Tuesday 1 December 2015

ब्रैड पिट का साईंफाई प्लान 'इल्युमिनाए'

हॉलीवुड में, इधर युवा रोमांस की पृष्ठभूमि पर विज्ञान फंतासी फिल्मों का चलन शुरू हुआ है।  'गूसबम्प्स' ऐसी नवीनतम फिल्म सफल थी।  इसे देखते हुए ही अभिनेता और फिल्म निर्माता ब्रैड पिट भी युवा रोमांस वाली विज्ञान फंतासी फिल्म बनाने जा रहे हैं।  यह फिल्म अमी कॉफ़मैन और जे क्रिस्टोफ के बेस्ट सेलिंग उपन्यास 'इल्युमिनाए' पर फिल्म बनाने के लिए स्क्रिप्ट लिखने का जिम्मा ऑस्ट्रेलिया के दो लेखकों को सौंपा है।  कहानी प्रेमी युवा कडी ग्रांट और उसके पुरुष मित्र एज्रा की है।  दोनों के सम्बन्ध लगभग टूटने को हैं।  तभी एक सुबह उन्हें पता चलता है कि एक प्लेनेट पर कब्ज़े को लेकर दो मेगाकारपोरेशन के बीच जंग छिड़ गई है।  आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट और खतरनाक वायरस से दुनिया को खतरा है।  ऐसे में इन दोनों पर यूनिवर्स को बचाने की जिम्मेदारी आ पड़ी है।  यह फिल्म २५७५ की दुनिया पर होगी।  ब्रैड पिट की कंपनी ने किक एस सीरीज की फिल्म के अलावा ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म '१२ इयर्स अ स्लेव', 'वर्ल्ड वॉर जेड', 'मनीबॉल', 'सेल्मा', आदि फिल्मों का  निर्माण किया है।  इस बैनर की 'वर्ल्ड वॉर जेड २' के अलावा वॉर मशीन, मूनलाइट, आदि फ़िल्में अगले साल रिलीज़ होने वाली हैं। 'इल्युमिनाए' के लिए सितारों का चयन शीघ्र किया जायेगा।  ब्रैड पिट ११ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही अपनी पत्नी एंजेलिना जोली पिट के साथ उन्ही के  निर्देशन में बनी फिल्म 'बइ द सी' में नज़र आएंगे।  इसी दिन ब्रैड पिट की ख़ास भूमिका वाली फाइनेंसियल ड्रामा फिल्म 'द बिग शार्ट' भी  रिलीज़ होगी।
द बिग शोर्ट में ब्रैड पिट 

No comments: