Wednesday 30 December 2015

लाइव करैक्टर के साथ हु फ्रेम्ड रॉजर रैबिट

रॉबर्ट ज़ेमिकस निर्देशित फिल्म 'हु फ्रेम्ड रॉजर रैबिट' २२ जून १९८८ को  रिलीज़ हुई थी।  यह अमेरिकन फैंटसी कॉमेडी फिल्म इस मायने में ख़ास थी कि फिल्म में पहली बार मनुष्य चरित्रों के साथ एनीमेशन करैक्टर्स का उपयोग किया गया था।  इस फिल्म की पटकथा जेफ्री प्राइस और पीटर एस सीमैन ने गैरी के वुल्फ के १९८१ को प्रकाशित उपन्यास 'हु सेंसर्ड रॉजर रैबिट' को आधारित कर लिखा था। यह फिल्म १९४७ के काल्पनिक हॉलीवुड के एनिमेटेड डिस्ट्रिक्ट 'टूनटाउन' की कहानी थी, जहाँ कार्टून करैक्टर मनुष्यों से नियमित बाते किया करते थे। एडी एक प्राइवेट डिटेक्टिव था, जो अपने भाई के साथ टूनटाउन में रहता था।  एड़ी टून चरित्रों के साथ मिल कर जासूसी के काम करता था।  लेकिन, एक टून करैक्टर द्वारा उसके भाई की हत्या के बाद वह शराब में डूब जाता है।  १०४ मिनट लम्बी यह फिल्म ५८ मिलियन डॉलर से बनी थी। यह अपने समय की सबसे महंगी फिल्म थी तथा इसके कास्ट क्रेडिट भी  सबसे लम्बी थी। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड ३२९.८ मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया था।  इस फिल्म में बॉब हॉकिन्स, क्रिस्टोफर लॉयड, जोअन्ना कसीडी और एलन टिल्वेन ने इंसानी किरदार किये थे।  जबकि, चार्ल्स फ्लैशर ने रॉजर रैबिट, कैथलीन टर्नर ने जेसिका रैबिट, लोउ हिरश  ने बेबी हरमन और डेविड लैंडर ने स्मार्ट एस के एनिमेटेड किरदारों को आवाज़े दी थी।  इस फिल्म की ख़ास बात यह थी कि निर्माता स्टूडियो डिज्नी की इस फिल्म में वार्नर ब्रदर्स के टून करैक्टर बग्स बनी और डफ़्फ़ी डक भी डिज्नी के टून करैक्टर मिक्की माउस और डोनाल्ड डक के साथ लिए गए थे।  वार्नर ब्रदर्स को डिज्नी द्वारा उनके कार्टून चरित्रों का फिल्म में उपयोग करने पर ऐतराज़ नहीं था।  लेकिन, उन्होंने शर्त लगा दी थी कि उनके करैक्टर डिज्नी के टून चरित्रों के बराबर ही दिखाए जायेंगे।  यही कारण था कि जहां जहाँ भी मिकी माउस और डोनाल्ड डक दिखाए गए थे, वहां वहां बग्स बनी और डफी डक भी साथ थे।  यह इकलौती फिल्म थी, जिसमे डिज्नी और वार्नर के कार्टून चरित्र साथ थे।










No comments: