्या इस फिल्म को 'घनचक्कर' के बाद २०१२ के आखिर में शुरू करने वाली थी। मेहरुन्निसा में एक बार फिर फेरबदल हुआ। २०१३ में फिल्म निर्माता के बतौर अमिताभ बच्चन का नाम आ गया। सुधीर मिश्रा ने एक बार फिर अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर के साथ चित्रांगदा सिंह को मेहरुन्निसा बना कर फिल्म 'मेहरुन्निसा' का निर्देशन करने का ऐलान किया । यह फिल्म अप्रैल से लखनऊ में शूट होनी थी। सुधीर मिश्रा ने अपने डायरेक्टर और कैमरामैन के साथ लखनऊ की रेकी भी की थी। फिर फिल्म के अगस्त- सितम्बर में शूट करने की खबरें आई। लेकिन, इसके बाद सब ठन्डे बस्ते में चला गया। इस दौरान यह खबरें छपी कि निर्देशक सुधीर मिश्रा और अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के बीच सब ठीक नहीं है। लखनऊ में खड़ा 'मेहरुन्निसा' का सेट अपनी मेहरुन्निसा की बाट जोहता रह गया। पिछले साल नवंबर में सुधीर मिश्रा ने 'मेहरुन्निसा' का कोई भविष्य नहीं होने का ज़िक्र कर फिल्म के डब्बा बंद हो जाने का संकेत दिया था। वैसे भी उस दौरान वह अपनी आधुनिक राजनीतिक थ्रिलर फिल्म 'और देवदास' के निर्माण में व्यस्त थे। लेकिन, अब खबर है कि सुधीर मिश्रा 'मेहरुन्निसा' को शुरू करेंगे। फिल्म में चित्रांगदा सिंह नहीं होंगी। ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन भी नहीं होंगे। अभिनेत्री कंगना रनौत मेहरुन्निसा का किरदार करेंगी। अच्छे दोस्त और बाद में जानी दुश्मन का किरदार इरफ़ान खान और अनिल कपूर करेंगे। कंगना रनौत सुधीर मिश्रा की फिल्म में मेहरुन्निसा का सशक्त किरदार करने के लिए बेताब हैं। लेकिन, अभी उन्हें विशाल भरद्वाज की फिल्म 'रंगून' और हंसल मेहता की फिल्म 'सिमरन' पूरी करनी है। इन दोनों फिल्मो के बाद ही 'मेहरुन्निसा' की शूटिगं शुरू हो पाएगी। क्या सिल्वर स्क्रीन पर उतरेगी 'मेहरुन्निसा' !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 1 December 2015
एक बार फिर 'मेहरुन्निसा'
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment