भोजपुरी फिल्मो के एक्शन
किंग यश मिश्रा अब डॉन बन गए हैं। मगर यश के इस डॉन को इश्क़ का रोग लग गया है। इसीलिए यह डॉन कहता फिर रहा है- हमका इसक हुआ है यारो । आप ठीक समझे यश मिश्रा अभी जिस फिल्म
की शूटिंग कर रहे हैं उसका नाम हमका इसक हुआ है यारों है तथा इसमे वह एक डॉन की भूमिका में हैं, जिसे फिल्म की
हीरोइन अंजना सिंह से प्यार हो जाता है । अपने प्यार को पाने की चाहत में
वो खुद को बदल देते हैं । आजकल हमका इसक हुआ है यारो की शूटिंग उड़ीसा में चल रही
है। फिल्म में यश और अंजना की रोमांटिक जोड़ी के अलावा भोजपुरी फिल्म जगत
के कई मंझे हुए कलाकार मौजूद हैं। पिछले साल ही दिलदार साँवरिया से
भोजपुरी फिल्म जगत में कदम रखने वाले यश की यह आठवी फिल्म है। हाल ही में
उन्होंने एक साथ दो फिल्मो सपेरा और हीरो गमछावाला की शूटिंग पूरी की है।
हमका इसक हुआ है यारो के बाद वह निर्देशक रवि कश्यप की फिल्म लागी तोहसे
लगन की शूटिंग करेंगे । अपनी फिल्म हमका इसक हुआ यारों के बारे में यश कहते हैं, "हमका इसक हुआ है यारो के सारे
तकनीशियन दक्षिण भारत और बंगला फिल्म जगत से हैं। यह सभी अपने अपने क्षेत्र के माहिर हैं, जिसका फायदा मेरी फिल्म को अवश्य मिलेगा ।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 29 October 2014
यश मिश्रा बने डॉन
Labels:
भोजपुरी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment