द हंगर गेम्स सीरीज
की फिल्मों की नायिका कैट्निस एवरडीन और एक्स-मेन सीरीज की फिल्मों की मिस्टिक अभिनेत्री
जेनिफ़र लॉरेंस को अच्छे अभिनय के लिए भी पहचाना जाता है। उन्हें रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'सिल्वर लाइनिंग प्लेबुक' के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड और कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘अमेरिकन
हसल’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर पुरस्कार मिला है। वह गंभीर भूमिकाएं भी
आसानी से कर ले जाती है। ऎसी प्रतिभशाली अभिनेत्री अब कैमरा के पीछे अपनी प्रतिभा
दिखाना चाहती है। वह एक फिल्म ‘प्रोजेक्ट डेलिरियम’ का निर्देशन करने की तैयारी में हैं। यह फिल्म साठ के दशक के बोद्धिक युद्ध पर लिखे गए एक लेख पर आधारित है। यह लेख
२०१२ में ‘द न्यू यॉर्कर में प्रकाशित हुआ था। यह लेख उन रसायनों पर था, जो दुश्मन
देश के फौजियों के दिमाग को अक्षम बना देते थे। कहती हैं जेनिफ़र लॉरेंस, “मैं १६ साल की उम्र
से ही फिल्म डायरेक्ट करना चाहती थी और हमेशा इसके लिए कोशिश करती रहती थी। वैसे
मैं कुछ समय पहले डायरेक्शन की कमान सम्हालती तो उतनी तैयार नहीं थी। लेकिन, अब मैं पूरी
तरह से तैयार हूँ।” जेनिफ़र लॉरेंस इस फिल्म की शूटिंग कब शुरू करेंगी ! फिल्म की
स्टार कास्ट क्या होगी ! फिलहाल तो यह बाद की बात है। अभी तो जेनिफ़र को अपने हाथ
की फिल्मों को पूरा करना है। वह जनवरी में डेविड ओ रसेल की फिल्म ‘जॉय’ में नज़र
आयेंगी। उन्हें १९ मई २०१६ को रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘एक्स-मेन: एपोकैलीप्स’ के बचे
खुचे काम को भी पूरा करना है। तब उनकी फिल्म निर्देशक यात्रा शुरू होगी। शायद
अगले साल ही किसी समय।
अल्पना कांडपाल
No comments:
Post a Comment