अबुंडाटिया एंटरटेनमेंट, एरोस इंटरनेशनल और अलुम्ब्रा एंटरटेनमेंट की को-प्रोडक्शन फिल्म में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान एक शेफ यानि रसोइये का किरदार कर रहे हैं। यह फिल्म २०१४ की हॉलीवुड की एडवेंचर कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'शेफ' का रीमेक है। इस फिल्म में शेफ का किरदार करने वाले जॉन फवरेअउ ही फिल्म के निर्माता, लेखक और निर्देशक थे। फवरेअउ बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। जथुरा अ स्पेस एडवेंचर, आयरन मैन और आयरन मैन २ के निर्देशक जॉन ही थे। शेफ में उन्होंने एक बड़े रेस्टोरेंट के शेफ कैस्पेर का किरदार किया था। वह अपने काम से समझौता नहीं करता है। इसलिए उसे उस प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट की नौकरी छोड़नी पड़ती है। तब वह अपने दोस्त और बेटे के साथ फ़ूड ट्रक खोलता है और निकल पड़ता है लोगों को अपने भोजन का स्वाद चखाने। इस फिल्म में जॉन का सपोर्ट रोबर्ट डाउनी जूनियर, सोफ़िया वेरगारा, जॉन लेगुइज़मो, स्कारलेट जोहानसन और डस्टिन हॉफमैन जैसे बड़े सितारे कर रहे थे। 'शेफ' को सराहना भी मिली थी और बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी। सैफ अली खान के लिए जॉन फवरेअउ का कैस्पेर का किरदार किसी चुनौती से कम नहीं होगा। हालाँकि, सैफ को अपना किरदार निभाने के लिए किन्ही दूसरे लेखकों और निर्देशक का साथ मिलेगा। अब देखने वाली बात होगी कि वह अपने शेफ को जॉन फवरेअउ के शेफ के कितने नज़दीक ले जा पाते हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 27 December 2015
जॉन फवरेअउ के शेफ चुनौती होगा सैफ के लिए
Labels:
Hollywood

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment