इस साल २१ अक्टूबर को १९८५ की क्लासिक फिल्म 'बैक टू द फ्यूचर' के तीस साल सेलब्रेट किये गए। इस मौके पर इस फिल्म की डीवीडी और ब्लू-रे की लॉन्चिंग हुई। फिल्म की पूरी कास्ट एक जगह इकठ्ठा हुई। एक रात को इस फिल्म पुनर्प्रदर्शन किया गया। लेकिन, इस मौके का पूरा फायदा उठाया एडल्ट फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर वुड राकेट ने। उन्होंने बैक टू द फ्यूचर की ट्रिपल एक्स पैरोडी 'फप टू द फ्यूचर' का ऐलान किया । पिछले हफ्ते इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया। इस ट्रेलर में नग्नता तो नहीं दिखाई गई है, लेकिन सेक्सुअल सीन्स और संवादों की भरमार हैं। इनके ज़रिये 'बैक टू द फ्यूचर' के चरित्रों को भिन्न नज़रिये से दिखाया गया है। इस कहानी में मार्टी (अप्रैल ओनील) औरत बन जाता है। वैज्ञानिक कॉक ब्राउन ने डीलोरीन को मॉडिफाई कर सेक्स टाइम मशीन की ईज़ाद कर ली है। मूल फिल्म में लीबियाई आक्रमण होता है। इस फिल्म में लेस्बियन अटैक होता है। मार्टी को १९५५ में भेज दिया जाता है। फिल्म में कुछ दूसरे भी बैक टू द फ्यूचर हैं। इस फिल्म का निर्देशन ली रॉय मयर्स ने किया है। फिल्म की स्क्रिप्ट लोके वैन केम्प के साथ खुद ली ने लिखी है। फिल्म में अप्रैल ओनील के अलावा माइकल वेगास क्रिस स्लाटर और कस्सोंड्रा रैनी मुख्य भूमिका में हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 19 December 2015
बैक टू द फ्यूचर की पोर्न पैरोडी
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment